Free antivirus software for mobile or computer, गवर्मेंट सर्टिफाइड एंटीवायरस बिलकुल फ्री, आपके कंप्यूटर और मोबाइल के लिए फ्री antivirus software सरकार दे रही है
Free antivirus software
क्या आपको पता है गवर्मेंट आपकी सायबर सुरक्षा के लिए फ्री में एंटीवायरस देती है जो आपके कंप्यूटर और मोबाइल की सुरक्षा के लिए होते हैं ये सभी एंटीवायरस govt सर्टिफाइड होते हैं और आपके कंप्यूटर और मोबाइल को वायरस, मोल्वेयर, और थ्रेट्स से बचाते हैं, इन सभी antivirus software का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं पूरी जानकारी बिन्दुवार बताई गई है
एंटीवायरस क्या होता है
एंटीवायरस एक सोफ्टवेयर होता है हैसे हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में सोफ्टवेयर होते हैं एंटीवायरस भी ठीक उसी प्रकार काम करता है, वर्तमान समय कंप्यूटर और मोबाइल का है बिना किसी संदेह के यह कहा जा सकता है की हमारे जीवन में कंप्यूटर और मोबाइल के आने से हमारे काम आसान हो गए हैं पर एक सच ये भी है की ये सभी माध्यम कभी कभी हमारी परेशानी के कारण भी बन जाती हैं
जैसा की मैंने कंप्यूटर और मोबाइल के निरंतर बढ़ते उपयोग और इनकी उपयोगिता के बारे में बताया पर जब हम इनका उपयोग कर रहे होते हैं तो बहुत से लोगों की नज़र आपके और आपके इन उपकरणों पर भी होती है जो किसी भी तरह से आपके उपकरणों में घुसना चाहते हैं किन्तु जब तक हमारा मोबाइल ये कंप्यूटर हमारी शुरक्षा में है किसी का उन तक पहुंचना मुमकिन नहीं है इस बात के लिए हम आस्वस्थ रहते हैं लेकिन इन्हीं मोबाइल और कंप्यूटर में जब हम इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो ये हमारी शुरक्षा दायरे से बहार चले जाते हैं
क्योंकि जब हम इन्टरनेट का उपयोग हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में करते हैं तो कुछ लोग इन्टरनेट को माध्यम बनाकर आपके उपकरणों तक पहुँच सकते हैं और हम यदि सामान्य यूजर हैं तो हमें पता ही नहीं चल पाता की हमारे उपकरणों में कोई चोर जिसे कम्यूटर की भाषा में हेकर कहा जाता है वे कब और कैसे हमारे उपकरणों के अंदर आ जाते हैं और हमारी जरुरी और गोपनीय जानकारी चुरा सकते हैं
इन्ही समस्याओं को देखते हुए बड़ी बड़ी कम्पनियों ने antivirus software बनाया है जो हमारे उपकरणों की शुरक्षा करते हैं, हमारे कंप्यूटर और मोबाइल को हेकर और इन्टरनेट के माध्यम से होने वाली अन्य समस्याओं से बचाते हैं
यदि हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में निरंतर इन्टरनेट का उपयोग करते हैं जिसमें हमारा गोपनीय डेटा, हमारी पर्सनल जानकारी, बैंकों से सम्बंधित जानकारी या ऑफिस आदि से सम्बंधित गोपनीय जानकारी है तो हमारे लिए जरुरी हो जाता है की हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल में एन्तिविरुस का इस्तेमाल करें
ये भी पढ़ें:- best ai tools for daily life in hindi 2023
Antivirus Software कहाँ मिलते हैं
अब सवाल ये आता है की ये antivirus software मिलते कहाँ हैं और कैसे हम इनका उपयोग कर सकते हैं
तो आपको बता दूँ की जैसे बाड़ी बड़ी कम्पनिया मोबाइल के aap और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर बनाती हैं उसी तरह कई कम्पनिया antivirus software बनाती हैं लेकिन सामान्य सी बात है कोई भी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को फ्री नहीं देगी इसी प्रकार antivirus software बनाने वाली ये कम्पनियां भी antivirus software को बेचती हैं जो ऑनलाइन या बाजार में कंप्यूटर की दुकानों में आपको आसानी से मिल जाएंगे
देश और विदेश की अनेकों कम्पनियों के antivirus software आपको मार्केट में मिल जाएँगे जो आप आसानी से खरीद सकते हैं
Antivirus Software काम कैसे करता है
ये बहुत बड़ा सवाल है की एंटीवायरस काम कैसे करता है क्योंकि ये उसी तरह की बात हुई की हम किसी व्यक्ति को अपने घर की शुरक्षा के लिए रखते हैं तो यह उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है अन्यथा वाही व्यक्ति आपके लिए मुसीबत बन सकता है
चूँकि एंटीवायरस एक सोफ्टवेयर होता है जैसे अलग अलग सॉफ्टवेयर अलग अलग कम के लिए बनाए जाते हैं जैसे फोटो एडिटिंग के लिए फोटोशॉप, ऑफिस वर्क के लिए excel या word ऐसे ही अलग अलग काम के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है हम उसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टाल करते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं लिकिन इन सॉफ्टवेयर का हमारी शुरक्षा से कोई लेना देना नहीं होता इनको इस तरह डिजाइन किया जाता है की जिस काम के लिए ये बने हैं उसी काम को ये करते हैं
उसी प्रकार एंटीवायरस भी काम करता है लिकिन इसका काम आपके कंप्यूटर या मोबाइल की शुरक्षा करना है चूँकि वायरस कंही भी हो सकता है तो सबसे पहले ये हमसे हमारे उपकरणों को पूरी तरह चेक करने की अनुमति मांगता है जिसमें हमारे उपकारों का पूरा डेटा होता है ये सिस्टम के पूरे डेटा को चेक करता है और यदि कोई वायरस या मोल्वेयर अदि होता है तो उसे स्केन करके ढूँढ़ लेता है और हमारे सिस्टम से डिलीट कर देता है
ये भी पढ़ें:- IPL 2023 में छाया है ये नया खिलाड़ी
कौन सी कम्पनी का Antivirus Software अच्छा होता है
अनेकों कम्पनिया antivirus software बनाती हैं लेकिन जिस तरह बाजार में अच्छा और बुरा या असली और नकली सामान मिलता है उसी तरह टेक्नोलोजी से जुड़े इस बाजार में भी असली और नकली या अच्छा या बुरा होता है कहने का तात्पर्य है की बहुत सी कम्पनियों के antivirus software हैं जो मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं
और लोग इनपे भरोषा करते हैं क्योंकि जब हम antivirus software का प्रयोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में करते हैं तो हमें इन antivirus software को अपने कंप्यूटर या मोबाइल का पूरा एक्सेस देना पड़ता है इसी आधार पर ये antivirus software बनाने वाली कम्पनिया हमारे उपकरणों को शुरक्षित रख पाती हैं तो हमारे लिए जरुरी हो जाता है की हम ऐसी कम्पनी के antivirus software का इस्तेमाल करें जिसकी मार्केट में अच्छी शाख हो जिससे हमारी निजी जानकारी कभी भी बाहर ना जा सके
बाज़ार में बहुत सी antivirus software बनाने वाली कम्पनिया हैं जो सायबर सेक्योरिटी पर कम करती हैं और भरोसेमंद प्रोडक्ट बनाती हैं जिनका उपयोग सरकारी स्तर पर भी किया जाता है जिम्हें हम प्राथमिकता दे सकते हैं इन्ही में से कुछ के नाम मैं आपको बताता हूँ जिनका चाहें तो आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के लिए उपयोग कर सकते हैं
वैसे तो इस लेख में गवर्मेंट द्वारा प्रदत्त फ्री antivirus software की जानकारी देने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप सामन्य रूप से कर सकते हैं इसके अलावा आपको बिजनेस या अन्य कार्यों के लिए antivirus software का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी ओर से निम्न सुझाव हैं इन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं
- (Norton) नॉर्टन कम्पनी के इस antivirus software से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं ये आपको 3 साल की वैधता के साथ मिलता है इसकी गुणवत्ता की बात करें तो मार्केट में इस एंटीवायरस की काफी डिमांड है और इसकी यूजर रेटिंग 9.9 है , यदि आप इसे खरीदना कहते हैं तो लिंक में क्लिक करके डायरेक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं
- (Kaspersky) केसपरस्काई कम्पनी के इस antivirus software से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं ये आपको 1 साल की वैधता के साथ मिलता है इसकी गुणवत्ता की बात करें तो मार्केट में इस एंटीवायरस की काफी डिमांड है और इसकी यूजर रेटिंग 9.8 है , यदि आप इसे खरीदना कहते हैं तो लिंक में क्लिक करके डायरेक्ट ऑनलाइन खरीद सकते हैं
- (Avast) अवस्त कम्पनी का antivirus software जो की इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एंटीवायरस है आप चाहें तो नार्मल यूज़ के लिए इसका फ्री वर्सन भी यूज़ कर सकते हैं और यदि आप ऑफिस आदि या इन्टरनेट का ज्यादा यूज़ करते हैं तो इसका प्रीमियम वर्जन भी ले सकते हैं
ये भी पढ़ें:- Chat GPT क्या है हिंदी में click here
गवर्मेंट सर्टिफाइड फ्री Antivirus Software
अब हम बात करते हैं अपने मुख्य विषय की जिसमें सरकार आपके लिए फ्री antivirus software प्रदान करती है को कहाँ मिलेंगे, कैसे मिलेंगे ऐसे सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं
जैसे-जैसे इन्टरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है किसी भी देश की सरकारों के लिए एक चुनौती है की लोगों का सायबर प्रोटक्शन कैसे किया जाए इसी परिपेक्ष्य में भारत सरकार ने “सायबर स्वच्छता केंद्र” नाम से एक पोर्टल लाँचकिया है जिसमें आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल के लिए सर्टिफाइड antivirus software मिल जाते हैं आप इन्हें आसानी से अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करके इनका इस्तेमाल कर सकते हैं
फ्री एंटीवायरस डाउनलोड करने के लिए आप बिन्दुबार बताए गए स्टेप फ़ॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको csk.gov.in इस वेब साईट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधे वेबसाइट में जा सकते हैं
- यहाँ आने के बाद थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आएँ यहाँ आपको Security Tools का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको क्लिक करना है
- Security Tools में क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ आपको सबसे पहले कंप्यूटर के लिए Free Bot Removal Tools मिलेंगे
1. eScan Antivirus कम्पनी का बूट रिमूवल टूल मिलेगा जिसको आप लिंक में क्लिक करके सीधे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं
2. दूसरा नंबर पर आपको K7 Security कम्पनी का बूट रिमूवल टूल मिलेगा इसको भी आप लिंक में क्लिक करके सीधे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं
3. तीसरा टूल है Quick Heal कम्पनी का ये भी आप डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके बाद नीचे आपको मोबाइल के लिए फ्री बूट रिमूवल tools मिलेगा जिसे आप सीधा एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके बाद नीचे आपको मोबाइल के लिए Free Mobile Security Application (Antivirus Software) मिलेगा जो आपके एंड्राइड मोबाइल सेक्योरिटी के लिए हैं जो C-DAC का टूल है (C-DAC एक सरकारी संस्था है जिसमें कम्यूटर सेक्योरिटी से सम्बंधित अनुसन्धान किए जाते हैं ये हैदराबाद में स्थित है) इस टूल को भी आप अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं
- लिंक से डाउनलोड करने के अलावा आप सभी के सामने दिए गए QR कोड को स्केन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं
- इसके बाद नीचे आपको और भी अन्य सिक्योरिटी से सम्बंधित tools मिलेंगे जैसे:-USB Pratirodh, AppSamvid, ये tools आप अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं
- इसके बाद सबसे नीचे आपको Browser JSGuard मिलेगा जो आपके वेब ब्राउजर को प्रोटेक्ट करता है पहला टूल Firefox Web Browser के लिए है और दूसरा टूल Google Chrome Web Browser के लिए है इन्हें भी आप लिंक में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
सायबर स्वच्छता केंद्र क्या है
सायबर सुरक्षा केंद्र की स्थापना आम लोगों को तकनीकि सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है वर्तमान में जिस तरह मोबाइल और इन्टरनेट का इस्तेमाल लगों में बढ़ा है सायबर सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा इसकी स्थापना की गई है यहाँ आपको कंप्यूटर और मोबाइल के किए फ्री सेक्युरिटी tools (Antivirus Software) के साथ वर्तमान में चल रहे वायरस और मोल्वेयर के बारे में अपडेट किया जाता है इसके अलावा ऑनलाइन ठगी आदि विषयों पर सतर्क किया जाता है इस लिंक के माध्यम से आप करेंट में चल रहे वायरस, मालवेयर और अन्य थ्रेट्स के बारे में लेटेस्ट जानकारी देख सकते हैं
FAQ
Q. क्या फ्री Antivirus Software सही से काम करते हैं ? क्या इनपे भरोषा किया जा सकता है ?
Ans. हमारा मानना है की जो Antivirus Software सरकार द्वारा सुझाए गए हैं उनपे विश्वास किया जा सकता है क्योंकि सरकारी एजेंसी बेहतर चीजों को प्रोतसाहित करते हैं
Q. क्या मोबाइल के लिए Antivirus Software जरुरी है ?
Ans. जिस तरह इन्टरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है सायबर क्राइम भी बढ़ गया है इसीलिए मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए Antivirus Software जरुरी हैं, ये आपको समय समय पर अवगत कराते रहते हैं
Q. क्या Antivirus Software को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है ?
Ans. जी हाँ आप Antivirus Software ऑनलाइन खरीद सकते हैं पेज में जो best Antivirus Software के बारे में बताया गया है उनके लिंक में क्लिक करके Antivirus खरीद सकते हैं Antivirus Software आपको 2 घंटे के अंदर e-mail के माध्यम से डिलेवर कर दिए जाते हैं
Q. क्या कंप्यूटर के साधारण यूज़ के लिए भी Antivirus Software जरुरी हैं ?
Ans. यदि आप कंप्यूटर में साधारण काम करते हैं तो आप फ्री Antivirus Software का इस्तेमाल कर सकते हैं, बहुत सी कम्पनियाँ बेसिक Antivirus Software फ्री देती हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा इस पोस्ट में बताए गए फ्री Antivirus Software का यूज़ कर सकते हैं