best ai tools, best ai tools for daily life, कौन कौन से ai tools का यूज़ किया जा सकता है , ai tools क्या है, फ्री ai tools ऐसे सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वालें हैं
What is Ai Tools in Hindi
Best ai tools के बारे में जानने से पहले हम बात करते हैं की ai क्या है तो इस विषय से सम्बंधित विस्तृत जानकारी मैंने पिछले आर्टिकल में डी है जिसमें आपको ai kya hai, ai कैसे काम करता है, ai का इतिहास क्या है, ai के मूल अदाहरण इस प्रकार के सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएँगे
Best ai tools 2023
आज हम जिन ai tools के बारे में बताने जा रहे हैं ये ai tools आपके बहुत काम आने वाले हैं और अच्छी बात ये है की सभी ai tools Free है आप बिना किसी खर्चे के इनकी सेवाएँ ले सकते हैं ये सभी ai tools best ai tools की केटेगरी में आते हैं और ये सभी ai tools आपके दैनिक जीवन में काम आने वाले हैं आपका कोई ऑफिस का काम हो या पर्शनल काम इन ai tools से आपका काम बहुत आसान हो जाएगा और सबसे बड़ी बात इनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से इन सभी best ai tools का इस्तेमाल कर सकते हैं
1st. best ai tools है Adobe Podcast
Adobe Podcast एक best ai tools है जो आपके काम को बहुत ही आसान बना देता है इस टूल के माध्यम से आप अपनी रिकोर्ड की गई आवाज को बेहतर बना सकते हैं
आम तौर पर हम कोई वीडियो या ऑडियो बनाते हैं तो बैकग्राउंड नोइज आता है और इसे सही करने के लिए हमें कंप्यूटर में घंटों बैठकर ठीक करना पड़ता है और इस ai टूल में इसी समस्या का समाधान है
अब हमें मेहंगे सोफ्टवेयर की जरुरत नहीं है ना ही बेवजह समय खराब करने की इस ai टूल के माध्यम से आप अपने ओडियों फाइल को एक दम परफेक्ट बना सकते हैं और इसमें मात्र कुछ सेकेण्ड का वक्त लगता है और आपका काम हो जाता है
Adobe Podcast best ai tool kaise use kare
Adobe Podcast यूज़ करने के लिए आपको Adobe Podcast की वेबसाइट में जाना है और signup कर लेना है signup करने के लिए आपको ई मेल की आवश्यकता होगी या आप google अकाउंट के माध्यम से भी कर सकते हैं इसके बाद आपको लॉग इन करना है अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे
1. enhanced speech
यदि आपको पहले से रिकोर्ड की गई ऑडियो को ठीक करना है तो आपको पहला ऑप्शन (enhanced speech) चुनना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपनी ऑडियो फाइल जो उपलोड करेंगे ऑडियो फाइल उपलोड करते ही ये ai टूल आपके ऑडियो को enhance कर देगा (enhance प्रोसेस होने में 5-10 सेकेण्ड का वक्त लग सकता है ये आपकी ऑडियो फाइल के साइज़ और क्वालिटी पर निर्भर करता है) और आपके ऑडियो में जितनी भी नोइज होगी उसे पूरी तरह क्लीन कर देगा
इसमें आप ऑडियो का mp3 या wav फोर्मेट ही अपलोड कर सकते हैं और और आपके ऑडियो फाइल का साइज़ 500 mb या उससे कम होना चाहिए
Enhanced होने के बाद आप अपने ऑडियो को play बटन में क्लिक करके सुन सकते हैं और स्विच बटन का स्तेमाल करके ओरिजनल ऑडियो और enhanced ऑडियो दोनों को कम्पेयर भी कर सकते हैं इसके बाद download ऑप्शन में क्लिक करके फाइल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं
2. Mic check
दूसरा ऑप्शन यूज़ करने के लिए आपको लेफ्ट साइड कोर्नर में quick tools का ऑप्शन नज़र आएगा इस ऑप्शन के अन्दर आपको दो ऑप्शन नज़र आएँगे पहला ऑप्शन enhanced speech जिसके बारे में हमने पहले बात की दूसरा ऑप्शन Mic check का होगा इसमें आपको क्लिक करना है और दिए गए बिन्दुवार इंस्ट्रक्शन को फोलो करना है
- आपके सामने Check your mic for free का पेज ओपन होगा इसमें आपको start बटन मिलेगा इसमें आपको क्लिक करना है
- इसके बाद Allow permission का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने सिस्टम के mic का एक्सेस इस ai टूल को देना होगा इसके लिए आपको URL टेब में लेफ्ट साइड कोर्नर में लॉक का आइकोन आएगा इसमें आपको क्लिक करना है उसमें आपको microphone का ऑप्शन मिलेगा जिसके सामने ऑन ऑफ की बटन होगी आपको microphone की बटन को ऑन कर देना है
- अब आपके सामने mic check के सारे ऑप्शन खुल जाएँगे इसमें आप अपने mic को चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको test mic बटन में क्लिक करना है और mic में कुछ बोलना है फिर stop में क्लिक कर देना है
- अब आप अपने mic को चेक कर सकते हैं की आपका mic सही दूरी में रखा है की नहीं नॉइज़ आ रहा है के नहीं ईको कितना है सारी जानकारी आपको मिल जाएगी
तो इस तरह आप इस best ai tools का इस्तेमाल कर सकते हैं
2nd. best ai tools है Rytr.me
यदि आप लिखने के सौकीन हैं या आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको कंटेंट रायटिंग करनी पड़ती है जैसे आप youtuber हैं या ब्लोगर है या फिर किसी और काम के लिए आपको नए नए विषयों में लिखने की आवश्यकता हिती है तो इसके लिए Rytr.me यह ai tool भी best ai tools की गिनती में आता है इस best ai tools की मदद से आप किसी भी विषय में ai की मदद से कानटेंट रायटिंग कर सकते हैं
इस best ai tools में आपको बहुत सरे ऑप्शन मिलते हैं जिनकी मदद से आप बेहतर लेख प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा इस best ai tools की मदद से आप ai image भी बना सकते हैं
ये भी पढ़ें:- Best free AI Tools for Daily Life
Rytr.me best ai tools कैसे यूज़ करें
Rytr.me best ai tools का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Rytr.me इस वेबसाइट में जाना है यहाँ आने के बाद आपको signup करना है इसके लिए आप google या facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं है ई मेल के माध्यम से भी signup कर सकते हैं signup करने के बाद आप स्वत: लॉग इन हो जाएँगे अब ऊपर लेफ्ट साइड में creat का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कोनटेंट रायटिंग के लिए बहुत सरे ऑप्शन नज़र आएँगे जिनके माध्यम से आप एक अच्छा लेख तैयार कर सकते हैं लेख तैयार करने के लिए आप बिन्दुवार निर्देशों का पालन करें
- Creat के ऑप्शन में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन लेख लिखने के लिए है इसको आप स्लेक्ट रहने दें
- नीचे आपको स्लेक्ट लेंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा इसमें आप अपनी पसंद की भाषा चुन लें जिसमें आपको लेख लिखना है
- अगला ऑप्शन है स्लेक्ट टोन का इसमें भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं आप किसी भी टोन को चुन के ट्राई कर सकते हैं
- इसके बाद अगला ऑप्शन है Choose use case इसमें आपको स्लेक्ट करना है की आपको किस लिए लेख लिखना है इसमें भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे:- ब्लोगिंग के लिए या youtube डिस्क्रिप्शन के लिए ऐसे बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आप जिस कारण से लेख लिखना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुन लें उदाहरण के लिए image देख लें
- जैसे आप youtube डिस्क्रिप्शन के लिए लेख लिखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो टाइटल का ऑप्शन आएगा इसमें youtube वीडियो का टाइटल डाल दें
- इसके बाद आपको Number of variants का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आप जितने variants में लेख चाहते हैं वो चुन लें आप 1,2 या 3 कोई भी चुन सकते हैं
- इसके बाद Creativity level का ऑप्शन है इसमें आप हाई लो या अन्य कोई भी ऑप्शन चुन लें
- इसके बाद ryte for me बटन में क्लिक कर दें थोड़ी देर प्रोसेस होने के बाद आपके सामने ai द्वारा तैयार किया हुआ लेख आ जाएगा जिसे आप कहीं भी यूज़ कर सकते हैं
यदि आपको ai image बनाना है तो आपको ऊपर लेफ्ट साइड में image के ऑप्शन में जाना है और जिस तरह की image चाहिए उसके बारे में नीचे बॉक्स में लिख देना है जैसे आप लिखेंगे “टाइम मशीन कार जंगल” तो ये best ai tools आपको इन्ही शब्दों से सम्बंधित image बना कर दे देगा
3rd. best ai tools है studio.d-id.com
यदि आप किसी भी प्लेटफार्म जैसे youtube, facebook या किसी और काम के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं और आप चाहते हैं की आपको समय ना लगे और आपका वीडियो फटाफट तैयार हो जाए तो आपको ये ai टूल बहुत काम आने वाला है इस best ai tools के माध्यम से ना कोई केमरा और ना ही mic की जरुरत पड़ेगी और कुछ सेकेण्ड में आपका वीडियो तैयार हो जाएगा
इस best ai tools से वीडियो बनाने के लिए आपको studio.d-id.com इस वेबसाइट में जाना है यहाँ आपको लेफ्ट साइड में सबसे पहला ऑप्शन creat वीडियो का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको क्लिक करना है
इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको राईट साइड में सबसे ऊपर दो ऑप्शन मिलेंगे
- Script इस ऑप्शन में स्लेक्ट करके आप नीचे बॉक्स में वीडियो की स्क्रिप्ट को पेस्ट करना है स्क्रिप्ट लिखने के लिए आप ऊपर बताए गए best ai tools (rytr.me) का इस्तेमाल कर सकते हैं और उस लेख को यहाँ past कर दें
- Audio यदि आपके पास पहले से तैयार कोई ऑडियो फाइल है जीके लिए आप वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Audio के ऑप्शन में क्लिक करके ऑडियो फाइल उपलोड कर दें
इसके बाद नीचे लेंग्वेज का ऑप्शन है इसमें आप लेंग्वेज चुन लें अगला ऑप्शन voices का मिलेगा इसमें आपको महिला या पुरुष किस आवाज में वीडियो बनाना है वो स्लेक्ट करना है इसके बाद सेंटर में आपको प्रेसेंटर के लिए image दिखेंगी जिसमें महिला और पुरुष की image होंगी अब आपको महिला या पुरुष जिस प्रेसेंटर के साथ वीडियो तैयार करना है कोई एक चुन लें
अब राईट साइड कोर्नर में generate video का ऑप्शन है उसमें क्लिक कर दें यदि आपका इस वेबसाइट में अकाउंट नहीं बना है तो signup या login करने के लिए कहा जाएगा आप social साईट के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं और पुन: generate video के ऑप्शन में क्लिक कर दें वीडियो बनने की प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और कुछ देर में आपकी वीडियो तैयार हो जाएगी और video library में आ जाएगी आपको वीडियो में क्लिक करना है आपकी वीडियो ओपन हो जाएगी नीचे आपको download करने का ऑप्शन मिल जाएगा या आप इस वीडियो को social मीडिया में भी डायरेक्ट share कर सकते हैं
तो आप इस आसान प्रोसेस से इस best ai tools के माध्यम से बिना किसी मेहनत के वीडियो तैयार कर सकते हैं नेक्स्ट पोस्ट में आप top 10 ai tools in hindi भी देख सकते हैं
FAQ
Q. AI kya hai ?
Ans. AI का फुल फॉर्म आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस होता है ai kya hai इसका जवाब आपको पोस्ट के अंत में दी गई पिछली पोस्ट में मिलेगा लिंक में क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं
Q. क्या इस पोस्ट में बताए गए सभी ai tools फ्री हैं ?
Ans. कुछ tools बिलकुल फ्री हैं और कुछ tools का थोड़ा बहुत इस्तेमाल कर सकते हैं ज्यादा इस्तेमाल करने पर प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा
Q. क्या rytr.me से किसी भी तरह का लेख लिखवाया जा सकता है ?
Ans. हाँ इस ai tool की मदद से आप किसी भी तरह का लेख लिखवा सकते हैं लेकिन ai का लेख कोपी किया हुआ भी हो सकता है
Q. क्या ai से बनाई गई image में कॉपीराइट की समस्या नहीं होती ?
Ans. जी नहीं ai से बनी image फ्रेस होती हैं इनमें कोपिराइट की समस्या नहीं होती
ये भी पढ़ें:- popular ai tools