खनूरी बॉर्डर पर वरिष्ठ किसान नेताओं के साथ सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आज सुबह आमरण अनशन पर बैठे किसान जगजीत सिंह दल्लेवाल को पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया और लुधियाना डीएमसी में भर्ती करा दिया. जिसके बाद किसानों में काफी विरोध देखने को मिल रहा है. इस मौके पर किसान नेता ने कहा कि जगजीत सिंह दल्लेवाल को जबरदस्ती उठाया गया है. उन्होंने अस्पताल में ही अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है. किसान नेता ने कहा कि डल्लेवाल जी ने हमें बताया कि जो आमरण अनशन मुझे यहां शुरू करना था, मैंने वही आमरण अनशन यहां शुरू कर दिया है. वे अस्पताल में सरकारी पानी भी नहीं पियेंगे.
इसके साथ ही खनूरी बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कहा है कि पंजाब सरकार अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रही है, मुख्यमंत्री भगवंत मान को खुद बताना चाहिए कि सरकार ने खनूरी बॉर्डर पर क्या किया है. किसान नेता ने ऐलान किया है कि किसान नेता Sukhjit Singh Hardojhande अब खनूरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे |