दिल्ली मार्च स्थगित, Sarwan Singh Pandher ने 26 जनवरी तक सरकार को दी मोहलत - Trends Topic

दिल्ली मार्च स्थगित, Sarwan Singh Pandher ने 26 जनवरी तक सरकार को दी मोहलत

Sarwan Singh Pandher

शंभू बॉर्डर से किसान नेता Sarwan Singh Pandher ने कल होने वाले दिल्ली मार्च को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान कल दिल्ली की ओर पलायन नहीं करेंगे. किसान संगठनों ने पलायन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सरकार को 26 जनवरी तक का समय दे रहे हैं, उसके बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा.

इसके साथ ही Sarwan Singh Pandher ने कहा कि दलवाल के स्वास्थ्य को देखते हुए जल्द ही एक बैठक बुलाई जानी चाहिए और यह बैठक दिल्ली की बजाय चंडीगढ़ में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. साथ ही शंभू मोर्चे ने दल्लेवाल से अपना आमरण अनशन खत्म करने की भी अपील की है.

Sarwan Singh Pandher ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल से भूख हड़ताल खत्म कर भोजन ग्रहण करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दल्लेवाल जब स्वस्थ होंगे तो किसानों की मांगों की लड़ाई लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *