तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भविष्य मालिका की भविष्यवाणी तो आपने पूर्व के लेखों में जान लीं लेकिन बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर क्या कहती हैं ये भी जान लीजिए।
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी भाग 3
पूर्व के लेखों में आपने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भविष्य मालिका की भविष्यवाणी तो जान लीं पर क्या आपको पता है बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने भी तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भविष्वाणी की हैं जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की तीसरे विश्व युद्ध का खतरा पृथ्वी पर मडरा रहा है आइए जानते हैं क्या हैं बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी।
ये भी पढ़ें:- क्या भविष्य मालिका के अनुसार सच में 2024 से शुरू हो रहा है कलयुग का अंत
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता हैं जिन्होंने विश्व की बड़ी बड़ी घटनाओं को लेकर भविष्यवानियाँ की हैं और सभी इनकी भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं, तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर भी बाबा वेंगा ने भविष्यवानियाँ की हैं जिन्हें सुनकर आप भी काँप जाएँगे।
वहीँ नास्त्रेदमस फ़्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता थे जिन्होंने विश्व भर के लिए 16वीं सदी में ही कई बड़ी बड़ी भविष्यवानियाँ कर दी हैं जिनमें कई भविष्यवानियाँ अब तक सच साबित हो चुकी हैं, नास्त्रेदमस की भविष्यवानियाँ उन्होंने कविताओं के रूप में लिखी हैं जिन्हें कई विशेषज्ञों ने डिकोड किया है।
ये भी पढ़ें:- भविष्य मालिका के अनुसार भारत पर होगा हमला चारों ओर होगा तबाही का मंजर
बाबा वेंगा की तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भविष्यवाणी है “ऐसा भीषण युद्ध होगा पूरी धरती पर एक साल तक अँधेरा छा जाएगा” वहीँ नास्त्रेदमस ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर कहा है की “आवादी वाले इलाकों में 70 परमाणु धमाके होंगे, परमाणु धमाकों से बहुत ज्यादा धुआं उठेगा, 11 महीनों तक सूरज भूरे रंग का हो जाएगा, सूरज की रोशनी धरती पर पहुँच नहीं पाएगी”।
आपने हमारे पूर्व के लेखों में भविष्य मालिका की भविष्यवाणियों को पढ़ा होगा जिनमें उड़ीसा के महान और पूज्य संत अच्युदानंद और पंच शाखाओं ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर जो भविष्यवाणियाँ की हैं उनमें भी लगभग यही संकेत दिए गए हैं जो संकेत बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों में की हैं।
Disclaimer
बताई गई जानकारी विभिन्न श्रोतों से ली गई हैं, हम कतई इसकी पुष्टि नहीं करते हैं एवं किसी भी जानकारी पे विशवास करने से पहले अपने स्तर पर शोध जरुर करें तथा विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
certainly like your website but you need to take a look at the spelling on quite a few of your posts Many of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to inform the reality nevertheless I will definitely come back again