भविष्य मालिका जिसे 600 साल पहले उड़ीसा के संतों ने लिखा है जिन्हें पंच सखा के नाम से जाना जाता है क्या लिखा है भविष्य मालिका में कलयुग के अंत को लेकर देखिए पूरी जानकारी
भविष्य मालिका की भविष्यवाणी भाग 1
दरअसल भविष्य मालिका उड़ीसा के पंच शाखाओं द्वारा लिखित पोथियाँ हैं जिन्हें भगवान जगन्नाथ के परम भक्त पंच सखाओं ने लगभग 600 वर्ष पूर्व लिखा है इन पोथियों में विभिन्न विषयों जैसे योगा, आयुर्वेद, भक्ति अदि पर लगभग 11 लाख पोथियाँ लिखी हैं इन्हीं में कुछ पोथियों में भविष्य और कल्कि अवतार के बारे में भी लिखा गया है।
ये भी पढ़ें:- Ganesh Chalisa: श्री गणेश चालीसा “जय जय जय गणपति गणराजू” शुद्ध हिंदी में
बहुत से विद्वान् कई वर्षों से इन पोथियों पर शोध कर रहे हैं इन्हीं में से उड़ीसा के पुलिन बिहारी पांडा जी भी लगभग 30 सालों से पंच शाखाओं द्वारा लिखी गई इन पोथियों पर शोध कर रहें हैं और 2003 में उन्होंने कल्कि लीला नामक एक किताब भी प्रकाशित की थी जो किसी कारण बेन हो गई थी लेकिन उनके द्वारा पुन: कल्कि लीला नामक इस किताब को प्रकाशित किया गया है जो की फिलहाल उड़िया भाषा में है।
श्री पुलिन बिहारी पांडा जी के अनुसार पंच शाखाओं द्वारा लिखी गई पोथियों में भविष्य के बारे में जो लिखा गया है उनमें ज्यादातर कलयुग के अंत के बारे में बताया गया है और भगवान के 10 वे अवतार श्री कल्कि के बारे में विस्तार से बताया गया है पुलिन पांडा जी के अनुसार पंच शाखाओं ने इन पोथियों में सांकेतिक तौर पर बातें लिखी हैं जिनपर शोध करके उन्हें डिकोड किया गया है जिसमें भविष्य के बारे में बहुत सी जानकारी मिलती हैं जिसे भविष्य मालिका का नाम दिया गया है।
पुलिन पांडा जी के अनुसार भविष्य मालिका में कलयुग के अंत के बारे में विस्तार से बताया गया है जो समय शुरू हो चुका है और आने वाले लगभग 6 वर्षों में पृथ्वी बहुत ही बुरे दौर से गुजरने वाली है जिसमें हर जीव जंतु प्रभावित होंगे।
पांडा जी के अनुसार विश्व युद्ध, महामारी, भूकंप, सुनामी सोलर स्ट्रोम, गृह युद्ध जैसे अनेकों वीभत्स घटनाएँ जो की 2023 से लेकर 2028 तक घटित होने वाले हैं पांडा जी के अनुसार सभी जानकारी भविष्य मालिका में लिखी गई हैं।
पांडा जी के अनुसार सबसे डरावनी बात तो यह बताई गई है की दुनिया की आबादी जो की फिलहाल लगभग 8 अरब है इन सभी घटनाओं के बाद दुनिया की आबादी केवल 64 करोड़ के आसपास ही रह जाएगी और दुनिया के बहुत से देशों का नामोनिशान मिट जाएगा साथ ही भारत के कई बड़े बड़े शहर जलमग्न हो जाएँगे।
भविष्य मालिका से सम्बंधित अन्य जानकारी आपको अगले अंक में मिल जाएगी जिसमें हम पुलिन बिहारी पांडा जी द्वारा बताई गई सभी बातों को रखेंगे जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया है की कब कब क्या क्या होने वाला है और क्या क्या संकेत हैं जो भविष्य मालिका में लिखी गई बातों को स्पष्ट करती हैं, सभी जानकारी आपको अगले लेख में मिलेगी।
Disclaimer
भविष्य मालिका से सम्बंधित इस लेख में दी गई पूर्ण जानकारी “SATYA BHANJA HINDI” नामक YouTube चैनल में बताई गई जानकारी के अनुसार है, हम कतई इसकी पुष्टि नहीं करते हैं एवं किसी भी जानकारी पे विशवास करने से पहले अपने स्तर पर शोध जरुर करें तथा विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।