how to change photo in voter id card online in hindi 2023 | वोटर आई डी में फोटो चेंज कैसे करें - Trends Topic

how to change photo in voter id card online in hindi 2023 | वोटर आई डी में फोटो चेंज कैसे करें

how to change photo in voter id online

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज कैसे करें, वोटर आईडी में फोटो अपडेट कैसे करें, how to change photo in voter id card, how to update photo in voter id card online इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं  

क्या वोटर आईडी कार्ड में फोटो को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

सबसे पहले तो यह जानना जरुरी है की वोटर आई डी में ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकता है या नहीं तो इसका सीधा जवाब है की हाँ वोटर आई डी कार्ड में ऑनलाइन अपडेशन किया जा सकता है जिसमें हम अपनी फोटो को भी अपडेट कर सकते हैं 

इंडियन गवर्मेंट के वोटर पोर्टल में हमें यह सुविधा मिलने लगी है की हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वोटर आई डी में सुधार कर सकते हैं 

how to change photo in voter id card
how to change photo in voter id card

वोटर आई डी कार्ड में क्या क्या अपडेट कर सकते हैं

वोटर आई डी कार्ड में निम्नलिखित चीजें अपडेट की जा सकती हैं

क्र.अपडेट हेतुअपडेटशन के ऑप्शन अपडेटशन हेतु स्थानीय अधिकारी
1 वोटर आई डी कार्ड नाम BLO
2 वोटर आई डी कार्ड आयु/जन्म तारीख़ BLO
3 वोटर आई डी कार्ड जेंडर BLO
4 वोटर आई डी कार्ड फ़ोटो BLO
5 वोटर आई डी कार्ड रिश्तों के नाम BLO
6 वोटर आई डी कार्ड रिश्तों के प्रकार BLO
7 वोटर आई डी कार्ड पता BLO
8 वोटर आई डी कार्ड मोबाइल नंबर BLO
how to change photo in voter id card
How to change photo in voter id card

वोटर आई डी में ऑनलाइन अपडेशन करने के बाद कितने दिनों में डाटा अपडेट हो जाता है

वोटर आई डी में ऑनलाइन अपडेशन करने के बाद लगभग एक से डेढ़ हफ्ते में डाटा को अपडेट कर दिया जाता है ऑनलाइन अपडेशन प्रोसेस करने के बाद निर्वाचन विभाग से BLO आपके घर आकर आपके द्वारा ऑनलाइन अपलोड किए गए दस्तावेज को वेरीफाई किया जाता है BLO द्वारा पूरी पूरी प्रोसेस सही पाए जाने पर आपके वोटर आई डी को अपडेट कर दिया जाता है 

How to change photo in voter id card | वोटर आई डी में फोटो चेंज कैसे करें

वोटर आई डी कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको वोटर पोर्टल में जाना है (voterportal.eci.gov.in) आप चाहें तो click here इस लिंक में क्लिक करके सीधा वोटर पोर्टल में पहुँच जाएँगे वोटर पोर्टल में आने के बाद यहाँ आपको लॉग इन पेज मिलेगा सबसे पहले आपको इस पोर्टल में अकाउंट बना लेना है इसके लिए आपको लॉग इन के बॉक्स में ऊपर creat account का ऑप्शन मिलेगा creat account में क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना email ID या मोबाइल नंबर डालना है email ID या मोबाइल नंबर जो भी आप सबमिट करंगे उसमें एक OTP आएगा OTP आप सबमिट करदें 

इसके बाद आपने जो email ID या मोबाइल नंबर दिया था उसमें पासवर्ड आएगा अब लॉग इन पेज में आपको ऊपर email ID या मोबाइल नंबर और नीचे पासवर्ड सबमिट करना है और अगले बॉक्स में नज़र आ रहे मेथ्स के सवाल को सही करके लिखना है और लॉग इन में क्लिक कर दें 

1 3
how to change photo in voter id card

ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें

अब आप वोटर पोर्टल में लॉग इन हो जाएँगे और वोटर पोर्टल के मुख्य पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको आपके वोटर आई डी से सम्बंधित कुछ ओप्रिओं मिलेंगे वोटर आई डी में फोटो चेंज करने के लिए आपको दूसरे ऑप्शन (correction in voter ID) में क्लिक करना है 

2 2
how to change photo in voter id card

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको राईट साइड में नीचे Let’s start का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको क्लिक करना है 

3 1
how to change photo in voter id card

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आपसे पूछा जाएगा की आपको पास वोटर आई डी नम्बर है या नहीं है यदि आपके पास वोटर आई डी नंबर है तो (Yes I have voter ID number) के ऑप्शन में क्लिक कर दें और यदि आपके पास वोटर आई डी नम्बर नहीं है तो पहले ऑप्शन में क्लिक कर दें ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको अपना वोटर आई डी नम्बर डालना है और fatch details के ऑप्शन में क्लिक कर देना है कुछ सेकेण्ड यहाँ आपका आई डी नंबर फेच होगा और और proceed का बटन ओपन हो जाएगा आपको proceed के बटन में क्लिक कर देना है 

4
how to change photo in voter id card

  अब अगले पेज में आपके सामने आपके वोटर आई डी से सम्बंधित पूरी जानकारी निकालकर सामने आ जाएगी इसको आप देखलें और save & continue के बटन में क्लिक कर दें 

  अब अगला पेज ओपन होगा इसमें आपसे वोटर आई डी में करेक्शन करने के कारण पूछा जाएगा यहाँ आपको चार ऑप्शन मिलेंगे यदि आप सामान्य त्रुटी को सही करने के लिए वोटर आई डी में करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको दुसरे ऑप्शन (Correction of Entries in Existing Electoral Roll) में टिक करना है और save & continue के बटन में क्लिक कर देना है 

5 1
how to change photo in voter id card

ये भी पढ़ें:- पासपोर्ट कैसे बनाएँ ऑनलाइन 2023

  अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और सेंड OTP में क्लिक करना है आपके मोबाइल में एक OTP आएगा उस OTP को यहाँ सबमिट करके और verify में क्लिक कर देना है

6 1 1
how to change photo in voter id card

  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको आपके वोटर आई डी में करेक्शन करने से सम्बंधित आठ ऑप्शन नज़र आएँगे इनमें से आप एक बार में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा चार ऑप्शन चुन सकते हैं वोटर आई डी में फोटो चेंज करने के लिए यहाँ पर आप photograph के ऑप्शन में टिक करलें और save & continue में क्लिक करदें 

7 1 1
how to change photo in voter id card

   अब अगले पेज में आपको सबसे ऊपर आधार नंबर डालना है इसके लिए आप पहला ऑप्शन (Yes I have aadhaar number) के बॉक्स में टिक करलें आपके सामने आधार नंबर टाइप करने का बॉक्स आ जाएगा इसमें आप 16 अंकों का आधार नंबर डाल दें 

8
how to change photo in voter id card

अब नीचे फोटो करेक्शन का ऑप्शन है सबसे पहले upload के ऑप्शन में टिक रहने दें इसके बाद नीचे Select file to upload के ऑप्शन में क्लिक करना है और अपने कंप्यूटर या मोबाइल की खुलेगी यहाँ से वो फोटो स्लेक्ट कर लें जो आप वोटर आई डी में लगाना चाहते हैं  (how to change photo in voter id card)

नोट:- फोटो अपलोड करने से पहले फोटो को बताए गए डायमेंशन और साइज़ में एडिट करलें 

1. आपकी फोटो कलरफुल होना चाहिए 

2. फोटो का डायमेंशन 4.5cm x 3.5cm होना चाहिए 

3. फोटो का बैकग्राउंड व्हाइट होना चाहिए 

4. फोटो jpg./jpeg. फोर्मेट में होनी चाहिए 

5. फोटो का साइज़ 200kb से कम होना चाहिए  

  इन सभी बातों को ध्यान रखकर फोटो upload कर दें फोटो उपलोड करते ही आपको उपलोड किए गए फोटो का प्रीव्यू दिख जाएगा इसके बाद आपको save & continue के बटन में क्लिक कर देना है (how to change photo in voter id card)

9 1 1
how to change photo in voter id card

  इसके बाद अगले पेज में place के बॉक्स में अपने शहर का नाम डालदें और राईट साइड के बॉक्स में जिसके नाम का वीटर आई डी हो उसका नाम डालदें और save & continue के बटन में क्लिक करदें 

10
how to change photo in voter id card

  अगले पेज में रिव्यु पेज ओपन होगा यहाँ आपके वोटर आई डी से सम्बंधित पूरी जानकारी का फार्म ओपन होगा इसमें आप सब सही है यह जाँच करलें और submit बटन में क्लिक करदें 

अब आपके सामने अपने जो वोटर आई डी में करेक्शन के लिए आवेदन किया है उसका रेफरेंस नंबर आपको मिलेगा उसको आप कहीं नोट करके रख लें यह नंबर आपके आवेदन का स्टेटस देखने के काम आएगा 

अब अपने वोटर आई डी में जो करेक्शन किया है फोटो चेंज की है उसका आवेदन हो गया है लगभग एक सप्ताह के अन्दर आपका वोटर आई डी अपडेट कर दिया जाएगा 

वोटर आई डी अपडेशन का स्टेटस कैसे चेक करें

अब आपने जी भी करेशन वोटर आई डी में किया है उसका आप स्टेटस भो चेक कर सकते हैं की आपके application में अपडेशन हुआ या नहीं या किसी वजह से कोई आपत्ति तो नहीं हुई यह सारी जानकारी आपको होम पेज में राइट साइड टॉप में मेन्यु बार में कुछ ऑप्शन मिलेंगे यहाँ आपको Track Status का ऑप्शन मिलेगा इसमें क्लिक करें और यहाँ अपना रेफरेंस नंबर या मोबाइल नंबर डालकर अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं (how to change photo in voter id card)

FAQ

Q. क्या मोबाइल से वोटर आई डी में ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकता है ?

Ans. जी हाँ आप अपने स्मार्ट फ़ोन से वोटर आई डी में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं

Q. वोटर आई डी में फोटो चेंज करने के लिए क्या कोई फीस लगती है ?

Ans. नहीं वोटर आई डी में फोटो चेंज करने के लिए कोई फीस नहीं लगती है

Q. क्या वोटर आई डी में ऑनलाइन नाम और पता भी चेंज किया जा सकता है ?

Ans. जी हाँ आप अपने वोटर आई डी में ऑनलाइन नाम और पता चेंज करने के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q. वोटर आई डी में ऑनलाइन अपडेटशन के बाद डाटा कितने दिन में अपडेट हो जाता है ?

Ans. लगभग एक से डेढ़ हफ्ते के अंदर वोटर आई डी का डाटा अपडेट कर दिया जाता है

Q. वोटर आई डी में ऑनलाइन अपडेशन कितनी बार कर सकते हैं ?

Ans. पोर्टल में अपडेशन की लिमिट से सम्बंधित कोई कोई जानकारी नहीं है अत: आप जितनी चाहे उतनी बार डाटा अपडेट कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *