पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास एक कठिन मौका है world cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुँचने को लेकर जिसके लिए पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक जबरदस्त सलाह दी जिसको सुनकर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएँगे।
World Cup 2023
जैसा की आप जानते हैं World Cup 2023 में पाकिस्तान एक मात्र ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल की रेस में अभी भी है क्योंकि कल हुए न्यूजीलेंड और श्रीलंका के बीच मैच में न्यूजीलेंड ने जीत हासिल कर ली है लेकिन पाकिस्तान के पास अभी एक लगभग असमभव मौका बचा हुआ है जिसको लेकर लोग अब चुटकियाँ भी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- भविष्य मालिका के अनुसार भारत पर होगा हमला चारों ओर होगा तबाही का मंजर
इसी के चलते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान को सेमिफईनल में पहुँचने के लिए एक ऐसा आईडिया दिया है जिसको सुनकर आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएँगे।
दरअसल न्यूजीलेंड की श्रीलंका की जीत के बाद न्यूजीलेंड की टीम पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर +0.743 अंक के साथ पहुँच चुकी है वहीँ पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल पर +0.036 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है और पाकिस्तान टीम को चौथे स्थान में आने के लिए और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच जो की इंग्लेंड के साथ है बड़े अंतर से जीतना होगा जो की लगभग नामुमकिन समझा जा रहा है
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लेंड के खिलाफ़ दो तरह से खेलना होगा।
- यदि पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे इंग्लेंड की टीम को 350 रनों से ज्यादा का स्कोर देना होगा और इंग्लेंड की टीम को 287 रनों से हराना होगा जो की लगभग नामुमकिन लग रहा है।
- वहीँ दूसरा ऑप्शन है की यदि पाकिस्तान को इंग्लेंड की टीम से टार्गेट मिलता है तो पाकिस्तान की टीम को मात्र 16 गेंदों में मैच जीतना होगा।
दोनों ही सूरतों में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है इसी के चलते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज “वसीम अकरम ने चुटकी लेते हुए पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त सलाह दी है जिससे पाकिस्तान की टीम इंग्लेंड की टीम को तय मानदंडों में हराकर World Cup 2023 में सेमीफाइनल खेल सकती है।
वासिम अकरम ने पाकिस्तान टीम को कहा है “पाकिस्तान को इंग्लेंड के खिलाफ़ पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और रन बनाने चाहिए. इसके बाद इंग्लेंड टीम को ड्रेसिंग रूम में लॉक कर दें और फिर उन्हें टाइम आउट कर दें”।तो देखा आपने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने किस तरह पाकिस्तान टीम की चुटकी ली है जिसे सुनकर लोग अपनी हँसी नहीं रोक पा रहे हैं।