बैंक खाते से आधार लिंक करने का स्टेटस जाने, पता करें आधार से कौन सा बैंक खाता लिंक है (bank account aadhar link status, bank DBT status, bank account aadhar link status पता करें)
बैंक खाते से आधार लिंक होना क्यों जरुरी है
लगभग सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे पास एक बैंक खता होना आवश्यक है साथ ही बैंक खाते से आधार लिंक होना और उसमें DBT सेवा का चालु होना भी आवश्यक है तब ही आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिल पाएगा
समयानुसार नई नई सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है इसी प्रकार वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा “लाड़ली बहना योजना” का शुभारंभ किया गया है जिसका क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा होना है जिसके अंतर्गत विवाहित बहनों को 1 हजार रु. प्रतिमाह मिलेंगे
लाड़ली बहना योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए click here इस लिंक में क्लिक करें यहाँ आपको लाड़ली बहना योजना से सम्बंधित जानकारी हैसे लाडली बहना योजना क्या है, योजना में क्या लाभ मिलेगा, योजना किसके लिए है, योजना के लिए कौन कौन पात्र है, कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, लाडली बहना योजना के आवेदन कहाँ और कैसे करना है सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी
इस योजना में आवेदन की जो प्रक्रिया है उसके अंतर्गत जिस महिला का आवेदन किया जाना है उसका समग्र से आधार लिंक होना आवश्यक है तथा योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे बैंक अकाउंट में पहुंचे इसके लिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक होना जरुरी है इसके अलावा बैंक अकाउंट में DBT ऑन होना आवश्यक है
बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करें
बैंक खाते से आधार लिंक कराने और DBT ऑन कराने के लिए कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है आपको बैंक ब्रांच में जाकर बैंक खाते से आधार लिंक करने के लिए बैंक में आवेदन देना होगा और आवेदन के साथ आधार और पासबुक की फोटोकॉपी देना होगा बैंक आपके बैंक खाते से आधार लिंक करेगा
हम कैसे पता करें की हमारे आधार से बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं या फिर एक से ज्यादा बैंकों में अकाउंट हैं तो कौन से बैंक का अकाउंट आधार से लिंक है और इसी समस्या का हल आपको यहाँ मिलने वाला है आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है ना ही बैंकों के चक्कर लगाने की जरुरत है, आपको केवल नीचे दी गई प्रक्रिया को बताए अनुसार पालन करना है और आपको आपका bank account aadhar link status पता हो जाएगा
यह प्रक्रिया आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से आसानी से कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में ज्यादा समय भी नहीं लगता किन्तु कभी कभी वेबसाइट में ट्राफिक ज्यादा होने से लोड बढ़ जाता है जिससे थोड़ी सी समस्या होती है
bank account aadhar link status pata karen
यदि आपको यह पता करना है की आपके आधार से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है तो आपको बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अनुसरण करना है
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर में DBTBHARAT.GOV.IN की ऑफिसियल वेबसाईट में जाना है
- यहाँ आने के बाद आपको DOCUMENTS के ऑप्शन में क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने पॉपअप ओपन होगा इसमें आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको पहला ऑप्शन AADHAR/UIDAI में क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको दिए गए ऑप्शन में से पहला ऑप्शन Citizen Corner में क्लिक करना है
- अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन ओपन होने इनमें से आपको चौथा ऑप्शन Citizen’s Bank Account-Aadhaar linking status में क्लिक करना है
- अब आपके सामने जो नया पेज ओपन होगा उसमें आपको ऊपर अपना आधार नंबर डालना है और नीचे कैपचा डालना है और SEND OTP वाले बटन में क्लिक करना है
- अब आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमें एक OTP आएगा उस OTP को सबसे नीचे टाइप करना है और सबमिट बटन में क्लिक कर देना है
- सबमिट में क्लिक करते ही Aadhaar Bank Seeding Status (bank account aadhar link status) आपके सामने खुलकर आ जाएगा और जो भी बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होगा आपको दिखाई देगा जो निम्नानुसार होगा
Aadhaar Bank Seeding Status:-
Aadhaar Number | xxxxxxxx3434 |
Bank Seeding Status | Active |
Bank Seeding Date | 03-04-2023 |
Bank | UCO BANK |
इसमें आपको आपका आधार नंबर दिखेगा, इसके बाद बैंक सीडिंग स्टेटस Active है या Deactive वो पता हो जाएगा, इसके बाद आपके अकाउंट से आधार कब लिंक किया गया उसकी जानकारी मिल जाएगी और अंत में किस बैंक का अकाउंट आपके आधार से वर्तमान में लिंक है उसकी जानकारी मिल जाएगी
विशेष
वर्तमान में वेबसाइट में लोड ज्यादा होने के कारण आपको कैपचा सो नहीं होगा इसके लिए आप कैपचा रिफ्रेस का जो ऑप्शन है उसे बार बार प्रेस करते जाएँ 4-5 बार लगातार प्रेस करने पर कैपचा लोड हो जाएगा और आपको नज़र आ जाएगा
इसी प्रकार लोड ज्यादा होने के कारण OTP आने में भी कभी कभी समय लग जाता है तो थोड़ा इन्तजार करें क्योंकि OTP की वैलिडिटी 10 मिनिट तक की होती है
इस तरह आप (bank account aadhar link status) पता कर सकते हैं की आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं या कौन सा बैंक का अकाउंट आधार से लिंक है यह भी पता हो जाएगा
ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड अपडेट कैसे करें
FAQ
Q. क्या bank account aadhar link status जानने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं
Ans. हाँ यह प्रक्रिया आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं
Q. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट से आधार का लिंक जरुरी है
Ans. जी हाँ वर्तमान में सभी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित पैसे DBT (Direct Benefit Transfer) के अंतर्गत आते हैं अत: आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना आवश्यक है
Q. क्या बैंक अकाउंट को ऑनलाइन आधार से लिंक किया जा सकता है या बैंक जाकर लिंक कराना पड़ता है
Ans. बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने का ऑनलाइन कोई प्रक्रिया अभी नहीं है, वर्तमान में आपको बैंक जाकर आधार लिंक कराना होगा
Q. क्या बैंक अकाउंट में आधार लिंक होने के बाद DBT ऑन हो जाता है ?
Ans. नहीं बैंक अकाउंट में आधार लिंक करवाने के साथ साथ आपको DBT ऑन करवाने के लिए भी आवेदन देना होता है या आप एक आवेदन में आधार लिंक और DBT ऑन करने दोनों के लिए आवेदन दे सकते हैं
Q. बैंक से आधार लिंक होने में कितना टाइम लगता है ?
Ans. बैंक से आधार लिंक होने में लगभग एक से दो दिन लगते हैं और सामान्यतया यह बैंको पर निर्भर करता है क्योंकि यह ऑनलाइन प्रक्रिया होती है, जितनी जल्दी आपका डाटा ऑनलाइन फीड किया जाता है उतनी जल्दी बैंक से आधार लिंक हो जाता है
Q. bank account aadhar link status को कौन सी वेबसाइट से चेक करें
Ans. bank account aadhar link status चेक करने के लिए dbtbharat.gov.in में जाकर चेक कर सकते हैं