लुधियाना के जमालपुर इलाके के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में हंगामा हो गया. बता दें कि छात्रों के परिजनों ने स्कूल Teacher पर बच्चों की पिटाई का आरोप लगाया है. वहीं, गुस्साए परिजनों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड पर जाम भी लगा दिया। वहीं जमालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे बच्चों और उनके परिजनों को सड़क से हटाया |
छात्रों ने बताया कि गुरुवार को मैडम को कुछ परेशानी हुई थी. इस वजह से वह बिना सोचे-समझे बच्चों को पीटना शुरू कर देती है। जानकारी देते हुए छात्र आयुष ने बताया कि हम किताब लेकर पढ़ रहे थे. अचानक मैडम ने मुझे डंडों से मारना शुरू कर दिया. छात्रों ने बताया कि गुरुवार को कमलजीत मैडम को कुछ ऊपरी हवा लग रही थी।
आयुष ने बताया कि टीचर ने पूरी क्लास के बच्चों को पीटा. छात्र अनमोलप्रीत सिंह ने बताया कि हम क्लास के बाहर खड़े थे. इसी बीच कमलजीत मैडम ने आकाशदीप और मुझे डंडों से पीटा। टीचर ने बिना वजह बच्चों को गाली देना शुरू कर दिया। स्कूल की हेड मैडम ने आकर बच्चों को बचाया |
इस संबंध में शिक्षा विभाग की डीओ एलीमेंट्री रविंदर कौर ने बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों को पीटना गलत है. आज के युग में ऊपरी हवा आने की बात बेबुनियाद है। कहा कि विभाग को पत्र लिखा जाएगा कि शिक्षक का मेडिकल कराया जाए। वह मानसिक रूप से बीमार हो सकती है. मामले की जांच कर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।