सुपरस्टार शाहरुख़ खान की जवान मूवी अपने शुरुआती दिनों में ताबड़तोड़ कमाई के साथ कई रिकार्ड तोड़ डाले हैं देखिए पिछले चार दिनों का कलेक्शन
शाहरुख़ खान की जवान पिछले दिनों 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में आई और सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने फिर से अपना जलवा बरक़रार रखा
पहले दिन यानि रिलीज के दिन की बात करें तो जवान मूवी ने कुल 75 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था जो अपने आप में रिकार्ड है
बात करें दुसरे दिन की तो जवान मूवी का दूसरे दिन का कलेक्शन 53.23 करोड़ रु. का कुल कलेक्शन रहा था
बात करें तीसरे दिन की तो तीसरे दिन भी जवान का जलवा बरक़रार रहा और तीसरे दिन जवान मूवी ने कुल 77.83 करोड़ रु. का कुल कलेक्शन किया था
बात करें चौथे दिन की तो शाहरुख़ खान की जवान ने चौथे दिन यानि रविवार के दिन कुल 81 करोड़ रु. की ताबड़तोड़ कमाई की है
जवान मूवी की अभी तक की यानि चार दिन की टोटल कमाई की बात करें तो 4 दिनों में कुल कलेक्शन 287.06 करोड़ रु. की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है
बात करें जवान मूवी की 5 वे दिन की एडवांस बुकिंग की तो पांचवे दिन की एडवांस बुकिंग कुल 5.5 करोड़ रु. की हो चुकी है
पंचेव दिन की एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है की पांचवे दिन ही शाहरुख़ खान की जवान 300 करोड़ के पार हो जाएगी
शाहरुख़ की जवान, पठान के बाद अगली मूवी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है और अपार सफलता दिलाई है और इसी तरह मूवी चलती है तो 1000 करोड़ के आसपास जरुर पहुँच जाएगी