पूरे 24 स्टार्स के साथ अक्षय की अगली फिल्म वेलकम 3 का टीजर रिलीज हो गया है और जल्द ही आपको हंसाने आ रही है ये मूवी
अक्षय कुमार की वेलकम सीरीज में एक और कड़ी जुड़ने वाली है जल्द ही आपको अनेकों सितारों से सजी वेलकम 3 देखने को मिलेगी
फ़िलहाल वेलकम 3 का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं की इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे एक साथ दिखाई दे रहे हैं
वेलकम 3 'वेलकम टू दी जंगल' की थीम पे आधारित है तो यक़ीनन दर्शकों को जंगल में मंगल देखने को मिलेगा, और हँसी के फवारे छूटेंगे
वेलकम 3 के टीजर में बड़े बड़े सितारे जिनमें, अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील सेट्टी, अरसद वारसी, परेस रावल, जोनी लीवर, राजपाल यादव रीतेस देशमुख आदि दिखाई दे रहे हैं
वहीँ ऐक्ट्रेस की बात करें तो रवीना टंडन, जेक्लीन फर्नाडिस, दिशा पटानी, लारा दत्ता जैसी हॉट हीरोइने नज़र आ रही हैं
अक्षय की वेलकम 1 सुपर डुपर हिट रही थी जिसमें अक्षय, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की तिकड़ी ने कमाल किया था
वहीँ वेलकम 2 जिसे वेलकम बेक के नाम से रिलीज किया गया था इसमें वेलकम 1 की तिकड़ी के अलावा नसीर साहब, जोन इब्राहम भी नज़र आए थे
अक्षय कुमार की वेलकम सीरीज हँसी गुदगुदी से भरी है पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है अब बारी है वेलकम 3 की
अहमद खान द्वारा निर्देशित वेलकम 3 का फिलाहल टीजर रिलीज हुआ है फिल्म 20 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी