हरियाणा की रेसलर Sakshi Malik ने ऑटोबायोग्राफी ‘विटनेस’ के लॉन्च में कहा था- BJP नेता बबीता फोगाट ने उन्हें भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया था। उन्होंने ही इसकी परमिशन दिलाई थी। बबीता फोगाट बृजभूषण को हटाकर खुद WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं।
बबीता फोगाट ने Sakshi Malik के आरोपों का जवाब दिया है। बबीता ने सोशल मीडिया पर लिखा- खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी? किसी को विधानसभा मिला, किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई।
बता दें कि विनेश कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा की जुलाना सीट से MLA बन चुकी हैं। बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वाइस चेयरमैन बनाया है।
पहलवान साक्षी मलिक की किताब विटनेस जब से रिलीज हुई है, तब से उस पर बवाल हो रहा है. साक्षी ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ हुए आंदोलन के पीछे कांग्रेस नहीं बीजेपी के दो नेता, तीरथ राणा और बबीता फोगाट थे. साक्षी के मुताबिक बबीता फोगाट बृजभूषण सिंह की जगह भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनना चाहती थी. साक्षी के इन आरोपों पर बवाल शुरू हो गया. इसी को लेकर अब बबीता फोगाट ने जवाब दिया है.
दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने आंदोलन किया था. इस आंदोलन में मुख्य रूप से बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक शामिल थीं. पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस आंदोलन पर शुरू से ही कांग्रेस प्रायोजित होने का आरोप लगता रहा है. लेकिन अब साक्षी मलिक ने दावा किया है कि आंदोलन बबीता फोगाट के चलते हुआ है.