हांसी। हरयाणा के हांसी से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां चार कुतुब गेट के पास आपसी विवाद में तीन युवक घायल हो गए। आरोपी एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे जब उसके भाई उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ Case दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चार कुतुब गेट निवासी 25 वर्षीय कुलदीप ने बताया कि वह देपल रोड स्थित एबी इंडस्ट्रीज में काम करता है। 2 फरवरी को रात दस बजे वह व उसका ममेरा भाई विनय फैक्ट्री में काम पर जा रहे थे। रास्ते में प्रभात स्कूल के सामने डिग्गी के पास अंकुश, धोनी, लाला, कपिल और गूंगा शराब पी रहे थे। वहां पर विनय का भाई राहुल भी था। युवक उससे मारपीट कर रहे थे। राहुल ने शोर मचाया तो वह उसे बचाने के लिए चले गए। इस दौरान अंकुश, धोनी व लाला ने उनके साथ मारपीट की। कुलदीप पर ईंटों से हमला किया। हमले में कुलदीप, विनय और राहुल घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें हिसार रेफर कर दिया। नामजद युवकों के खिलाफ पुलिस जाँच कर रही है।