Hisar: मॉडल टाउन और सेक्टर 16-17 में 2 महिलाओं के गले से बाइकर्स ने मंगलसूत्र और चेन तोड़ी - Trends Topic

Hisar: मॉडल टाउन और सेक्टर 16-17 में 2 महिलाओं के गले से बाइकर्स ने मंगलसूत्र और चेन तोड़ी

Hisar

लोकसभा चुनाव के चलते Hisar जिले में हाई अलर्ट के बीच बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार देर रात करीब 10 बजे मॉडल टाउन के बाद सेक्टर 16-17 में 2 महिलाओं के गले से बाइक पर सवार होकर आए 2 झपटमार मंगलसूत्र एवं सोने की चेन तोड़कर ले गए। एक के बाद एक हुई वारदात से दहशत का माहौल है। सिविल लाइन थाना और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पीड़ित महिला सेक्टर 16-7 वासी बीरमति व मॉडल टाउन वासी मीनाक्षी सोनी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

मॉडल टाउन वासी मीनाक्षी सोनी ने बताया कि वह रात 10 बजे घर से नजदीक के किरयाना स्टोर पर बच्चों की नोटबुक लेने गई थी। दुकान पर 25 साल का एक लड़का सामान लेने के बहाने आया था। अचानक गले पर हाथ मारकर करीब एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र तोड़कर दूसरे साथी संग बाइक पर बैठकर फरार हो गया। उन दोनों को सामने आने पर पहचान सकती हूं। यहां के बाइक सवारों ने सेक्टर 16-17 में सैर पर निकली बीरमति के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। इसका वजन करीब एक तोला था। एक बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था। पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।

पहले भी हो चुकी कई वारदात, इनका भी सुराग नहीं लगा

करीब डेढ़ माह पहले राजगुरु मार्केट में शिव नगर वासी वीर बाला के गले से सरेआम मंगलसूत्र तोड़कर आरोपी पैदल ही भाग निकला था। इससे पूर्व डीसी-एमसी कॉलोनी में शाम को बाइक सवार बदमाश हाथ से सोने के 2 कड़े उतरवाकर मोबाइल व कुछ नकदी छीनकर ले गए थे। डोगरान मोहल्ला में अधिवक्ता की मां मीना सैनी के गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़कर बाइक सवार फरार हुए थे। इसके अलावा सेक्टर 9-11 में केमिस्ट पर पिस्तौल तानकर सात हजार रुपए लूटकर बाइक सवार फरार हुए थे। मगर ज्यादातर वारदातों में अभी तक आरोपी पकड़ से दूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *