Smart Phones : घुम्मी-घुम्मी करने गए थे, Net भी घुम्मी करने लगा, फिर 1 Crore का Bill आ गया ! – Trends Topic

Smart Phones : घुम्मी-घुम्मी करने गए थे, Net भी घुम्मी करने लगा, फिर 1 Crore का Bill आ गया !

Switzerland घुम्मी-घुम्मी करने गए एक महानुभाव का मोबाइल बिल 1.19 करोड़ रुपये आया है. इतना ही नहीं Mobile Company ने भी इसको एकदम सही बताया है. कंपनी के मुताबिक User ने international Roaming के दौरान जमकर Internet Data का इस्तेमाल किया. सवाल कि फिर हुआ क्या. वही तो कहानी है गुरु.

पिछली बार आपने अपने मोबाइल का कितना बिल पे किया था? 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये या हद से हद 1499 रुपये ! एक महानुभाव का मोबाइल बिल 1.14 करोड़ रुपये आया है. इतना ही नहीं, मोबाइल कंपनी ने भी इसको एकदम सही बताया है. अब तो मान लिए होंगे. सवाल है कि ऐसा हुआ क्या. वही तो नई कहानी है.


वाकया पेश आया है America के Florida में रहने वाले 71 साल के Ren Raymond के साथ.रेन रेमंड अपनी पत्नी Linda के साथ Switzerland घूमने गए थे. घूम-घाम कर जब वापस लौटे तो पता चला मोबाइल का बिल 143,442 अमेरिकी डॉलर आया है. Indian currency में 1.19 करोड़ रुपये.

Raymond ने T mobile को phone घुमा दिया तब पता चला की bill एक दम सही है Raymond बाबू Switzerland में भर पल्ले internet का इस्तेमाल किया कुल 9.5 GB डेटा उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान फूंक डाला औसतन 5 लाख रुपये रोज.
खबर के मुताबिक सोशल मीडिया में बात होने के बाद T-Mobile ने रेमंड का पैसा वापस करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *