Shimla के पुराने बस अड्डे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब HRTC की दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई | एक महिला के घायल होने की भी खबर है. एक्सीडेंट होने के बाद यातायात ठप हो गया है|
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ
Shimla के पुराने बस अड्डे पर HRTC की दो बसों की टक्कर में एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब पुराने बस स्टैंड पर खड़ी HRTC की एक बस को पीछे से दूसरी HRTC बस ने टक्कर मार दी।
टक्कर से खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने रिपन अस्पताल पहुंचाया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर मौजूद चाशमदिदो ने बताया कि एक खड़ी HRTC बस को दूसरी एचआरटीसी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि HRTC की ओर से कोई भी घायल को अस्पताल पहुंचाने नहीं आया और न ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर मौजूद एक अन्य टैक्सी चालक ने कहा कि दुर्घटना के समय वह कार में बैठा था और उसे भी मामूली चोटें आईं लेकिन सौभाग्य से वह सुरक्षित बच गया।