pm kisan aadhaar link online 2023 | पीएम किसान आधार लिंक कैसे करें ऑनलाइन free - Trends Topic

pm kisan aadhaar link online 2023 | पीएम किसान आधार लिंक कैसे करें ऑनलाइन free

pm kisan aadhaar link online

pm kisan aadhaar link online status चेक और ऑनलाइन KYC कैसे करें जिससे आपको योजना का लाभ मिल सके

पी एम किसान सम्मान निधि योजना क्या है 

भारत सरकार ने किसानों के आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया है इस योजना के तहत ऐसे किसान जिनकी 5 एकड़ से कम कृषि भूमि है उनको प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए 3 किस्तों में दिए जा रहे हैं 

योजना का प्रारंभ 2018 से किया गया था जिसमें अभी तक पात्र किसानों 12 किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं पी एम किसान सम्मान निधि योजना की अगली (13वी) क़िस्त जून 2023 में मिलेगी 

योजना अंतर्गत राशी का भुगतान DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम के तहत दिया जाता है जिसमें किसान को योजना की राशि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाती है DBT के अंतर्गत भुगतान करने में पूरा सिस्टम ऑनलाइन बैंकिग पर आधारित होता है इसीलिए सरकार और बैंकों को सुरक्षा की दृष्टि से सावधानिय रखनी होती हैं 

pm kisan aadhaar link online
pm kisan aadhaar link online

इसीलिए बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना आवश्यक होता है और बैंक अकाउंट में DBT सेवा का चालु होना भी आवश्यक होता है तभी किसान को बैंक में योजना अंतर्गत राशि प्राप्त हो सकती है

इसके अलावा योजना के लिए बनाए गए पोर्टल में भी आधार का लिंक (eKYC) होना आवश्यक है  

ये भी पढ़ें:- बैंक खाते से आधार लिंक है या नही कैसे पता करें

पी एम किसान सम्मान निधि योजना में आधार लिंक (eKYC) (pm kisan aadhaar link online) कैसे करें 

जैसा की हमने पहले बताया की किसान सम्मान निधि योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आधार लिंक होना आवश्यक होता है पोर्टल में आधार लिंक eKYC करने के लिए दो विकल्प हैं 

  1. ऑनलाइन 

 ऑनलाइन आधार लिंकिंग के माध्यम से आप स्वयं अपने मोबाइल या कंप्यूटर के से pm kisan aadhaar link online कर सकते हैं इसके लिए आपके आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना आवश्यक होता है जिससे आप eKYC करते समय OTP प्राप्त कर सकें 

ऑनलाइन आधार लिंक करने के लिए आपको pmkisan.gov.in की वेबसाइट में जाना है click here आप इस लिंक में क्लिक करके सीधा वेबसाइट में जा सकते हैं 

वेबसाइट में आने के बाद आपको किसान कोर्नर में किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित विकल्प मिलेंगे जिसमें पहला ऑप्शन आपको ई-केवाईसी का मिलेगा इसमें आपको क्लिक करना है 

1 5
pm kisan aadhaar link online

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको बॉक्स नज़र आएगा इसमें आपको अपना 16 अंकों का आधान नंबर लिखना है और search के बटन में क्लिक करना है यदि आपका पहले कभी e-KYC नहीं हुआ है तो एक और बॉक्स खुलेगा इसमें आपको मोबाइल नंबर डालना है और Get Mobile OTP के बटन में क्लिक करना है 

21
pm kisan aadhaar link online

अब आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा OTP को यहाँ सबमिट करना है और Submit OTP के बटन में क्लिक करना है 

3 4
pm kisan aadhaar link online

अब Submit OTP बटन की जगह Get Aadhaar OTP का ऑप्शन आ जाएगा इसमें आपको क्लिक करना है 

4 3
pm kisan aadhaar link online

अब आपके सामने एक और बॉक्स खुलेगा यहाँ आपको आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको यहाँ डालना है और submit बटन में क्लिक करना है 

5 3
pm kisan aadhaar link online

अब 2 से 5 मिनिट प्रोसेस होने के बाद आपके उसी पेज में मेसेज दिखाई देगा eKYC has been done successfully इसका मतलब है की किसान सम्मान निधि योजना के इस पोर्टल में आपका eKYC पूर्ण हो चुका है 

6 1
pm kisan aadhaar link online

पी एम किसान योजना में eKYC स्टेटस (pm kisan aadhaar link status) कैसे चैक करें 

बताई गई विधि अनुसार आप अपना e KYC पूर्ण कर सकते हैं इसके बाद पी एम किसान सम्मान निधि योजना के इस पोर्टल में eKYC की स्थिति (pm kisan aadhaar link status) चैक करने के लिए आपको फिर से होम पेज में आना है और eKYC के ऑप्शन में क्लिक करना है इसके बाद बॉक्स ओपन होगा इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना है और search बटन में क्लिक कर देना है 

आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमें eKYC is already done लिखा होगा इसका मतलब है आपका पी एम किसान सम्मान निधि योजना के इस पोर्टल में eKYC सफलतापूर्वक हो चुका है 

7
pm kisan aadhaar link online
  1. ऑफलाइन 

PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) करने का दूसरा तरीका है की ऑफलाइन आधार को पोर्टल से लिंक करवाया जा सकता हितग्राही यदि ऑनलाइन आधार लिंक करने में सक्षम नहीं है तो ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) केंद्र में जाकर आधार लिंक करवाया जा सकता है 

यहाँ आपका बायोमेट्रिक KYC किया जाएगा जिसमें हितग्राही के फिंगरप्रिंट स्केन करके फिर आधार को पी एम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल में लिंक किया जाएगा 

ऑफलाइन आधार लिंक करवाने के लिए आप SCS Center या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी ऑनलाइन की दुकान में जाकर अपना ऑफलाइन KYC करवा सकते हैं  

ऑनलाइन और ऑफलाइन KYC करने के लिए जरुरी बातें

क्र.ऑनलाइन KYC करने के लिए जरुरी बातें ऑफलाइन KYC करने के लिए जरुरी बातें
1आधार कार्ड होना आवश्यक है आधार कार्ड होना आवश्यक है
2आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए आपको CSC सेंटर या सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन दुकान में जाना होगा
3KYC के समय OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए हितग्राही को स्वयं जाकर फिंगरप्रिंट स्कैन कराने होंगे
4कंप्यूटर या मोबाइल होना आवश्यक है कंप्यूटर या मोबाइल होना आवश्यक नहीं है
PM Kisan Aadhaar Link

पीएम किसान योजना पोर्टल में किसान की प्रोफाइल और क़िस्त की जानकारी कैसे चैक करें 

पीएम किसान योजना पोर्टल में किसान की प्रोफाइल और क़िस्त की जानकारी कैसे चैक करना के लिए आपको होम पेज में Beneficiary Status का विकल्प नज़र आएगा इसमें आपको क्लिक करना है 

Beneficiary Status में क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको बाएँ साइड दो ऑप्शन मिलेंगे 1 mobile number 2 Registration Number दोनों ऑप्शन के नीचे कैपचा होगा और अंत में Get Data का बटन मिलेगा 

आपको मोबाइल नम्बर पे टिक रखना है और दायीं और के पहले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एन्टर करना है तथा दूसरे बॉक्स में बाईं तरफ़ दिख रहे कैपचा image के अक्षर या नबर को टाइप करना है इसके बाद Get Data के बटन में क्लिक कर देना है 

कुछ सेकेण्ड में आपके सामने आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी जिसमें आपका नाम, पता, बैंक डिटेल सभी जानकारी होगी और आपके खाते में प्राप्त किस्तों की जानकारी भी मिल जाएगी जिसमें किस महीने में आपको किस तारीख़ को योजना अंतर्गत राशि का भुगतान किया गया उसका पूर्ण विवरण होगा 

इस तरह आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल में अपना आधार लिंक कर सकते हैं तथा आधार लिंक का स्टेटस चैक कर सकते हैं और इसके साथ साथ अपनी प्रोफाइल भी देख सकते हैं

Disclaimer

हमने इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना में आधार लिंक करने और eKYC कैसे करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी है आप अपने pm किसान योजना के डेशबोर्ड में जाकर बताए गए प्रोसेस से अपना आधार लिंक कर सकते हैं साथ ही अपना PM Kisan Aadhaar Link Status चैक कर सकते हैं

FAQ

Q. PM Kisan E KYC ऑनलाइन कैसे करें?

Ans. इस लेख में बताई गई विधि अनुसार आप PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) कर सकते हैं

Q. मोबाइल से KYC कैसे करे?

Ans. मोबाइल से KYC करने के लिए आपको इस लेख में बताई गई विधि को मोबाइल के ब्राउजर में करना है

Q. क्य मोबाइल से PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) कर सकते हैं?

Ans. हाँ इस लेख में बताई गई विधि से आप अपने मोबाइल से PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) कर सकते हैं

Q. क्या PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) करने के लिए पैसे लगते हैं?

Ans. नहीं PM Kisan Aadhaar Link (eKYC) करने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता यह बिलकुल फ्री है

Q. PM Kisan Aadhaar Link Status कैसे चैक करें?

Ans. इस लेख में हमने आपको PM Kisan Aadhaar Link Status चैक करने की विधि को विस्तार से बताया है उस विधिअनुसार आप PM Kisan Aadhaar Link Status चैक कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *