करनाल में तीन मार्गों पर Jam से परेशान हुए लोग।

Jam 1

करनाल। पुराने बस स्टैंड का पिछला गेट मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में कैथल, काछवा व असंध की तरफ से आने वाली बसों को बस स्टैंड के अगले द्वार से ही प्रवेश दिया गया। जिस कारण बसों के एंट्री और एग्जिट एक ही जगह से होने के कारण बस स्टैंड रोड पर वाहनों की आवाजाही के कारण
Jam लग गया । इससे न केवल बस स्टैंड मार्ग बल्कि इससे जुड़े तीन अन्य सड़क मार्गों पर Jam की स्थिति पूरे दिन बनीं रही।

ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महज पांच मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा कई लोगों ने तो ई-रिक्शा, ऑटो व बस अड्डा में आने वाली बसों से उतरकर मजबूरन पैदल सफर तय किया। इसके अलावा आपको बतादे की मरम्मत कार्य के कारण आज भी पिछला गेट बंद रह सकता है।

रोडवेज की ओर से भी बस स्टैंड से दूसरे रूट पर जाने वाली करीब 70 बसों के मार्ग को भी बदल दिया है। आंबेडकर चौक से लेकर पुराने बस स्टैंड तक वाहन धीमी गति से चलते रहे। Jam के दौरान बस यात्री अपना सामान और छोटे बच्चों को गोद में उठाकर पैदल बस स्टैंड पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version