Papaya Facial at Home: पपाया फेशियल करने से आपकी ट्रेनिंग दूर होती है। साथ ही साथ दाग धब्बे के निशान भी दूर हो जाते हैं और पिंपल भी चले जाते हैं।
पपाया फेसियल | Papaya Facial
सुंदर दिखना हर एक व्यक्ति की चाह होती है पर सुंदर दिखने के लिए हम हर महीने पार्लर में फेशियल कराकर हजारों रुपए खर्च नहीं कर सकते हैं। कुछ लोग खर्च कर लेते हैं पर कुछ नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम घर पर ही पपाया फेशियल कैसे करते हैं, इस बारे में बताएंगे। यह एक फ्रूट बेस फेशियल है, जो आपके चेहरे को काफी हेल्दी बनता है और इसके कोई भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। आपका चेहरा इस फेशियल से काफी ग्लो करने लगता है। आप इस फेशियल को महीने में एक से दो बार जरूर करें, और इसका रिजल्ट आप खुद देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Skin Care Tips Hindi: चावल के आटे से अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
पपाया फेशियल करने से आपकी ट्रेनिंग दूर होती है। साथ ही साथ दाग धब्बे के निशान भी दूर हो जाते हैं, और यदि किसी के चेहरे पर बहुत पिंपल आते हैं, तो वह पिंपल भी आना बंद हो जाते हैं। इसके बारे में हम डिटेल से नहीं बता सकते हैं , लेकिन जब आप इस फेशियल को करने लगेंगे तो आपको खुद ही इसका रिजल्ट अपने चेहरे पर देख पाएंगे, और आप पार्लर जाना भूल जाए और आपका चेहरा काफी ग्लो करने लगेगा।
पपाया फेशियल घर पर कैसे करें ? | Papaya Facial at Home
तो सबसे पहले आप पपीता का गूदा निकाल लीजिए और उसमें दो चम्मच मिल्क मिला दीजिए। अब आप उसका एक अच्छा सा पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगाइए और 2 मिनट तक उसे मसाज कीजिए।
पपाया स्क्रब | Papaya Scrub for Papaya Facial
इसके बाद आप स्क्रब करें। इसके लिए आप एक बॉल में पपीते का गुदा लें और उसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं और उसका भी एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और यह मसाज 4 से 5 मिनट तक अच्छे से करें। जब पपीते का रस आपके चेहरे पर अब्जॉर्ब हो जाएगा। तब आप इसे करना छोड़ने और साफ पानी से इसे धो लें।
पपाया मसाज | Papaya Massage for Papaya Facial
उसके बाद आप अपने चेहरे को मसाज करें। इसके लिए आप एक बॉल में पपीता लें। उसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक से दो बूंद नींबू का रस मिलाएं।(यदि आपको नींबू का रस सूट नहीं होता है तो आप इसे ना मिलाएं) इन सबको मिलाकर एक अच्छी सी मसाज क्रीम तैयार कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक मसाज करें और उसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धुल लें।
पपाया फेसियल | Papaya Facial in Hindi
अब बारी आती है चेहरे पर फेस पैक लगाने की। यह सबसे लास्ट और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है आपकी फेशियल का। फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले पपीते का गुदा लें और उसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर, एक चम्मच मुल्तानी पाउडर और लास्ट में दो चम्मच दही मिला लें और इन सबको अच्छे से मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेज को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए रख लें।
जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तब आप अपने चेहरे को साफ पानी से धुल लें। जब आप अपने चेहरे को धुल लें, तब आप अपने चेहरे पर एक अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगा लें, जो भी आपकी स्किन टोन की हिसाब से आपको सूट होता हो और यह फेशियल आप रात पर करें तो ज्यादा असरदार होगा।
इस फेशियल का ज्यादा अच्छा रिजल्ट देखने के लिए आप इसे महीने में दो बार करें और जब आप इस फेसिअल को करते हैं तब गर्मी के टाइम पर आप ठंडा पानी का उपयोग करें और ठंड के समय हल्की गुनगुने पानी का उपयोग करें।
Disclaimer
ऐसी ही कुछ घरेलू नुस्खे जो आपके चेहरे को सुंदर बनाते हैं हम आपके लिए लाते रहेंगे और जरूरी नहीं है कि हम जो आपको नुस्खे बताते हैं वह सबको ही सूट हों, स्किन टोन के अनुरूप सबको अलग अलग तरह से सूट होता है, लेकिन पपाया फेशियल एक ऐसा फेशियल है जो सभी को सूट होता है क्योंकि यह फ्रूट बेस फेशियल है।
इसलिए यह सब को फायदा ही करता है चाहे आप फ्रूट खाएं या अपने चेहरे पर लगाएँ इसलिए इस फेसिअल को सभी लोग कर सकते हैं बस आपको अपने मौसम का ध्यान रखते हुए ठंडा या गर्म पानी का उपयोग करना है। Papaya Facial से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
One thought on “Papaya Facial at Home: घर पे पपाया फेसियल करने का सही तरीका 10 मिनिट में चमकने लगेगा चेहरा”