बागेश्वर धाम के मठाधीश पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी ने जब अपने जीवन के गरीबी के पलों को लोगों के सामने रखा तो सुनने वाले फफक फफक कर रोने लगे.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज जिन्हें आप सब लोग जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की धीरेन्द्र शास्त्री एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, एक कथा वाचन के दौरान महाराज जी ने जब अपने जीवन के उस दौर की कहानी सुनाई तो कथा सुन रहे तमाम लोग फूट फूट कर रोने लगे और इतना ही नहीं वीडियो के माध्यम से भी जिन जिन लोगों ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन की कहानी सुनी वे भी अपनी आँखों को नम होने से नहीं रोक पाए.
शास्त्री जी ने बताया की किस तरह उनके बचपन के दिन अतिगरीबी में बीते हैं उनको अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसी दौरान शास्त्री जी ने बताया की उनका पांच लोगों का परिवार है जिसमें उनके माता पिता और एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है, उस समय जब शास्त्री जी लगभग 8-9 वर्ष के थे उनके घर में कमाने वाले वे ही थे टूटा फूटा घर था पूजा पाठ करने पर उन्हें 5 रु. की दक्षिणा मिलती थी जिससे वे 2 रु. की सक्कर 50 पैसे की चायपत्ती और 1.50 रु. की पार्लेजी बिस्किट लाते थे और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं होती थी बस चाय बिस्किट खाकर ही सभी सो जाते थे.
इसी प्रकार उनके जीवन में अनेकों कठिनाइयाँ थी उनके पास पहनने के लिए एक ही पैजामा था जिसे वे रोज पहनकर स्कूल जाते थे, त्योहार आदि में उनकी दसा जब आप सुनेंगे तो आपका मन भी द्रवित हो जाएगा. इस वीडियो के माध्यम से आप पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन की उन घटनाओं को सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- 3 Chanakya Niti : जब आपके पास पैसा हो तो ये 3 गलतियाँ आपको कभी नहीं करनी चाहिए
One thought on “बागेश्वर धाम: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने सुनाई अपने बुरे दौर की कहानी, सुनकर लोग रो पड़े ”