Punjab के Kapurthala जिले की रेल कोच फैक्ट्री के बाहर महज 100 मीटर के दायरे में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. इसके साथ ही 300 से 400 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. इससे जानमाल का नुकसान तो टल गया लेकिन आर्थिक नुकसान बड़े पैमाने पर हुआ है |
Kapurthala के सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर RCF के बाहर बनी झुग्गियों में शुक्रवार देर रात भयानक आग लग गई।
आग की सूचना मिलने के बाद भुलाना चौकी पुलिस और Kapurthala फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. भुलाना चौकी प्रभारी ASI Puran Chand ने बताया कि आग बुझाने में
Fire Brigade की आठ गाड़ियां लगाई गईं। झुग्गियां बुरी तरह जलकर राख हो गई हैं|
Fire Brigade कपूरथला कार्यालय के मुताबिक, उन्हें आग लगने की सूचना दोपहर करीब सवा 12 बजे मिली। जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ऑफिसर Ravinder Kumar की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए कपूरथला Fire Brigade के अलावा RCF , सुल्तानपुर लोधी और करतारपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। फायर ऑफिसर रविंदर कुमार की टीम ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस घटना में रेल कोच फैक्ट्री के बाहर बनी करीब 150 झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं.
ASI Puran Chand ने कहा कि इस घटना (Kapurthala में RCF के बाहर झुग्गियों में लगी आग ) में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है । अनुमान लगाया जा रहा है कि झुग्गियों में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई और उसने भयानक रूप ले लिया.