Chandigarh: वीरवार रात को सेक्टर-45 पुलिस चौकी के पास की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें भीड़ और पुलिस मुलाजिमों के बीच धक्कामुक्की होती दिख रही है। इसमें सादे कपड़ों में चौकी इंचार्ज नवीन कुमार भी दिख रहे हैं। हालांकि देर रात यह मामला सुलट गया और किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अब रात 11 बजे तक सारी मार्केट बंद करवा रही है। इसी केतहत मुलाजिमों ने पाया कि बुड़ैल में दो दुकानें खुली थीं।
शॉप ओनर को तुरंत दुकान बंद करने को कहा गया। कुछ देर बाद मुलाजिम वापस लौटे तब भी दोनों दुकानें खुली थी। इस पर बाहर पड़ा उनका कुछ सामान उठाकर पुलिस चौकी ले गए। इसके बाद दुकानदारों ने एक-दूसरे को फोन किया और देर रात करीब 50 लोग चौकी का घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
सादे कपड़ों में चौकी इंचार्ज को पहचान नहीं पाई भीड़…
लोगों के अनुसार चौकी इंचार्ज नवीन कुमार गुस्से में बाहर निकले और लोगों को चौकी से बाहर जाने को कहते हुए पीछे की तरफ धकेलने लगे। इसका लोगों ने विरोध किया और चौकी इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अधिकतर लोगों समझ नहीं पाए कि चौकी इंचार्ज से उलझ रहे हैं क्योंकि वह सादे कपड़ों में थे।
इतने में और मुलाजिम आ गए और लोगों की धक्कामुक्की के बीच फंसे चौकी इंचार्ज को सुरक्षित बाहर निकाला और भीड़ को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदारों का सामान वापस कर दिया। न ही लोगों ने कोई शिकायत दी और न ही चौकी की तरफ से लोगों पर धक्कामुक्की को लेकर कोई कार्रवाई की गई है।