कहते हैं लालच बुरी बलाय होती है इसी लालच की वजह से फसी उन 66 महिलाओं की सच्ची कहानी है जिनके साथ बहुत गलत हुआ, hugli crime story part 1
Hugli Crime Story Part 1
कहते हैं कि लालच बुरी बला होती है। आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ, इस सच्ची घटना में भी लालच ही था जो लगातार परेशान कर रहा था और लालच के चक्कर में एक दो नहीं लगभग 66 बड़े घर की महिलाओं के साथ ऐसा छल होता है। जीसको सुनने के बाद शायद आप लोगों की भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
आज की जो सच्ची घटना मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ, ये सच्ची घटना है। पश्चिम बंगाल प्रदेश का एक जिला है हुगली और इसी जिले का चंदननगर कमिश्नरेट पर एक जगह लगती है।
जिस जगह का नाम है चिनसुरा। दरअसल यहाँ की एक महिला जो बहुत ज्यादा परेशान थी, अपने मन की बात, अपने परेशानी वो किसी के सामने बयां नहीं कर पा रही थी। धीरे धीरे करके वक्त आगे बढ़ रहा था और उसकी दिक्कतें लगातार बढ़ रही थी। आखिरकार उस महिला ने हिम्मत जुटाई और हिम्मत जुटाने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाती है और वहाँ जाकर जो कहानी पुलिस को सुनाती है। पुलिस को इस कहानी पर यकीन ही नहीं हो रहा था। ऐसा लग रहा था की ये महिला भले ही अच्छे घर की है, बड़े घर की है लेकिन झूठ बोल रही है।
दरअसल कहानी कुछ यहाँ से शुरू होती है। उसके घर में किसी बच्चे का जन्मदिन था और जन्मदिन के उपलक्ष में उसने एक खूबसूरत केक का ऑर्डर किया था। जब वो केक का ऑर्डर कर रही थी तो उसने यह बात किसी को बताई नहीं थी क्योंकि उसने जिस तरह का डिजाइन गूगल पर देखा था। वैसे ही डिजाइन का केक अपने घर के लिए कराया।
दिसंबर का महीना था और साल 2020 की यह बात थी जैसा उसने केक का ऑर्डर किया था। वैसा ही केक घर पे आ जाता है और जो डेलिवरी बॉय घर में आया था, डेलिवरी बॉय उस महिला की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है, लट्टू हो जाता है । तभी वो कहता है कि मैडम हमारी जो कंपनी है ना एक नामी गिरामी कंपनी है जिसके लिए मैं काम करता हूँ। बस आपसे एक अपील है, आपसे एक रिक्वेस्ट है।
कि आप अगर अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर मुझे दे दें और उसके बाद किसी दिन आपके पास कॉल आएगी, जब कॉल आएगी तो फिर आपको उस नंबर पे फीडबैक देना है और फीडबैक थोड़ा सा अच्छा दे दीजियेगा। गरीब आदमी हूँ। अगर थोड़ा अच्छा फीडबैक देंगी तो कंपनी में अच्छा मेसेज जायेगा और उसके लिए फिर हमारी तरक्की होने के चान्सेस ज्यादा रहते है। काम ज्यादा मिलता है, ज्यादा पैसे मिल जाते हैं।
बस आप बड़े लोग है। अगर ऐसा कर देंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी। वो अपना भी नंबर देता है और साथ में उस मैडम का भी नंबर ले लेता है। लगभग एक सप्ताह गुजर जाता है और एक सप्ताह गुज़रने के बाद उस महिला के पास फ़ोन आता है जब वह रसोई में खाना बना रही थी। फ़ोन आने के बाद वो नमस्ते करता है और कहता है कि मैं विशाल वर्मा बात कर रहा हूँ, मेम
अगल भाग पढने के लिए यहाँ क्लिक करें click here
अभी पिछले हफ्ते जो आपने केक मंगाया था उसी कंपनी का डिलीवरी बॉय हूँ। अब उस महिला ने कहा कि बताइए मुझे क्या करना होगा? वो बोला मैडम, आपसे फीडबैक के लिए कॉल किया गया है कि उस दिन की डिलेवरी कैसी थी? वह बताने लगती है, तारीफ करने लगते हैं, तारीफ करते करते उसने कहा, मैडम सुनिए मेरी बात सुनिए। दरअसल आपको ये ना ऐसे कॉलिंग पे नहीं आपको विडीओ कॉल पे ये बात करनी है विडिओ कॉल पर अपना फीडबैक देना है।
और जितनी ज्यादा अच्छी बात कर सकते हैं, उतनी अच्छी बात कर दीजियेगा। अननोन नंबर था और अननोन नंबर से जब कॉल आया था तो वह महिला ने वैसे ही जैसे बताने को उस डिलेवरी बॉय ने कहा था । वैसे ही सबकुछ उसने बता दिया और खुशी खुशी। उस महिला ने फ़ोन कट करदिया।
दो 3 दिन बीत जाते हैं और दिन बीतने के बाद उस महिला के मोबाइल में एक वीडियो आती है और उस वीडियो को देखने के बाद उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती है। दरअसल उसमें आपत्तिजनक वीडियो होती है। बिल्कुल न्यूड वीडियो होती हैं और न्यूड वीडियो में शकल किसी और की नहीं थी। उसी बड़े घर की महिला की थी जिसने केक मंगाया था। अब वीडियो देखकर वह अपनी इस परेशानी को इस समस्या को किसी को भी नहीं कह पा रही थी। जिस नंबर से वो विडिओ आई थी वो नंबर भी स्विच ऑफ था। अब उसपे ना तो विडिओ कॉल हो रही है ना ही सामान्य कॉल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- 112 Emergency Number डायल करें 5 मिनिट में पहुँचेगी पुलिस
महिला परेशान हो जाती है। वो लगातार कॉल ट्राई कर रही थी। उधर फ़ोन बंद था, लेकिन जैसे ही उधर फ़ोन चालु होता है तो पता चल जाता है कि सामने वाले को कितनी रिक्वायरमेंट है यानी कि जैसे ही वो चालु करता है उस फ़ोन में एक के बाद एक मैसेज आना शुरू हो जाते हैं की एक नंबर से आपको इतनी सारी कॉल की आयी है।वॉट्सऐप का भी पता चल जाता है। अब इधर से फ़ोन जाता है अबकी बार विशाल बात कर रहा था अपने नंबर से और अपने नंबर से बात करने के बाद क्योंकि वो नंबर लगातार बंद था। विशाल कहता है कि मैडम।
आपके पास किसी का फ़ोन आया था क्या? वो कहती हाँ, विसाल कहता है फ़ोन तो मेरे पास भी आया था और मेरे पास आपका एक वीडियो भी आया है वह विडिओ जिसके बारे में भी महिला बात करना चाह रही थी। वह महिला जिसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान जिसके लिए उसने लगभग 40 से ज्यादा कॉल किये थे। तब विशाल उसे कहता है किमेरे पास ये विडिओ है और इसको मैं यू ट्यूब पर अपलोड करने वाला हूँ। और आपको पता है क्या क्या हो सकता है। आपके परिवार, आपके रिश्तेदार, आपके दोस्त जितने भी जानने वाले है। सब देखेंगे तो क्या होगा? आपकी बड़ी बदनामी हो जाएगी।
वो महिला पहले से ही परेशान थी और एक बार फिर इस डिलिवरी बॉय ने उस महिला की परेशानी को और बढ़ा दिया। वो समझ नहीं पा रही थी की ये कौन कौन कर रहा था अब ये बीच में डेलिवरी बॉय ये क्या कर रहा है, ये सब हो क्या रहा है? तभी वो कहती हैं कि भैया मुझे माफ़ कर दो, गलती हो गई है, मैं तुम्हारे झांसे में फंस गयी हूँ। मैं करूँ तो क्या करूँ? उसने कहा, ठीक है, जब तुम अकेली होगी तो मैं कॉल करूँगा और हम तुम से बात करेंगे।
इस घटना से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें click here