How to Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 | आधार कार्ड अपडेट कैसे करें free में - Trends Topic

How to Update Aadhar Card Online in Hindi 2023 | आधार कार्ड अपडेट कैसे करें free में

How to Update Aadhar Card

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें मोबाइल या कंप्यूटर से, How to Update Aadhar Card Online, आधार कार्ड घर बैठे अपडेट कैसे करें, How to Update Aadhar Card on mobile, आधार कार्ड अपडेट कैसे करते हैं मोबाइल से, इन सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं 

क्या आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं 

सबसे पहला सवाल आता है की क्या आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेशन किया जा सकता है इसका जवाब है हाँ और सवाल इसलिए बनता है क्योंकि आज से एक साल पहले तक आधार को ऑनलाइन अपडेट करने की कोई सुविधा नहीं थी हमें आधार केंद्र जाकर ऑफलाइन आधार में अपडेटशन करवाना पड़ता था पर कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा एक नया पोर्टल my aadhar के नाम से लाँच किया गया है जिसमें हम स्वयं अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं 

How to Update Aadhar Card
How to Update Aadhar Card

How to Update Aadhar Card

अब हम बात करते हैं की आधार कार्ड में अपडेशन कैसे करें, आधार कार्ड में फ़िलहाल अपडेशन के दो तरीके हैं 1 ऑफलाइन 2 ऑनलाइन 

1. How to Update Aadhar Card online

आधार कार्ड में अपडेशन करवाने का पहला जो तरीका है जिसे ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं वो है ऑफलाइन अपडेशन और इसको ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह है की लोगों को पता ही नहीं है की आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेशन किया जा सकता है वो भी घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से जिससे लोग आधार केंद्र के चक्कर लगाते हैं आधार में अपडेशन करवाने के लिए 

2. How to Update Aadhar Card offline

आधार कार्ड में अपडेशन करने का दूसरा तरीका है ऑनलाइन अपडेशन हम घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने आधर कार्ड को अपडेट कर सकते हैं चूँकि ऑनलाइन अपडेशन की सेवा को कुछ महीने पहले ही लाँच किया गया है इसलिए लोगों को इसके बारे में पता नहीं है जिसके कारण लोग ऑफलाइन का रास्ता इस्तेमाल करते हैं और परेशान होते हैं 

आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या क्या अपडेट किया जा सकता है

आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेशन की सेवा का यूज़ करके हम आधार कार्ड में फ़िलहाल अपना पता सकते हैं इअके अलावा अपने डोक्युमेंट अपडेट कर सकते हैं 

कुछ दिनों पहले तक हम आधार कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम, फोटो, जन्म तारीख़ और जेंडर भी अपडेट कर सकते थे किन्तु कुछ दिनों से यह सेवा बंद कर दी गई हैं अब केवल ऑनलाइन के माध्यम से हम आधार कार्ड में अपना पता अपडेट कर सकते हैं 

How to Update Aadhar Card On Mobile

हम अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के माध्यम से आधार कार्ड में अपडेशन कर सकते हैं इसके लिए हमें my aadhar की वेबसाइट में जाना होता है लेकिन मोबाइल के लिए (my aadhar) के नाम से app भी लाँच की गई है जिसके माध्यम से हम आधार कार्ड में अपडेशन के अलावा आधार से सम्बंधित और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं 

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए क्या आवश्यक है

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सबसे जरुरी है की आप के पास कंप्यूटर या मोबाइल हो इसके अलावा आपके आधार से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है जिससे आपके आपके मोबाइल नंबर में OTP प्राप्त करके आधार की वेबसाइट में लॉग इन कर सकें इसके बाद जो भी अपडेटशन आप करंगे उससे सम्बंधित दस्तावेज होना जरुरी हैं जो वेरिफिकेशन के लिए आपको आधार की वेबसाइट में upload करना होगा 

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करें

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले My Aadhaar की वेबसाइट में जाना है click here आप लिंक में क्लिक करके सीधा My Aadhaar की वेबसाइट में पहुँच जाएँगे यहाँ आपको Login का ऑप्शन मिलेगा आपको Login में क्लिक करना है 

1 1
How to Update Aadhar Card

ये भी पढ़ें:- Netflix का प्रीमियम प्लान मिलेगा 90% ऑफ़ में

इसके बाद आपके सामनें नया पेज ओपन होगा यहं आपको सबसे ऊपर अपना 16 अंको का आधार नंबर डालना है और नीचे कैपचा टाइप करना है और send OTP के बटन में क्लिक करना है आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा तीसरे बॉक्स में OTP एंटर करके login में क्लिक करना है 

2 1
How to Update Aadhar Card

अब आपके सामने मुख्य पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको आपके आधर से सम्बंधित बहुत से ऑप्शन मिल जाएँगे आधार अपडेशन से सम्बंधित यहाँ आपको फ़िलहाल दो ऑप्शन मिलेंगे एक है address update और document apdate 

  address update के ऑप्शन से आप अपने आधर में address update कर सकते हैं document apdate के ऑप्शन से आप आपके आधार में संलग्न पुराने दस्तावेजों की जगह नए दस्तावेज upload करके update कर सकते हैं 

आधार में address update करने के लिए आपको address update के ऑप्शन में क्लिक करना है इसके बाद अपना नया पता सबमिट करके कर देना है और नए पते से सम्बंदित कोई दस्तावेज upload करना है इसके बाद आपकी अपडेशन की अपील स्वीकार कर लि जाएगी जो आपको मुख्य पेज में नीचे नज़र आ जाएगी यहाँ आप अपने आवेदन की अस्थिति को देख सकते हैं 

document apdate करने के लिए आपको document apdate के ऑप्शन में क्लिक करना है इसके बाद आप अपने जन्म तारीख़ और पता से सम्बंधित नए दस्तावेज upload करदें आपके आधर में नए दस्तावेज अपडेट हो जाएँगे document apdate अपडेट करने के लिए 14/06/2023 तक आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा 

3
How to Update Aadhar Card

ये भी पढ़ें:- सरकार दे रही है फ्री एंटीवायरस 2023

My Aadhaar की वेबसाइट में आप आधार अपडेट के अलावा अपने आधर से सम्बंधित और भी सेवाओं को यूज़ कर सकते हैं आधार डाउनलोड कर सकते हैं, PVC कार्ड के लिए apply कर सकते हैं, वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं, बायोमीट्रिक लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, आधार से सम्बंधित पेमेंट की हिस्ट्री देख सकते हैं, आधार अपडेट की हिस्ट्री देख सकते हैं ये सब आप My Aadhaar की वेबसाइटसे कर सकते हैं 

conclusion

हम आशा करते हैं की How to Update Aadhar Card से सम्बंधित यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपको लगता है की यहाँ दी गई जानकारी अधूरी या त्रुटिपूर्ण है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएँ हम जानकारी को अपडेट करने की पूरी कोसिस करेंगे आपको जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरुर बताएँ

FAQ

Q. क्या आधार कार्ड को मोबाइल से अपडेट कर सकते हैं ?

Ans. हाँ स्मार्ट फ़ोन की सहायता से आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है

Q. आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट हो जाता है ?

Ans. आधार कार्ड में अपडेशन करने के लगभग एक हफ्ते के अंदर अपडेटशन हो जाता है

Q. आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट उपलोड करना जरुरी है

Ans. जी हाँ वेरिफिकेशन के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट upload करना होता है

Q. घर बैठे आधार अपडेट कैसे करें?

Ans. घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें

Q. आधार अपडेट कराना जरूरी है क्या?

Ans. अगर आपका आधार 10 वर्ष पुराना है और पिछले 10 वर्षों में आपने अपने आधार कार्ड में अपडेशन नहीं करवाया है तो आपके लिए आधार कार्ड में अपडेशन करवाना जरुरी है

Q. आधार अपडेट कितनी बार करा सकते हैं?

Ans. आधार में नाम अपडेशन केवल 2 बार कराया जा सकता है

Q. आधार अपडेट कितने दिन में मिलता है?

Ans. आधार अपडेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग 7 से 15 दिनों के अन्दर आधार में अपडेशन कम्लीट हो जाता है

Q. How to Update Aadhar Card On Mobile?

Ans. मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए google play store से my aadhaar app को डाउनलोड करना है और इस एप की मदद से आप आधार कार्ड में अपडेशन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *