how to aaply for Indian Passport, पासपोर्ट कैसे बनवाएँ, ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएँ, पासपोर्ट के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट लगते हैं, पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करें, indian passport कहाँ बनता है, पासपोर्ट कितने दिनों में बनता है, इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं और आशा है की इस लेख को पढने के बाद आपका पासपोर्ट जरूर बन जाएगा
पासपोर्ट क्या है और क्यों जरुरी है
सबसे बड़ा सवाल है की पासपोर्ट क्या है और इसकी जरुरत क्यों होती है तो आपको बता दें पासपोर्ट एक आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए इस्तेमाल होने वाला डोक्युमेंट है और सबसे बड़ी बात यह है की भारत ही नहीं बल्कि हर देश का अपना पासपोर्ट होता है मतलब दुनिया के हर देश के नागरिक के लिए पासपोर्ट जरुरी होता है
लेकिन क्यों जरुरी है यह जानना अतिआवश्यक है पासपोर्ट आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन इसकी विशेषता यह है की यह वैश्विक रूप से आइडेंटिटी फ्रूफ का काम करता है यानि जब हम किसी अन्य देश में जाते है में जाते हैं तो उस देश में हमारे आइडेंटिटी फ्रूफ के रूप में पासपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है
इसी तरह जब कोई दूसरे देश से हमारे देश में आता है तो उसके आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए पासपोर्ट को देखा जाता है जिस देश का नागरिक होता है उसके पास उस देश की गवर्मेंट से जारी पासपोर्ट होना आवश्यक है
सरल भाषा में कहें तो पासपोर्ट एक वैध दस्तावेज है जो विदेश यात्रा के लिए जरुरी होता है पासपोर्ट हमें अपने देश के आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए काम तो आता है इसका वैश्विक उपयोग भी है इसीलिए पासपोर्ट बनवाने में पूरी तरह सुरक्षा मापदंडों के अनुसार प्रक्रिया को पूरा किया जाता है जिससे भविष्य में कोई समस्या ना हो
पासपोर्ट का क्या महत्त्व है
Indian Passport का क्या महत्त्व है, हमारे देश में आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए कई डोक्युमेंट होते हैं जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर आईडी आदि जिन्हें हम आइडेंटिटी फ्रूफ के लिए बनवाते हैं इनके अपने भी उपयोग हैं लेकिन पासपोर्ट इन सभी डोक्युमेंट से सबसे श्रेष्ठ आइडेंटिटी फ्रूफ की श्रेणी में आता है क्योंकि इसके इसके बनने की प्रक्रिया में सभी सावधानियों को ध्यान रख कर इसे बनाया जाता है
पासपोर्ट में किस तरह की जानकारी होती है
Indian Passport में सामान्यत: नाम, पता, लिंग, परिवार की जानकारी, फोटो, पासपोर्ट नंबर, भारत सरकार का स्टाम्प आदि जानकारी होती हैं जो हमें विदेश यात्रा के दौरान भारत के सामान्य नागरिक होने और किसी भी अपराध आदि से कोई सम्बन्ध ना होने की गारंटी प्रदान करता है
भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं
Indian Passport अधिनियम 1967 के अंतर्गत पासपोर्ट को 3 प्रकार की कैटेगिरी में विभाजित किया गया है:-
- Diplomatic Passport:- पासपोर्ट की यह श्रेणी भारत के डिप्लोमेट यानि सीनियर सरकारी अधिकारीयों के लिए और ऐसे लोगों के लिए होती है जो सरकार का प्रतिनिधित्व करता है इस पासपोर्ट का रंग मैरून कलर का होता है जो इसे सरकार का प्रतिनिधि होने की पहचान देता है इस पासपोर्ट को धारण करने वाले व्यक्ति को विदेश यात्रा के दौरान सामान्य की अपेक्षा जयादा सुविधाएँ प्राप्त होती हैं
- ऑफिसियल पासपोर्ट:- यह पासपोर्ट सामान्यत: सरकारी कर्मचारी के लिए बनाए जाते हैं इनका रंग सफ़ेद होता है जो विदेश यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति को सरकारी कर्मचारी होने की पहचान देता है जिससे यह स्पष्ट होता है की सफ़ेद रंग का पासपोर्ट धारण किए हुआ व्यक्ति किसी सरकारी काम से आया हुआ है
- ऑर्डनरी पासपोर्ट:- यह पासपोर्ट भारत के आम नागरिकों के लिए बनाए जाते हैं इनका रंग नीला होता है और यह किसी भी भारतीय के विदेश यात्रा के दौरान उनकी पहचान के रूप में काम आता है आम नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए 2 ऑप्शन मिलते हैं तत्काल और सामान्य आप किसी भी प्रक्रिया से पासपोर्ट बनवा सकते हैं किन्तु दोनों की बनने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे
ये भी पढ़ें:- AI kya hai
Indian Passport कहाँ बनता है
वर्तमान में Indian Passport बनवाने के लिए पूर्व की अपेक्षा सरल प्रक्रिया है पासपोर्ट बनवाने के लिए भारत सरकार ने Passport Seva के नाम से एक पोर्टल तैयार किया है जिसमें indian passport से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध है और इसी पोर्टल के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है
Passportindia.gov.in की website जो की विदेश मंत्रालय विभाग द्वारा संचालित है इसमें आप कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा इसकी एक मोबाइल ऐप (mPassport Seva) भी है जिसके माध्यम से आप स्मार्ट फ़ोन की मदद से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं (mPassport app download करने के लिए यहाँ क्लिक करें) click here
गवर्मेंट द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए भारत के प्रत्येक राज्य की राजधानी में पासपोर्ट मुख्यालय और संभवतः सभी बड़े जिलों में इंडियन पोस्ट ऑफिस के साथ पासपोर्ट ऑफिस खोले गए हैं जहाँ सुविधापूर्वक पासपोर्ट आवेदन और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करवाए जा सकते हैं
भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या प्रक्रिया है
Indian Passport बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होता है जो आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किसी भी माध्यम से कर सकते हैं आवेदन करने के पश्चात् आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस में चुनने और समय निर्धारित करने के लिए कहा जाता है आप खुद अपने अनुसार समय और तारीख़ निर्धारित कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हम आगे विस्तार से बताएँगे
इसके बाद निर्धारित तारीख़ और समय में आपको पासपोर्ट ऑफिस में उपस्थित होना होता है यहाँ आपके सभी दस्तावेज वेरीफाई किए जाते हैं सब कुछ सही होने पर आपकी फोटो, डिजिटल साइन और फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं और आपको वेरिफिकेशन कम्प्लीट होने की रसीद दे डी जाती है
इसके पश्चात् आपका आवेदन राज्य के पासपोर्ट मुख्यालय भेजा जाता है तथा एक प्रति आपके पते के अनुसार आपके पुलिस स्टेशन में भेजी जाती है जहाँ आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है
पुलिस वेरिफिकेशन में सामान्यत: यह देखा जाता है की आपके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला ना हो इसके लिए आपके पते पर पुलिस जाकर पड़ताल करती है तथा विधि अनुसार जाँच करके रिपोर्ट पुन: पासपोर्ट कार्यालय भेज डी जाती है पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट सही होने पर आपका पासपोर्ट प्रिंट होकर स्पीड पोस्ट से आपके पते पर पहुंचा दिया जाता है
पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी डोक्युमेंट
Indian passport बनवाने के लिए जो सामान्य नागरिकों के लिए होता है इसमें आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- प्राथमिक दस्तावेज के रूप में आपको “आधार कार्ड” की आवश्यकता होती है लेकिन यह सुनिश्चित कर लें की आपके आधार में दी गई जानकारी जैसे- नाम, पता, जन्म दिनांक, पिता/पति का नाम, ये सभी जानकारी सही है और आपके अन्य दस्तावेजों से मेल खाती हो अन्यथा आपका आवेदन ख़ारिज हो सकता है
- वैसे तो पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड का होना पर्याप्त है लेकिन सुरक्षा की द्रष्टि से पासपोर्ट अधिकारी द्वारा कोई एक अन्य दस्तावेज जैसे पेन कार्ड / वोटर आई डी / ड्राइविंग लायसेंस / बैंक पासबुक इनमें से कोई एक को भी वेरीफाई किया जाता है तो आप वेरिफिकेशन के वक्त आधार कार्ड के साथ इनमें से कोई एक दस्तावेज विकल्प के तौर पर जरूर ले जाएँ इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके सभी दस्तावेज जो आप फेरिफिकेशन के लिए ले जा रहे हों उनमें दी गई जानकारी एक सामन हो
- Indian passport बनवाने के लिए आपको 10वी या उससे ऊपर की मार्कसीट की आवश्यकता होती है किन्तु इसकी आवश्यकता एक विकल्प के रूप में होती है जो ECR केटेगरी और NON ECR कैटेगिरी के लिए होती है जिसे हम आगे विस्तार से जानेंगे
ये भी पढ़ें:- फ्री एंटीवायरस फॉर मोबाइल एंड कंप्यूटर
पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस और विकल्प
Indian passport बनवाने के लिए कई विकल्प और उसके अनुसार फीस की व्यवस्था की गई है जिसे हम टेबल में ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं
Application Type | Type of Service | Applicant’s Age | page | Required Scheme | Fee Amount (in Rs.) |
Passport | Fresh | 15 वर्ष से कम | – | Normal | 1000 |
15 वर्ष से कम | – | Tatkaal | 3000 | ||
18 वर्ष से ऊपर | 36 | Normal | 1500 | ||
18 वर्ष से ऊपर | 60 | Normal | 2000 | ||
18 वर्ष से ऊपर | 36 | Tatkaal | 3500 | ||
18 वर्ष से ऊपर | 60 | Tatkaal | 4000 |
इस टेबल के माध्यम से समझा जा सकता है की Indian passport बनवाने के लिए विभिन्न विकल्प और उन विकल्पों के अनुसार फीस निर्धारित की गई है जैसे 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नार्मल और तत्काल में अलग अलग फीस निर्धारित की गई है
इसी तरह वयस्कों के लिए 36 पेज और 60 पेज के ऑप्शन हैं तथा नार्मल और तत्काल सुविधा के अनुसार फीस निर्धारित की गई है
Indain Passport में पेज से क्या आशय है
पेज की बात करें तो indian passport में दो तरह से पासपोर्ट वितरित किए जाते हैं 36 पेज का पासपोर्ट और 60 पेज का पासपोर्ट जिनको ज्यादा यात्राएं करनी होती हैं वे लोग 60 पेज का पासपोर्ट बनवाते हैं क्योंकि हर यात्रा के समय पासपोर्ट में एंट्री की जाती है जिसके कारण पासपोर्ट के पेज की आवश्यकता पड़ती है
नार्मल पासपोर्ट क्या है
नार्मल पासपोर्ट का से आशय है जो indian passport नार्मल प्रक्रिया से बने जिसमें कोई जल्दबाजी ना हो जिसको बनवाने के लिए हम पासपोर्ट के लिए जो निर्धारित समय है उसका इन्तजार कर सकते हैं, इसमें फीस तत्काल की अपेक्षा कम होती है
तत्काल पासपोर्ट क्या है
तत्काल की बात करें तो, तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए हम तत्काल कोटा का उपयोग करते हैं जिसमें हमारे indian passport बनने की प्रक्रिया में तात्कालिक प्रक्रिया अपनाई जाए यह विकल्प इसलिए दिया गया है क्योंकि कभी कभी किसी व्यक्ति को अचानक पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसी परिस्थिति में तत्काल कोटा का उपयोग किया जाता है इसमें नार्मल पासपोर्ट की अपेक्षा समय कम और फीस ज्यादा लगती है
Reissue पासपोर्ट क्या है
जब हम नया पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करते हैं तो यूज़ फ्रेस आवेदन कहते हैं वहीँ यदि किसी के पास पहले से बना हुआ पासपोर्ट है जिसकी वैधता समाप्त हो चुकी है, या चोरी हो गया हो या ख़राब हो गया हो या किसी भी कारण से पुन: पासपोर्ट बनवाने की जरुरत पड़ जाए तो ऐसी परिस्थिति में हमें reissue के विकल्प को चुनकर आवेदन करना होता है
पासपोर्ट reissue करवाने के लिए कुछ कारणों को छोड़कर सामान्यत: नए पासपोर्ट के समान फीस निर्धारित है
पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है
Indian Passport को समान्य तरीके से बनवाने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है जिसमें जिसमें आपको निम्न प्रक्रियायों से गुजरना पड़ता है:-
- indian passport बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना है आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन किसी भी तरह आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के पश्चात् आपको वेरिफिकेशन के लिस समय दिया जाएगा
- वेरिफिकेशन के लिए दिए गए निधारित समय में आपको नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा वहाँ आपके दस्तावेजों को चेक किया जाएगा तथा सब कुछ सही होने पर फिंगरप्रिंट, फोटो, और साइन लिए जाएँगे और आपका आवेदन आपके राज्य में स्थित पासपोर्ट मुख्यालय भेजा जाएगा
- पासपोर्ट आवेदन की एक कॉपी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आपके पते के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाने में भेजी जाएगी इसके बाद पुलिस विभाग द्वारा आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें यह देखा जाएगा की आपके विरुद्ध कोई अपराधिक मामला तो नहीं है या था यदि आपका पुलिस वेरिफिकेशन ठीक ठाक हो जाता है तो पुलिस विभाग द्वारा पोजिटिव रिपोर्ट पुन: पासपोर्ट ऑफिस भेजी जाएगी फिर आपका पासपोर्ट प्रिंट होकर आपके पते में स्पीड पोस्ट से पहुंचेगा
- इन सारी प्रक्रियाओं में लगभग 15 से 20 दिन का समय लग जाता है
- लेकिन हम यदि तत्काल सेवा से पासपोर्ट बनवाते हैं तो एक्स्ट्रा फीस लगती है किन्तु 5 से 7 दिनों में हमारा पपोर्ट तैयार होकर मिल जाता है
Passport बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Indian Passport बनवाने के लिए आप कम्यूटर या मोबाइल दोनों से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कंप्यूटर से आवेदन करने के लिए आपको passportindia.gov.in भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है आप चाहें click here यहाँ क्लिक करके सीधा वेबसाइट में जा सकते हैं
यहाँ आने के बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा जिसमें लेफ्ट साइडबार में New user registration का ऑप्शन मिलेगा आपको इसमें क्लिक करना है
New user registration में क्लिक करने के बाद आपके सामने user registration का पेज ओपन होगा यहाँ आपको सभी जानकारी भरनी होगी * (रेड स्टार) मार्क की गई जानकारी आपको अनिवार्य रूप से भरनी है जहाँ * (रेड स्टार) मार्क नहीं है चाहें तो यूज़ आप छोड़ सकते हैं
पेज में सबसे पहला ऑप्शन आपको Register to apply at का मिलेगा यहाँ आपको passport office में स्लेक्ट रखना है
अगले बॉक्स में आपको पासपोर्ट ऑफिस चुनना है आपको स्लेक्ट के ऑप्शन में क्लिक करना है दिए गए सभी पासपोर्ट ऑफिस ओपन हो जाएँगे आपको अपने राज्य की राजधानी चुनना है यहाँ पासपोर्ट विभाग का मुख्यालय होता है
इसके बाद आपको अपना नाम टाइप करना है याद रहे वैसा ही नाम टाइप करें जैसा की आपके डोक्युमेंट में हो
नीचे आपको सरनेम टाइप करना है
इसके बाद आपको जन्म दिनांक स्लेक्ट करना है आप चाहें तो टाइप कर सकते हैं या केलेंडर के ऑप्शन में क्लिक करके भी चुन सकते हैं
इसके बाद आपको अपनी मेल आईडी टाइप करना हा जो 35 अक्षर से ज्यादा की ना हो
नीचे आपसे पूछा जा रहा है की आप अपनी मेल आईडी को लॉग इन आईडी के रूप में रखना चाहते हैं आप हाँ या ना कर सकते हैं हाँ करने पर जब भी आप इस वेबसाइट में लॉग इन करंगे तो आपको यही मेल आईडी सबमिट करनी पड़ेगी इसीलिए आप हाँ में क्लिक करदें इससे नेचे वाले बॉक्स में स्वत: आपकी मेल आईडी ऑटो टाइप हो जाएगी
अब नीचे आपको पासवर्ड बनाना है आप कोई स्ट्रोंग सा पासवर्ड बना लें
नीचे के बॉक्स में पासवर्ड को दोबारा टाइप करके कन्फर्म करें
अब नीचे आपसे हिंट क्वेसचन का ऑप्शन मिलेगा इसमें क्लिक करके कोई एक आप स्लेक्ट करलें
अब ऊपर चुने हुए सवाल का यहाँ जवाब टाइप कर दें और यह आपको हमेशा यद् रखना है की आपने कौन सा सवाल स्लेक्ट किया था और उसका जवाब क्या डाला था कभी आप लॉग इन आईडी या पासवर्ड भूल जाते हैं तब ये आपसे पूछे जाते हैं
अब नीचे के image में आपको केप्चा नज़र आएँगे आपको सेम टू सेम बॉक्स में टाइप कर देना है
इसके बाद रजिस्टर में क्लिक कर दें रजिस्ट्रेसन में क्लिक करते ही आपका इस वेबसाइट में पंजीयन हो जाएगा और आपके email आईडी में इस वेबसाइट से एक email भेजा जाएगा जिसमें वेरीफाई करने के लिए एक लिंक होगी लिंक में क्लिक करते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आप पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट में पहुँच जाएँगे
अब नया पेज ओपन होगा जहाँ बॉक्स में आपको email आईडी टाइप करना है और continue के बटन में क्लिक करना है
अब नया पेज यहाँ आपको click here to login के ऑप्शन में क्लिक करना है
इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहाँ एक बॉक्स में आपका email ऑटो टाइप होगा दुसरे बॉक्स में आपको पासवर्ड टाइप करना है और केप्चा टाइप करके login के बटन में क्लिक कर
How to apply for passport online
Indian passport की वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद नया पेज ओपन होगा इसमें आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे पहला ऑप्शन apply for fresh passport/Re-Issue of passport को स्लेक्ट करना है
अब पुन: नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको दो अल्टरनेटिव मिलेंगे पहला ऑनलाइन आवेदन के लिए और दूसरा ऑफ़लाइन आवेदन हेतु फार्म डाउनलोड करने के लिए आपको पहले अल्टरनेटिव में “click here to fill the application online” में लिंक होगी उसमें आपको क्लिक करना है
लिंक में क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना राज्य और जिला स्लेक्ट करना है
अपना स्टेट और distric स्लेक्ट करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको तीन ऑप्शन में टिक करना है पहला है ऑप्शन है fresh passport या Re-issue of passport आपको नए आवेदन के लिए fresh passport में क्लिक करना है, दूसरा ऑप्शन है नार्मल या तत्काल का आपको जैसा चाहिए आप स्लेक्ट कर लें, तीसरा ऑप्शन है पेज का जिसमें 36 और 60 पेज का ऑप्शन है यहाँ भी आप अपने अनुसार चुन लें और next के बटन में क्लिक कर दें
अब आपके सामने indian passport के ऑनलाइन आवेदन का फार्म ओपन होगा यहाँ आपको पूरी जानकरी भरनी है
- सबसे पहले बॉक्स में आपको अपना नाम टाइप करना है
- दूसरे बॉक्स में आपको सरनेम टाइप करना है
- अगले ऑप्शन में आपको जेंडर स्लेक्ट करना है
- अगले ऑप्शन में आपसे पूछा जा रहा है की आपको किसी और नाम से भी जाना जाता है आप यस या नो जो भो स्लेक्ट कर लें
- अगला सवाल है की आपने कभी अपना नाम चेंज करवाया तो नहीं है हाँ या ना जो भी टिक कर दें
- अगले बॉक्स में जन्म दिनांक भरना है
- अब अगले ऑप्शन में पूछा जा रहा है क्या आपका जन्म स्थान इंडिया से बाहर का है हाँ या ना जो भी हो टिक कर दें
- इसके बाद नीचे बॉक्स में अपना जन्म स्थान टाइप कर दें
- इसके बाद अगले दो ऑप्शन में राज्य और जिला स्लेक्ट करना है
- अगले ऑप्शन में वैवाहिक स्थिति चुनना है जो भी हो स्लेक्ट कर लें
- अगले ऑप्शन में पूछा जा रहा है आप इंडिया में कब से हैं पहला ऑप्शन by birth का है यदि आप जन्म से भारतीय हैं तो पहले में टिक कर दें
- अगले दो ऑप्शन में पेन कार्ड और वोटर आईडी यदि हो तो इनके नंबर टाइप कर दें अन्यथा खली छोड़ दें
- अगले विकल्प में आप क्या काम करते हैं वो स्लेक्ट कर लें
- अगले ऑप्शन में पूछा जा रहा है यदि आप नाबालिग है तो ऐसी स्थिति में आपके माता पिता या कोई एक सरकरी कर्मचारी है या नहीं आप टिक कर दें
- अगले ऑप्शन में आपने पढ़ाई कहाँ तक की है ये स्लेक्ट करना है
- अगला ऑप्शन ECR और NON ECR केटेगरी के लिए है यदि आप 10वी से ज्यादा पढ़े हैं तो आपका ऑटोमेटिक नॉन ecr केटेगरी में YES स्लेक्ट हो जाएगा और यदि आप 10वी कक्षा से कम पढ़े हैं तो आपको ecr केटेगरी में फार्म भरना होगा इसके लिए आप ऊपर वल्ले ऑप्शन में एजुकेशन स्लेक्ट करंगे तो ऑटोमेटिक टिक हो जाएगा नॉन ecr केटेगरी स्लेक्ट करने पर आपको अपनी मार्कसीट पासपोर्ट ऑफिस लेकर जाना होता है और वेरीफाई करना पड़ता है
- अगले बॉक्स में यदि आपके शरीर में कोई विशेष निसान है तो उसे लिख दें अन्यथा खाली छोड़ दें
- अगले बॉक्स में आपको अनिवार्य रूप से अपना आधार नमबर टाइप करना है
- अब आपको अंग्रेजी में घोषणा लिखी मिलेगी और आपको I Agree का ऑप्शन नज़र आयेगा आपको YES के ऑप्शन में टिक करना है
इस पेज में सारी जानकारी भरने के बाद आपको नीचे save my details का बटन दिखाई देगा उसमें क्लिक करके इस पेज की डिटेल सेव कर लें और next में बटन में क्लिक कर दें
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा इसमें आपको फेमिली डिटेल भरनी है
- पहले बॉक्स में पिता का नाम
- दूसरे बॉक्स में पिता का सरनेम
- तीसरे बॉक्स में माता का नाम
- चौथे बॉक्स में माता का सरनेम
- अगला ऑप्शन उनके लिए है जिनके माता पिता नहीं होते और उनके पलक कोई और होते हैं
- यदि पहले वाले पेज में आपने अपनी वैवाहिक स्थिति विवाहित भरी थी तो यहाँ पति या पत्नी की जानकारी भी भरनी होगी
इस पेज में पारिवारिक की जानकारी भरने के बाद बाद save बटन में क्लिक करके next बटन में क्लिक कर दें
अगला पेज ओपन होगा यहाँ आपको अपना प्रिजेंट एड्रेस की जानकारी भरनी है यहाँ पर प्रिजेंट ऐड्रेस भरने के बाद सबसे नीचे ऑप्शन आएगा की क्या आपके प्रिजेंट ऐड्रेस के अलावा भी कोई और परमानेंट ऐड्रेस है यदि हाँ तो YES में क्लिक करके परमानेंट ऐड्रेस भी सबमिट करना होगा और आपका प्रिजेंट एड्रेस ही परमानेंट ऐड्रेस है तो NO में टिक करके save बटन में क्लिक करें और next में क्लिक कर दें
फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Emergency Contact की डिटेल डालनी है आप अपने दोस्त, पडोसी, या किसी रिश्तेदार की डिटेल डाल सकते हैं जिनसे आपसे कोंटेक्ट ना होने की स्थिति में संपर्क किया जा सके Emergency Contact डिटेल डालने के बाद save बटन में क्ल्लिच्क करें और next में क्लिक कर दें
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Identity Certificate/Passport Details की जानकारी देना है
- पहला ऑप्शन है की आपके पास स्टेटलेस नागरिक होने का कोई सर्टिफिकेट तो नहीं है यहाँ आपको NO में टिक करना है
- दूसरा ऑप्शन में पूछा जा रहा है की आपने पूर्व में कभी डिप्लोमेटिक पासपोर्ट तो नहीं बनवाया या वर्तमान में आपके पास कोई डिप्लोमेटिक पासपोर्ट तो नहीं है यहाँ आप दुसरे Details Not Available वाले ऑप्शन में क्लिक कर दें
- अगला प्रश्न है आपने पूर्व में कभी पासपोर्ट के लिए apply किया है और किसी कारण से आवेदन निरस्त कियागा गया है तो उसकी जानकारी देना है आपने पहले कभी आवेदन नहीं किया है तो NO में क्लिक कर दें
- इसके बाद save बटन में क्लिक करके next में क्लिक कर दें
अब आपके सामने Other details का पेज ओपन होगा यहाँ आपको यदि आपके विरुद्ध कभी कोई आपराधिक मामला रहा हो या है तो उसकी जानकारी देनी है यदि आपका कोई आपराधिक मामला नहीं है तो दिए गए सभी ऑप्शन में NO में क्लिक कर दें और save में क्लिक करने के बाद next में क्लिक कर दें
अब आपके सामने आपने जो जानकारी भरी है उसके प्रीव्यू का फार्म खुलेगा आप अच्छी तरह चेक कर लें आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है तो next बटन में क्लिक कर दें
अब आपके सामने Self Declaration का पेज ओपन होगा यहाँ आपको जानकारी देना है की आप डेट ऑफ़ बर्थ और ऐड्रेस के प्रूफ के लिए कौन से डोक्युमेंट का इस्तेमाल करेंगे यही डोक्युमेंट आपको वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस ले जाना है
- पहले आपको डेट ऑफ़ बर्थ के लिए डोक्युमेंट स्लेक्ट करना है दुसरे बॉक्स में ऐड्रेस के लिए डोक्युमेंट स्लेक्ट करना है
- यहाँ दोनों बॉक्स में आपको ऊपर बताए गए सभी डोक्युमेंट के ऑप्शन मिलेंगे यदि आपके आधार में डेट ऑफ़ बर्थ और ऐड्रेस सही है तो आप चाहें तो दोनों में आधार कार्ड स्लेक्ट कर सकते हैं
- अब नीचे आपको place के सामने वाले बॉक्स में अपने जिले का नम टाइप करना है
- इसके बाद I Agree में टिक करके save बटन में क्लिक कर दें और चाहें तो आप Preview application farm में क्लिक करके अपने फार्म का प्रीव्यू देख सकते हैं और सब कुछ ठीक होने पर Submit Form में क्लिक कर दें
अब next पेज में आपके application के submit होने का मेसेज सो होगा और नीचे आपको आपका ARN नंबर शो होगा इसे आप कहीं सेव करके रख लें ये आपका आवेदन क्रमांक है
अब नीचे आपको pay and schedule appointment के ऑप्शन में क्लिक करके फीस pay करनी है
Next पेज में आपको payment mode स्लेक्ट करना है पहला ऑप्शन online payment और दूसरा ऑप्शन ofline payment का है आप ऑनलाइन payment में क्लिक कर दें
अगले पेज में आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को स्लेक्ट करके केप्चा टाइप करना है और next में क्लिक कर दें
अब next पेज में आपको appointment के लिए डेट स्लेक्ट करना है यहाँ केलेंडर ओपन होगा रेड डेट का मतलब उस डेट को स्लॉट फुल है और ग्रीन डेट में आप appointment ले सकते हैं appointment डेट submit करने के बाद pay and book appointment बटन में क्लिक कर दें
अब आप online payment वाले पेज में आएँगे यहाँ आपको ऑनलाइन payment के सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे:- net banking, क्रेडिटकार्ड/डेबिटकार्ड, upi, wallet आप कोई भी ऑप्शन स्लेक्ट करके payment कर सकते हैं
Payment करने के बाद आप होम पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको अपने application की डिटेल देखने के लिए लेफ्ट साइडबार में चौथा ऑप्शन Track application status में क्लिक कर दें
अब view saved/submitted application में क्लिक कर दें
अब आपको अपने application का ARN शो होगा उसमें क्लिक करने पर नीचे आपके application से सम्बंधित सभी ऑप्शन की लिंक खुल जाएगी
यहाँ application के ऑप्शन में आपको सभी ऑप्शन मिलेंगे पहला ऑप्शन view/print submitted from में क्लिक करके अपने application फॉर्म को प्रिंट कर लें ये आपको वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस लेकर जाना है
उसी बॉक्स में ऊपर दूसरा ऑप्शन payment and appointment का इसमें क्लिक्क करके आप payment की स्थिति देख सकते हैं और appointment को रि सेड्युल कर सकते हैं
आप अपनी सुविधा अनुसार कभी भी appointment की date और time बादल सकते हैं
अब आपको appointment डेट को मिले हुए समय पर जो पासपोर्ट आपने स्लेक्ट किया है वाहन पहुंचना है आपके सारे दस्तावेज चेक किए जाएँगे सब कुछ ठीक होने पर आपकी फोटो ली जाएगी और गिजितल सिग्नेचर और फिंगरप्रिंट लिए जाएँगे तथा आपको वेरिफिकेशन पूर्ण होने पर पावती दी जाएगी
इसके बाद आपको पूर्व में बताए अनुसार 3 से 5 दिन का इंतजार करना है आपको आपके नजदीकी police स्टेशन से पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा या चाहें तो आप खुद जाकर पता कर सकते हैं
पुलिस वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद 6 से 10 दिन के अन्दर आपका पासपोर्ट आपके पते पर स्पीड पोस्ट से पहुँच जाएगा
आशा है how to apply for Indian Passport का यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप Indian Passport से सम्बंधित जानकारी से संतुष्ट होंगे ऐसे ही ज्ञानवर्धक लेखों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें और Indian Passport से सम्बंधित कोई समस्या हो तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद…
FAQ
Q. क्या केवल आधार कार्ड से पासपोर्ट बनवाया जा सकता है ?
Ans. जी हाँ यदि आपके आधार कार्ड में सही जानकारी है जैसे सही पता और सही date of birth तो आप केवल आधार के माध्यम से पासपोर्ट बनवा सकते हैं
Q. क्या Indian Passport बनवाने के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी है ?
Ans. नहीं Indian Passport बनवाने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं है यदि कोई पढ़ा लिखा नहीं है तो ECR केटेगरी में पासपोर्ट बनवा सकता है
Q. क्या Indian Passport बनवाने के लिए मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं ?
Ans. जी हाँ mPassport के माध्यम से या फिर डायरेक्ट वेबसाइट से किसी भी तरह से आप मोबाइल से Indian Passport के लिए आवेदन कर सकते है Indian Passport के ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल या कंप्यूटर सभी में एक सी प्रोसेस है
Q. क्या Indian Passport बनवाने के लिए हर जिले में पासपोर्ट ऑफिस हैं ?
Ans. हर जिले में तो नहीं हैं पर हर संभाग में जरुर हैं और बड़े जिले जहाँ पासपोर्ट के लिए आवेदन आते हैं indian पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पासपोर्ट ऑफिस संचालित हो रहे हैं
Q. क्या बच्चों का भी पासपोर्ट भी जरुरी है ?
Ans. जी हाँ यदि आपको विदेश यात्रा करनी है तो चाहे आप बच्चे हों या बुजुर्ग सभी के पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है