Haryana की टीम ने दिखाया योगासन में दमखम। - Trends Topic

Haryana की टीम ने दिखाया योगासन में दमखम।

Haryana 7

रेवाड़ी। देवकी नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा (उत्तराखंड) में योगासन खेल का आयोजन किया गया जिसमें Haryana की टीम ने दमखम दिखाया। इसमें Haryana की टीम 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉज मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रही।

इसी प्रकार आर्टिस्टिक पेयर में गुंजन यादव व कुसुम ने गोल्ड मेडल, रिद्मिक पेयर में देवी व भतेरी ने ब्रॉज मेडल, आर्टिस्टिक सिंगल में देवी ने सिल्वर मेडल, आर्टिस्टिक ग्रुप में देवी, भतेरी, दिया, मनीषा व मधु ने सिल्वर मेडल, आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग में अभिषेक व कमल ने ब्रॉज मेडल और आर्टिस्टिक ग्रुप में कमल, अभिषेक, अर्जुन, ऋषभ और रोहित ने सिल्वर मेडल पर हासिल किया।

योगासन स्पर्धा में देश के 171 खिलाड़ियों, 47 टेक्निकल आफिसर, टीम कोच तथा टीम मैनेजर ने हिस्सा लिया। Haryana की टीम योगासन ने भारत के महासचिव और Haryana योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य के निर्देशन में भाग लिया। Haryana महिला टीम की कोच प्रियंका और पुरुष टीम के टीम मैनेजर नितिन कुमार रहे।

समापन समारोह में उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य व योगासन भारत के महासचिव योगाचार्य जयदीप आर्य ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया वहीं डॉ. जयदीप आर्य ने खेल मंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योगासन खेल का भव्य आयोजन हो सका इसलिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने बताया कि मार्च महीने में योगासन खेल की एशियन चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *