श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 4 मई को खुलेंगे Badrinath धाम के कपाट - Trends Topic

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 4 मई को खुलेंगे Badrinath धाम के कपाट

Badrinath

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित Badrinath धाम के पवित्र द्वार 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। बसंत पंचमी पर नरेंद्र नगर स्थित पूर्वी टिहरी राज दरबार में विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खुलने का समय तय किया गया। गणेश पंचांग और चौकी पूजा के बाद राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उन्याल ने Badrinath धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की।

इस दौरान टिहरी के पूर्व महाराजा मानवेंद्र शाह, लोकसभा सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, Badrinath के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी, Badrinath केदारनाथ धाम समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

17 नवंबर 2024 को पांच पूजाओं के बाद Badrinath के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पिछले वर्ष उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान अकेले Badrinath धाम में 14 लाख 25 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *