महाकुंभ नगर के Sector 18 में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू । - Trends Topic

महाकुंभ नगर के Sector 18 में लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू ।

Sector

प्रयागराज के महाकुंभ नगर के Sector 18 में आग लग गई। सुचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए। यह आग Sector 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी थी। शुरुआती जांच में पता लगा है कि आग शिविर के किचन में रखे गैस सिलेंडर के फटने लगी थी हालांकि आधिकारिक रूप से आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर18 में घटी। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और समय रहते आग पर काबू पाया। इसके साथ ही आग लगने की वजह की जांच की गई ।

इससे पहले 30 जनवरी को छतनाग और झूंसी में लगी थी आग

महाकुंभ से सटे छतनाग गांव के किनारे अवैध रूप से बनी टेंट सिटी ”जस्ट ए शिविर’ में 30 जनवरी को आग लगी थी। जिसमें 15 लग्जरी कॉटेज राख हो गए थे। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई थी। फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। गनीमत रही कि आग के वक्त कॉटेज के अंदर कोई नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *