Face De Tan: तेज धूप के कारण त्वचा में धब्बे पड़ जाते हैं जिसे ही डी टेन कहा जाता है आइए जानते हैं घरेलु उपाय से डी टेन से छुटकारा कैसे पाएँ।
Face De Tan
आज हम अपने आर्टिकल में डिटेन के बारे में चर्चा करेंगे जो कि हमारी खूबसूरती को कम कर देता है तो आज हम जानेंगे की डिटेन होता क्या है, इससे कैसे बचा जा सकता है और यदि किसी की त्वचा में टेन हो जाए तो उसे कैसे हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Ghar Par Facial Kaise Kare: घर में ऐसे करें फेसियल चेहरा चमकने लगेगा
डि टेन क्या होता है। What De Tan
जब हम धूप पर निकलते हैं तब हमारे शरीर का जो हिस्सा धूप पड़ने की वजह से काला हो जाता है उसे ही टेन कहते हैं, आपने देखा होगा कि जो हिस्सा कपड़े से ढका रहता है उसका रंग और जो हिस्सा कपड़े से ढाका नहीं रहता है इसका रंग काफी अलग-अलग होता है। तो हम कह सकते हैं की धूप की वजह से हमारी त्वचा का रंग काला हो जाता है टेन होता है।
डी टेन से होने वाली समस्या | Problem With De Tan
टेन की वजह से हमारा रंग सांवला हो जाता है और कई बार तो हम बहुत ही भद्दे नजर आते हैं। धूप पड़ने से हमारी त्वचा झुलस जाती है जिस वजह से पिंपल या त्वचा संबंधी रोग भी हो सकते हैं।
डी टेन को दूर के घरेलू उपाय | Home Remedies to Remove D Tan
1. दही और बेसन
दही और बेसन दोनों ही प्राकृतिक सौंदर्य की उपयोग में आते हैं कई महिलाएं इसका कई तरह से उपयोग करती है जिससे उनकी सुंदरता बढ़ती है दही हमारी त्वचा को नमी देती है और बेसन का उपयोग तो महिलाएं अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कई तरह से करती हैं। तो आज हम जानेंगे की दही और बेसन के इस्तेमाल से हम अपने त्वचा को डी टेन कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले आप एक बॉएल लीजिए और उसमें तीन चम्मच दही और दो चम्मच बेसन के पेस्ट को अच्छे से मिलाकर बना लीजिए। फिर इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाइए और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दीजिए, इसके बाद आप एक कॉटन के कपड़े की मदद से इसे साफ कर लीजिए और साफ ठंडे पानी से इसे धुल लीजिए। आप देखेंगे कि आपकी त्वचा काफी साफ हो गई है, यदि आप हफ्ते में दो से तीन बार इसका उपयोग करते हैं तो आपका चेहरा साफ होने के साथ साथ ग्लो भी करने लगेगा।
2. दही और गुलाब जल
गुलाब जल का इस्तेमाल तो महिलाएं बहुत ही समय से कर रही है। गुलाब जल एक अच्छे टोनर के रूप में भी उपयोग में लाया जाता है। गुलाब जल के बहुत सारे फायदे हैं और उनमें से एक फायदा हमारी त्वचा के टेन को दूर करने के लिए भी होता है, तो सबसे पहले आप एक बॉल में तीन चम्मच दही और दो से चार चम्मच गुलाब जल मिला लीजिए और एक पेस्ट तैयार कर लीजिए।
फिर आप इसे एक पैक की तरह अपने चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट अपने चेहरे पर लगा रहने दे फिर आप इसे साफ पानी से धो लें तो आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफी ग्लो करने लगा है, इसे भी आप हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।
3. दही और कॉफी
कॉफी का उपयोग तो हम स्क्रब के तौर पर करते ही हैं, तो आप सभी को पता होगा कि काफी हमारे सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कितना लाभकारी है। कॉफी को स्क्रब के तौर पर करने से हमारे चेहरे की डेट स्किन साफ हो जाती है और हमारे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है।
आप दही और कॉफी को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। और यह मसाज आप 5 से 8 मिनट तक करें इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ कर ले आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफी साफ हो जाता है, आप इसका इस्तेमाल भी हर दो से तीन दिन के बीच में कर सकते हैं।
4. टमाटर और शक्कर
आप एक टमाटर लीजिए और आप उसके बीच से 2 हिस्से कर लीजिए। अब आप एक कटोरी में एक चम्मच शक्कर लीजिए अब कटे हुए टमाटर के हिस्से में शक्कर लगाकर अपने चेहरे पर उसे 2 से 3 मिनट मसाज कीजिए। इसके बाद 5 मिनट वैसे ही रहने दीजिए और फिर ठंडे पानी से आप अपना चेहरा धुल लीजिए। आप इसको हफ्ते में 3 से 4 बार कीजिए आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफी साफ हो जाता है।
हम आशा करते हैं कि Face De Tan से सम्बंधित यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक होगी और आप आसानी से अपने घर पर ही अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए यह बहुत आसानी से कर सकते हैं। धन्यवाद…