चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वीरवार को Ludhiana में यूपी के मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में प्रचार किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर के साथ-साथ प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली के सौंदर्याकरण का काम भी किया। करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने सिखों की भावनाओं का सम्मान भी किया, इसके अलावा 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों चोर हैं और आपस में मिले हुए हैं। जनता सब समझ चुकी है। पंजाब के बाहर यह दोनों गले मिल रहे है और पंजाब के बॉर्डर पर आकर यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। योगी ने कहा यूपी में 25 करोड़ की आबादी है, जब से उन्होंने संभाली है तब से नो पंगा सब चंगा है। उन्होंने कहा कि हमारे यूपी में गुंडागर्दी करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि जो गुंडागर्दी करता है या बढ़ावा देता है उसे उल्टा लटका दिया जाता है।
उन्होंने कहा, बिट्ट मेरा दोस्त है उसको सांसद बना कर भेजो यूपी से बुलडोजर पंजाब भेज दूंगा जो भू माफिया, गैंगस्टर का 24 घंटे में सफाया कर देंगे। आपके पंजाब से ड्रग्स और हर तरह का माफिया खत्म हो सकेगा। योगी ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर सिर्फ 48 घंटे में पंजाब से माफिया का सफाया कर दिया जाएगा।
याेगी ने कहा कि 400 पार का नारा सुनकर कांग्रेस एवं आप को चक्कर आ जाता है, क्योंकि वे इतनी सीटों पर तो चुनाव नहीं लड़ रहे। इसके अलावा कांग्रेस एवं आप ने पंजाब का नुकसान किया है। आप देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर चार्जशीट दायर है। जबकि उसके कई नेता भ्रष्टाचार के कारण या जेल में हैं या बेल पर। इन्होंने पंजाब को बेहाल कर दिया। माफिया, नशा हावी है। कानून व्यवस्था लचर है।
योगी बोले कि पंजाब कभी देश की सुरक्षा में सिरमौर रहा है, लेकिन अब कांग्रेस एवं आप पंजाब को बर्बाद करने पर तुले हैं। नशे से यहां की जवानी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा को अचूक कर दिया है।