Chandigarh से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है | जहां पत्नी से झगड़े के बाद सेक्टर-56 में रहने वाला शख्स सोमवार सुबह पंखे से झूलता मिला। पत्नी ने जब अपने पति को लटका देखा तो तुरंत शोर मचाया और किसी ने पुलिस कंट्रोल रुम पर कॉल कर दी। मौके पर पहुंचे सेक्टर-56 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह व टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मोबाइल फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर वीडियो व फोटोग्राफी भी करवाई।
पुलिस ने शव को नीचे उतार जीएमएसएच-16 मोर्चरी में रखवा दिया था। मृतक की पहचान सेक्टर 56 निवासी 35 साल के संजय के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नहीं मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक संजय शराब पीने का आदि था और गतरात भी शराब पीकर घर आया था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया था। सुबह जब पत्नी कमरे में गई तो संजय पंखे से लटक रहा था। पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सेक्टर 39 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।