UP: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जांच में आगरा के दयालबाग स्थित फूड इंडस्ट्रीज की हींग वाली नमकीन “जांच” में फेल मिली है। इस नमकीन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है इसके साथ ही विक्रेताओं को इस नमकीन की बिक्री न करने और कंपनी को माल वापसी के लिए नोटिस भी भेज दिया है ।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2024 को दयालबाग स्थित फूड कंपनी की हींग वाली मिक्सचर नमकीन का नमूना लिया था जिसकी जांच कराने पर इसमें Synthetic रंग मिला है जो सेहत के लिए असुरक्षित है और इससे जान भी जा सकती है.
उन्होंने बताया कि नमकीन की बिक्री पर पांबदी करते हुए कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। नमकीन का बैच नंबर समेत अन्य विवरण की सूची भी तैयार की गई है। कंपनी को इस बैच की नमकीन बाजार से वापस मंगाने और दुकानदारों को इस नमकीन की बिक्री न करने के लिए नोटिस जारी किया गया हैं।