पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कार, bageshwar dham sarkar, क्या ढोंगी हैं बागेश्वर वाले बाबा (bageshar dham sarkar, pandit dhirendra shastri ke chamatkar)
bageshwar dham sarkar
क्या बागेश्वर धाम में ढोंग होता है, बागेश्वर वाले बाबा ढोंगी हैं, ऐसे ना जाने कितने सवाल मौजूदा दौर में सुनने को मिल रहे हैं और पूरे भारत में बागेश्वर वाले बाबा जी की चर्चा हो रही है आपने देखा होगा कई न्यूज चैनल में जादूगरों और माइंड रीडर्स को लाकर अधूरा खेल दिखाया जा रहा है
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जीवन परिचय
नाम | पं. धीरेन्द्र शास्त्री |
उपनाम | धीरू |
जन्म तिथि | 4 जुलाई 1996 |
जन्म स्थान | गढ़ा, छतरपुर, म.प्र. |
व्यवसाय | बागेश्वर धाम के महंत और कथा वाचक |
क्या है bageshshwar dham sarkar की असली सच्चाई
click here सबसे पहले हम बात करते हैं की अचानक क्या हुआ जिसके कारण bageshwar dham sarkar वाले बाबा इतनी चर्चा में हैं तो हम बता दें कुछ दिन पहले नागपुर महाराष्ट्र में बाबा जी की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन हुआ था, महाराष्ट्र में ही कोई संस्था है जो जादू टोने जैसी कुरीतियों को उजागर करती है
अब हुआ ये की बाबा जी की कथा 7 दिन की थी 7 दिन की कथा पूर्ण होने के बाद बाबा वापिस आ गए इसके बाद न्यूज में महाराष्ट्र की उस संस्था ने बताया की बाबा नागपुर से भाग गए उनको वहाँ अपनी शक्ति सिद्ध करने की चुनौती दी गई थी किन्तु बाबा जी की ओर से कहा गया की उनको किसी भी संगठन से कोई भी जानकारी नहीं दी गई और इसी पर विवाद सुरु हो गया जो हाल ही में आप लगभग सभी न्यूज चैनल में देख सकते हैं
इसके उपरांत बाबा जी ने महाराष्ट्र की उस समिति को छत्तीसगढ़ में होने वाली अगली कथा में आमंत्रित किया है आगे देखना होगा की अब क्या होगा किन्तु इसके अलावा भी बहुत कुछ चल रहा है
bageshwar dham sarkar की असली सच्चाई क्या है
परन्तु समझने वाली बात है की जिसे विज्ञान ट्रिक कहता है उसे ही आम भाषा में चमत्कार कहा जाता है जादू दिखने वाला या चमत्कार दिखने वाला दोनों ही निरंतर अभ्यास करके ही ये सीख पते हैं चूँकि जादू या ट्रिक दिखने वाला व्यक्ति विज्ञान के जरिए इन ट्रिक्स को सीखता है तो वह उसे विज्ञान के नजरिए से देखता है किन्तु एक साधू आध्यात्म के जरिए इन कलाओं को सीखता है तो वह उसे आध्यात्म से जोड़कर देखता है
किन्तु जो कला होती है उसका सम्बन्ध मन की शक्ति से है जो हमारे सनातन में हजारों वर्षों से ऋषि मुनि या साधू संतों के पास ऐसी कलाएँ जिन्हें हम आध्यात्म की भाषा में देवीय शक्ति कहते हैं होतो थीं और विज्ञान के विकास के साथ साथ विज्ञान ने भी माना की हमारी अंतर्मन की शक्तियाँ असीम होती हैं जिन्हें विज्ञान या योग और साधना के बल से विकसित किया जा सकता है
कहने का तात्पर्य है जिसे आज के समय विज्ञान की भाषा में ट्रिक कहा जाता है उसे ही हमारे सनातन में लोग चमत्कार कहने लगते हैं जबकि दोनों का सम्बन्ध मन की शक्ति से है
आपने सुना होगा इंसान अपने जीवन में दिमाग का केवल 10% ही इस्तेमाल कर पता है और यदि कोई व्यक्ति दिमाग का 30% से 40% भी इस्तेमाल करे तो बहुत कुछ करना संभव हो सकता है किन्तु सवाल है की इंसान दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कैसे करे तो वैज्ञानिक निरंतर इस विषय पर शोध कर रहे हैं किन्तु सनातन में धार्मिक ग्रंथों में ऐसे अनेक तरीके मिल जाएँगे
जैसे:- योग, ध्यान, मंत्रोच्चार आदि के माध्यम से कोई भी अपने दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकता है किन्तु आध्यात्म का माध्यम अति सूक्ष्म है यहाँ कोई समय सीमा नहीं है की किसको कब सफलता मिलेगी जो जितनी सूक्ष्मता से अध्यन करेगा उसे उतना ज्यादा और जल्दी परिणाम मिलेंगे (bageshwar dham sarkar)
ये भी पढ़ें:- क्यों प्रसिद्ध हैं बाबा नीम करौली click here
क्या कोई चमत्कार कर सकता है
एक उदाहरण के साथ इस विषय को समाप्त करते हैं आपने स्वामी विवेकानंद के बारे में सुना और पढ़ा होगा उनके बारे में बताया जाता है की उनको कोई भी किताब पढने के लिए केवल एक रात का समय लगता था और एक रात में उन्हें पूरी किताब याद हो जाती थी जो किसी साधारण व्यक्ति के लिए असंभव है, तो क्या हम ये माने की स्वामी विवेकानंद कोई वैज्ञानिक थे या फिर कोई चमतकारी थे
सामान्य भाषा में समझें तो आज हम जिसे विज्ञान की भाषा में ट्रिक कहते हैं उसे ही पुराने समय में साधू संतों द्वारा आत्मशक्ति जो ध्यान, योग या किसी मंत्र के निरंतर उच्चारण से होती है और सभी आम लोगों के लिए जादू या चमत्कार है
FAQ
Q. क्या bageshwar dham sarkar में चमत्कार होता है
Ans. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री किसी भी प्रकार के चमत्कार करने का दावा नहीं करते उनका कहना है वे हनुमान जी के साधक हैं और हनुमान जी से लोगों के कल्याण की प्रार्थना करते हैं
Q. bageshwar dham sarkar का आश्रम कहाँ है
Ans. bageshwar dham sarkar का आश्रम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है
Q. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री चमत्कार करते हैं या ट्रिक करते हैं
Ans. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के अनुसार वे ना ही चमत्कार का दावा करते हैं ना ही कोई ट्रिक करते हैं, उनका कहना है उन्होंने हनुमान जी की साधना की है और उन्हें हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त है वे जो भी करते हैं हनुमान जी की प्रेरणा से करते हैं
Q. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहाँ के रहने वाले हैं ?
Ans. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं
Q. क्या चमत्कार होते हैं ?
Ans. कुछ ऐसी घटनाएँ होती हैं जिनका जवाब विज्ञान के पास भी नहीं होता लोग ऐसी घटनाओं को चमत्कार कहते हैं विज्ञान की नजर में चमत्कार अन्धविश्वास है