Bathinda के गांव फुलो मिठी के डेरा में बनी झुग्गी में आराम फरमा रहे बाबा श्री दास की आग लगने के कारण मौत हो गई है, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि कल डेरा में बाबा नागा दास की बरसी मनाई जा रही थी, इस दौरान बड़ी संख्या में संगतें डेरा में पहुंची थीं।
जानकारी के अनुसार, देर रात ठंड अधिक होने के कारण झुग्गी में हीटर लगाया गया था, और हीटर की वजह से झुग्गी में आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण बाबा श्री दास की मौत हो गई। पिछले सात सालों से बाबा श्री दास डेरा बाबा नागा दास संध्यापुरी में सेवा निभा रहे थे।