Punjab: नकल मरते पकड़ा गया बी-कॉम का छात्र, तो 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग - Trends Topic

Punjab: नकल मरते पकड़ा गया बी-कॉम का छात्र, तो 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग

Punjab

Punjab के लुधियाना से एक दुःखद खबर सामने आई है| जहां PCTE कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर के एक छात्र ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बतादें की सेमेस्टर के आखिरी पेपर वाले दिन नकल करते हुए पकड़े जाने और फिर लिखित में माफी लिखवाए जाने से आहत बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र मंगलवार को कॉलेज की सातवीं मंज़िल पर जाकर कूद गया। कॉलेज प्रशासन के अधिकारी उसे गंभीर हालत में लेकर डीएमसी पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। शमशेर सिंह ग्रेवाल नामक छात्र अहमदगढ़ का रहने वाला था। थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस मामले में छात्र के परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। पुलिस कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक शमशेर सिंह फिरोजपुर रोड स्थित पीसीटीई में बीकॉम का छात्र था। मंगलवार सुबह उसका एनवायर्नमेंट साइंस (ईवीएस) का पेपर था। पेपर के दौरान अध्यापक ने उसे पर्ची से नकल करते पकड़ा। बाद में उसे कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट के पास ले जाया गया जहां पर शमशेर ने लिखित में माफी लिखवाई गई। इसके बाद उसे दोबारा पेपर नहीं देने दिया गया।

उसे घर जाने का कहा गया। इससे आहत होकर वह कॉलेज के ही एक ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर गया और वहां से कूद गया। थाना सदर के प्रभारी हर्ष वीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह खुदकुशी का ही मामला है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जाएगा। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल परिवार के लोगों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है।

वही कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद ढींगरा ने बताया की नकल के केस में पकड़े जाने पर यूनिवर्सिटी में केस बनाकर भेज दिया जाता है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई कमेटी के सामने स्टूडेंट को पेश होना पड़ता है। दंड के तौर पर ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट को एक सेमेस्टर के लिए एग्जाम से रोक दिया जाता है। इसके बाद स्टूडेंट एग्जाम में अपीयर हो सकते हैं। स्टूडेंट द्वारा इतना बड़ा कदम उठाना बेहद दुखद घटना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *