हार के बाद पीसीबी चीफ बोले- 'Major Surgery' करनी पड़ेगी - Trends Topic

हार के बाद पीसीबी चीफ बोले- ‘Major Surgery’ करनी पड़ेगी

Major Surgery

टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। लगातार दो मैचों में हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘बेहद निराशाजनक है कि पहले हम अमेरिका से हारे और अब भारत से हार गए। हमें मौजूद खिलाड़ियों से आगे देखना होगा। हमारा प्रदर्शन सबसे निचले स्तर पर है और इसे सुधारना सबसे बड़ी चुनौती है। शुरू मैं ऐसा लगा था कि एक छोटी सर्जरी से काम हो जाएगा, पर लगता है कि Major Surgery अब जरूरी हो चुकी है।’

अब चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी करनी होगी: नकवी के मुताबिक

बोर्ड ने खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई है लेकिन उन्हें नतीजे नहीं मिल रहे हैं। नकवी ने कहा, ‘वर्ल्ड कप चल रहा है, लेकिन हमें बैठकर इसपर विचार करना होगा। हमें चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम तैयार करनी होगी और उन खिलाड़ियों को मौका देना होगा, जो बाहर बैठकर इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में होना प्रस्तावित है।

अहम मौकों पर हमने गलत फैसले लिए: कर्स्टन

पाकिस्तान के नए नवेले कोच बने गैरी कर्स्टन भी भारत के खिलाफ 6 रन से मिली हार से निराश दिखे। कर्स्टन ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह निराशाजनक हार है। 120 हमारे लिए सबसे आसान लक्ष्य हो सकता था। 6-7 ओवर बाकी रहते हमारा स्कोर 72/2 था और वहां से हार जाना निराशाजनक है। शायद उन मौकों पर हमारे फैसले सही नहीं रहे। यही इंटरनेशनल क्रिकेट है। आपको खराब फैसलों के लिए भुगतान करना होता है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला। कुल 35-40 ओवर तक मैच हमारे हाथ में ही था। मैं यहां 12 दिनों से हूं। मुझे यह समझने में समय लगेगा कि कौन वो खिलाड़ी हैं जो पाक के लिए मैच जीत सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *