चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के युवा उम्मीदवार Ishank Chabewal ने राजनीतिक दिग्गजों को मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की है। इशांक चैबेवाल 28000 वोटों से जीते हैं. इशांक को 51753 वोट मिले जबकि कांग्रेस के वकील रंजीत कुमार को 23171 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल को 8667 वोट मिले|
चैबेवाल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य डाॅ. राजकुमार चैबेवाल के बेटे Ishank Chabewal को मैदान में उतारा गया. इशांक चैबेवाल पेशे से एक डॉक्टर हैं. Ishank Chabewal के पिता राजकुमार चैबेवाल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। इसके बाद चैबेवाल विधानसभा सीट खाली हो गई थी. राजकुमार चैबेवाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से जीतकर विधायक बने और अब उनके बेटे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं|
चबेवाल विधानसभा क्षेत्र में करीब 300 गांव हैं. जिसमें कुल 1 लाख 59 हजार 432 मतदाता हैं. प्रशासन की ओर से 205 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इनमें 83,704 पुरुष और 75,724 महिला मतदाता हैं. 4 ट्रांसजेंडर भी हैं|