Chat Gpt in Hindi | Chat Gpt क्या है और कैसे काम करता है? | Best AI for Content Writing 2023 - Trends Topic

Chat Gpt in Hindi | Chat Gpt क्या है और कैसे काम करता है? | Best AI for Content Writing 2023

Chat GPT क्या है 2

Chat gpt kya hai, chat gpt in hindi, chat gpt का इस्तेमाल कैसे करें, chat gpt कैसे काम करता है, chat gpt किसने बनाया (chat gpt का मालिक कौन है), chat gpt in hindi 2023, chat gpt से क्या क्या किया जा सकता है, what is chat gpt, how to use chat gpt.

Chat gpt क्या है (chat gpt in hindi)

 Open ai (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) बेस पे काम करने वाली एक कम्पनी है जो openai से चर्चित है, open ai द्वारा 30 नवम्बर 2022 को chat gpt नामक एक सॉफ्टवेयर को लाँच किया गया टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर की दुनिया में कदम रखते ही chat gpt ने अलग ही माहौल बना दिया टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से जुड़े लोगों के लिए एक बिलकुल नया कॉन्सेप्ट था इसमें लोगों की रूचि बढती चली गई 

  Chat gpt AI प्रणाली पे काम करता है सुरुआत में chat gpt टेस्टिंग के लिए मार्किट में उतारा गया था जिससे लीगों की प्रतिक्रिया पता की जा सकते मार्केट में आटे ही जिस तरह लोगों ने इसमें दिचास्पी दिखाई जिससे chat gpt को और डेवलप किया जा रहा है 

Chat GPT क्या है 2
Chat gpt kya hai

AI (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) क्या है

chat gpt in hindi के इस लेख में हम chat gpt के बारे में जानेंगे, चूँकि chat gpt, आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस (AI) प्रणाली पे काम करता है इसलिए यह जानना भी जरुरी है की ai क्या है, ai क्या है इस विषय पर हमने पूर्व में ही विस्तार से लेख लिख दिया है आप लिंक में क्लिक करके ai के बारे में विस्तार से समझ सकते हैं  

ये भी पढ़ें:- AI क्या है

Chat gpt कैसे काम करता है (chat gpt in hindi)

मुख्य तौर पर हम chat gpt की बात करें तो जैसा हमने पहले ही बताया है यह ai प्रणाली पे काम करता है यह एक सर्च इंजन की तरह है जैसे गूगल का सर्च इंजन chat gpt में इनपुट और आउटपुट डेटा को बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए बनाया गया है जिसके कारण यहाँ आपको सरल तरीके से सटीक जानकारी प्राप्त होती है शुरुआती दौर में chat gpt में इनपुट के लिए text आधारित डेटा देना पड़ता था 

किन्तु इसकी बढती डिमांड को देखते हुए chat gpt in hindi के इस लेख में जानेंगे की निर्माताओं द्वारा इसे निरंतर डेवलप किया जा रहा है जिससे इसके लेटेस्ट वर्जन में अब इनपुट के लिए image का भी प्रयोग किया जा सकता है इसमें पूछे गए सवालों को यह सटीक रूप से देने का प्रयास करता है और ज्यादा स्पष्ट और बेहतर जवाब के लिए ये आपसे ही सवाल करता है इसके इसी डिजाइन के लोग प्रसंसक हो गए हैं 

chat gpt सवालों का जवाब कैसे देता है (chat gpt in hindi)

chat gpt in hindi के इस लेख में सबसे बड़ा सवाल है की chat gpt के पास सावालों के जवाब कहाँ से आते हैं तो इसका सामान्य सा उत्तर है की जिस तरह google में जब हम कोई प्रश्न पूछते हैं तो गूगल इस प्रश्न को अपने देताबेस में add कर लेता है इसी तरह कई लोग सवालों के जवाब भी देते हैं जो डेटाबेस में add होता रहता है इसी तरह chat gpt भी इन्टरनेट में समाहित डेटा के आधार पर आपके सवालों का जवाब देता है 

लेकिन इस इस तरह डिजाइन किया गया है की यह आपके सवालों का सटीक जवाब दे सके लेकिन इसमें जवाब (आउटपुट) देने की क्षमता उपलब्ध डेटाबेस के आधार पर होता है इसलिए यह कहना उचित नहीं होगा की यह हर सवालों के जवाब बेहतर ढंग दे पाए किन्तु यह कहना भी गलत नहीं है की जितना डेटा इन्टरनेट में उपलब्ध है उसके आधार पर यह जानकारी सही रूप से प्रस्तुत करने में सक्षम है 

ये भी पढ़ें:- best ai tools for daily life

Chat gpt किसने बनाया

launch Date30 Nov. 2022
Official Sitechat.openai.com
DeveloperOpenai
CEOSam Altman
TypeArtificial intelligence chatbot
authority figuresSam Altman, Microsoft
Company TypeProprietary
chat gpt in hindi

chat gpt in hindi के इस लेख में यह सवाल भी लोगों के मन बार बार आता है की इन्टरनेट बाजार में google जैसे search इन्जेन के होते हुए कौन है जो इसे टक्कर देने के लिए बाजार में उतरा है तो हम बतादें की chat gpt को बनाने के लिए मुख्य तौर पर Sam Altman को जाना जाता है किन्तु sam ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2015 में टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक जो अब ट्विटर के भी मालिक हैं अलोन मस्क के साथ किया था लेकिन किसी कारण से अलोन ने यह प्रजेक्ट छोड़ दिया 

 इसके बाद sam altman ने इस प्रोजेक्ट को बिल गेट्स जो की माइक्रोसॉफ्ट के मालिक हैं इनके साथ साझा किया और sam altman और माइक्रोसॉफ्ट ने मिलकर 30 नवम्बर 2022 को chat gpt का प्रोटोटाइप लाँच कर दिया, लाँच होते ही इसने लोकप्रियता के झंडे गाड़ दिए और chat gpt के बारे में यह कहा जाता है की chat gpt के लाँच होते ही एक सप्ताह के अन्दर इसके 10 मिलियन यूजर हो गए थे 

 इससे इसकी लोकप्रियता और कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है chat gpt के मार्किट में आते ही टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग chat gpt को google के विकल्प के रूप में देखने लगे हैं लेकिन google ने भी अपना खुद का ai टूल लाँच करने की बात कही है अब देखना है AI के इस बाजार में कौन बाजी मारता है 

open ai
open ai chat gpt in hindi

Chat gpt को यूज़ कैसे करें

chat gpt in hindi के इस लेख में हम जानेंगे की Chat gpt को यूज़ करने के लिए openai.com की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा आप लिंक में क्लिक करके सीधा openai की वेबसाइट में पहुँच जाएँगे यहाँ आने के बाद आपको मेन्यु बार में प्रोडक्ट का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको open ai के ai से सम्बंधित अन्य प्रोडक्ट के साथ साथ chat gpt और chat gpt 4 के ऑप्शन मिलेंगे ये दोनों chat gpt में काम करने के लिए हैं chat gpt जो शुरू में लाँच हुआ था और chat gpt 4 इसका अपग्रेड वर्जन है जो एडवांस तकनीक पे आधारित है हम दोनों ही वर्जन के बारे में जान लेते हैं 

Chat gpt:- chat gpt इसमें काम करने के लिए आपको इसके ऑप्शन में क्लिक करके chat gpt के पेज में आना है सबसे पहले आपको email के माध्यम से अकाउंट बना लेना है यहाँ आपको एक search बॉक्स मिलेगा इसमें आपको वो सेन्टेंस इनपुट करना है जीके बारे में आप जानना चाहते हैं chat gpt से आप 

  1. किसी विषय पर आर्टिकल लिखवा सकते हैं, 
  2. किसी विषय पर गहन अध्यन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, 
  3. गणित के सवाल हल करवा सकते हैं, 
  4. कंप्यूटर या मोबाइल से सम्बंधित कोई भी परेशानी का हल पूछ सकते हैं,
  5. कोई html कोड बनवा सकते हैं,
  6. किसी विषय पर content तैयार करवा सकते हैं,

Chat gpt से आप ऐसे अनेकों सवाल कर सकते हैं आपको अपने सवाल को कुछ शब्दों में सर्च बॉक्स में टाइप करना है और इंटर बाटन में क्लिक करदें या दिए गए ऐरो बटन में क्लिक करदें आपने जो प्रश्न लिखा होगा कुछ ही सेकेण्ड में आपका जवाब आउटपुट के तौर पर आपके सामने आ जाएगा 

यदि आप जवाब से संतुष्ट नहीं हैं तो और बेहतर तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते है यहाँ आपको ऑप्शन के तौर पर बेहतर जानकारी देने के लिए पूछा जाएगा आप उसके आधार पर अपने प्रश्न का जवाब बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकते हैं यहाँ आप केवल text इनपुट करके ही कुछ सर्च कर सकते हैं 

Chat gpt 4 से आप किसी तस्वीर के आधार पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको बता दें gpt 4 से पहले gpt 3.5 था जो अपग्रेड होकर gpt 4 हो गया है gpt 4 के बारे में बताया गया है की ये gpt 3.5 के मुकाबले 40% स्पष्टता से काम करेगा जिस तरह हम chat gpt में किसी सवाल के लिए text इनपुट करते है gpt 4 में हम तस्वीरों के आधार पर सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं यहाँ आप किसी भी तरह के सवालों को निष्पादित कर सकते हैं 

उदाहरण के तौर पर अपने रेफ्रिजिरेटर का डोर ओपन करके उसकी उसकी एक फोटो लें और इस फोटो को gpt 4 के इनपुट में डालकर ये पूछें की इस तस्वीर में नज़र आ रहे रेफ्रिजिरेटर में रखे आइटम में से कौन कौन से व्यंजन बन सकते हैं तो ये हमें जवाब देने के लिए सक्षम है इसी तरह आप इसका यूज़ कर सकते हैं 

chat gpt in hindi
chat gpt in hindi

ये भी पढ़ें:- popular ai tools इन हिंदी

Chat gpt के फायदे क्या हैं

chat gpt in hindi के इस लेख में जो हमने chat gpt के बारे जाना है इससे स्पष्ट है की हमें इस ai टूल के बहुत फायदे होने वाले है तो जानते हैं की chat gpt से हमें क्या क्या फायदे हैं

  • जिस तरह AI प्रणाली डेवलप कर रही है हमें इसके अनेकों फायदे होने वाले हैं ये एक ईएसआई प्रणाली है जो हमने जवाब के तौर पर text फोर्मेट में जानकारी प्रदान आरती है जो की google या अन्य search इन्जेन में हमें जानकारी लिंक के माध्यम से मिलती थी जो किसी विशेष वेबपेज में जाकर विषय को जानने के लिए निर्देशित करती थी 
  • मौजूदा समय में chat gpt के सेवाएँ मुफ्त हैं जिन्हें हम आसानी से उपयोग कर सकते हैं लेकिन आने वाले समय में कयास लगाए जा रहे है की ये सेवाएँ प्रीमियम पैकेज में मिलने लगेंगी 
  • Chat gpt ai टूल में जिस तरह डेवलपमेंट होती जा रही है उससे स्पष्ट है की आने वाले समय में हमें और बेहतर यूज़ के ऑप्शन मिलने वाले हैं 
  • Chat gpt से किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करना आसान है इसके साथ ही इसका कस्टमर को संतुष्ट करने का जो तरीका है बेहतर ढंग से काम करता है आप किसी जानकारी से संतुष्ट हैं या नहीं ये आपसे ही पूछता है और बेहतर जानकारी देने के ऑप्शन देता है 
  • Chat gpt से हम ब्लोगिंग, आर्टिकल, या किसी भी विषय पर content तैयार करवा सकते हैं जो आने वाले समय में बहुत ही उपयोगी होने वाला है 

Chat gpt का भविष्य क्या है

chat gpt in hindi के इस लेख में अब हम जानेंगे की chat gpt का भविष्य क्या है, जिस तरह  AI (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) ने वर्तमान में अपनी उपयोगिता दिखाई है और इस विषय को लेकर निरंतर खोज ये हमें इशारा करता है की ai और ai आधरित प्रोडक्ट जिसमें chat gpt भी है इनका भविष्य बेहतर होने वाला है क्योंकि लोगों को कम समय में सटीक और बेहतर जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे लोगों का इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है इससे chat gpt के भविष्य की कल्पना की जा सकती है 

 लेकिन यह भी सत्य है की जिस तरह open ai ने chat gpt को निर्मित किया है उसी प्रकार अन्य कम्पनियाँ भी ai प्रणाली पर जोरशोर से काम कर रही हैं जिससे ai बाजार में प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिलेगी 

Chat gpt के नुकशान क्या हैं

chat gpt in hindi के इस लेख में हमने gpt के सभी पहलुओं पर बात की है और हम इस बात को मानते हैं की chat gpt के कई फायदे हैं लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की इसके कई नुकशान भी हैं 

  • सबसे पहला नुकशान तो भविष्य को लेकर है chat gpt के आने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की जिस तरह ये प्रणाली डेवलप हो रही है आने वाले समय में लोगों की नौकरियों पे खतरा आ सकता है क्योंकि ai प्रणाली से मशीनों को स्वचालित किया जा सकता है 
  • दूसर नुकशान है इन्सान की कार्यकुशलता पे इसका सीधा प्रभाव पड़ने वाला है लोग जिस तरह मेहनत करके विषय का विश्लेष्ण करते हैं chat gpt में वाही काम चाँद सेकेण्ड में पूरा हो जाता है 
  • Chat gpt एक ai प्रणाली है जो डेटाबेस में संरक्षित डेटा के आधार पर जानकारी प्रदान करता है इससे इसके पूर्णतया सही होने की प्रमाणिकता नहीं होती है 

आशा है chat gpt in hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा chat gpt in hindi के इस लेख के माध्यम से हमने chat gpt और open ai के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है chat gpt in hindi के इस लेख से आशा है आपको सुलभ जानकारी मिली होगी जो आपके ज्ञानवर्धन में काम आएगी

ये भी पढ़ें:- best ai tools for content writing इन हिंदी

FAQ

Q. क्या chat gpt मोबाइल में यूज़ किया जा सकता है ?

Ans. जी हाँ आप स्मार्ट फ़ोन से chat gpt का इस्तेमाल कर सकते हैं

Q. क्या chat gpt ऑफलाइन काम करता है ?

Ans. नहीं chat gpt ai प्रणाली पे काम करती है इसके लिए फ़िलहाल इन्टरनेट के माध्यम से ही इस्तेमाल किया जा सकता है

Q. क्या chat gpt google के सर्च इंजन की तरह है ?

Ans. कुछ हद तक यह कहा जा सकता है क्योंकि इससे प्राप्त डेटा text फोर्मेट में होता है जबकि google से प्राप्त जानकारी लिंक फोर्मेट में होती है जो हमें किसी वेब पेज में जाकर जानकारी खोजने के लिए ऐसे वेब पेज के लिंक देता है जिनमें google के डेटाबेस के आधार पर सर्वोत्तम जानकारी हो

Q. क्या chat gpt से हिंदी में जानकारी प्राप्त की जा सकती है ?

Ans. जी हाँ chat gpt में आप हिंदी भाषा से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Q. chat gpt किस कम्पनी ने बनाया है ?

Ans. chat gpt को open ai नामक कम्पनी ने बनाया है जो आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस प्रणाली पे अनुसन्धान का काम करती है chat gpt के अलावा, इसके ai पे आधारित और भी ai tools हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *