Best ai for content writing, ये artificial intelligence tools आपकी लेखन कला को और बेहतर बना देंगे, कॉन्टेंट राइटिंग के लिए सबसे बेस्ट AI tools, most popular hindi ai content writer यहाँ आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलने वाले हैं।
Best ai for content writing
पूर्व के लेख में हमने बताया है की ai kya hai, ai कैसे काम करता है। best ai tools और popular ai tools इन लेखों से आप ये समझ सकते हैं की ai kya hai और कैसे काम करता है और कुछ दैनिक जीवन में काम आने वाले ai tools के बारे में भी बताया है आप लिंक में क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इस वीडियो में हम विशेष रूप से कॉन्टेंट लिखने के लिए कुछ best ai for content writing tools के बारे में बताने वाले हैं यदि आप लेखक हैं, या ब्लॉग अदि लिखते हैं या फिर सोसल मीडिया के लिए जैसे youtube, facebook आदि के लिए कॉन्टेंट तैयार करना चाहते हैं तो ये सभी ai tools आपके बहुत काम आने वाले हैं।
इन सभी ai for content writing tools (script writer ai in hindi) का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन में आसानी से कर सकते हैं। यहाँ कॉन्टेंट राइटिंग के लिए उपयोगी सभी ai tools की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है तथा image के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया गया है जिससे आपको समझने और सीखने में आसानी होगी यहाँ बताए गए सभी ai tools content राइटिंग के लिए बने हैं और सभी ai tools राइटिंग के लिए best हैं।
No. | Tools Name | Speciality | Address |
1 | copy.ai | content writing | copy.ai |
2 | rytr.me | content writing | rytr.me |
3 | writecream | content writing | writecream.com |
4 | canva | content writing | canva.com |
5 | google bard | content writing | bard.google.com |
ये भी पढ़ें:- AI क्या है
1st best ai for content writing (copy.ai)
Copy.ai एक कॉन्टेंट राइटिंग के लिए बनाया गया एक hindi ai content writer tool है जिसे हमने अपने best ai for content की श्रंखला में पहले रखा है, इस ai टूल के माध्यम से आप ai द्वारा जेनरेटेड content बना सकते हैं इस ai for content writing टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको copy.ai की वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके भी वेबसाइट में जा सकते हैं। इसके बाद यहाँ आने के बाद आपको सबसे पहले signup कर लेना है आप google, facebook या email के माध्यम से signup कर सकते हैं।
signup करने के बाद आपके सामने मुख्य मेन पेज ओपन होगा जिसमें आप hindi writing ai के माध्यम से content लिखवा सकते हैं यहाँ आपको बीच में सबसे नीचे सर्च बॉक्स मिलेगा जिसमें ask or search anything लिखा हुआ सो होगा यहाँ आपको वो शब्द या सेन्टेंस लिखना है जिसपे आप content तैयार करवाना चाहते हैं इसके नेचे आपको browse prompt का बटन मिलेगा यहाँ से आप किस लिए content लिखवाना चाहते हैं वो स्लेक्ट कर लें जैसे ब्लॉग के लिए, सोशल मीडिया के लिए ऐसे आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे आपको जिसके लिए content लिखवाना है यहाँ से स्लेक्ट करलें।
याद रखें अपने content के बारे में आप जितना बेहतर यहाँ समझा पाएँगे उतना बेहतर आपको content तैयार होकर मिलेगा लेफ्ट साइडबार में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे आप इनका भी यूज़ कर सकते हैं। यह एक best ai for content tool है इसलिए फ्री यूज़ के लिए शब्दों की सीमा है आप फ्री यूज़ करने के लिए एक महीने में 2000 शब्दों की लिमिट है इससे ज्यादा यूज़ करने के लिए आपको pro वर्जन यूज़ करना पड़ेगा जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
ये भी पढ़ें:- best AI tools for daily life
2nd ai for content writing (rytr.me)
हमारी ai for content writing की श्रंखला में दूसरा ai tool है rytr.me इस इस ai टूल के माध्यम से भी आप अपने लिए content लिखवा सकते हैं इस ai टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको rytr.me की वेबसाइट में जाना है इसके लिए आप लिंक में क्लिक करके भी वेबसाइट में पहुँच सकते हैं वेबसाइट में आने के बाद start बटन में क्लिक करके signup करलें और वेबसाइट में अकाउंट बना लें इसके बाद आप content क्रिएशन के पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको लेफ्ट साइडबार में सारे ऑप्शन मिलेंगे content writing के लिए आप बिदुवर समझ सकते हैं।
- सबसे पहला ऑप्शन आपको लेंग्वेज का मिलेगा यहाँ आप जिस भाषा में content बनाना चाहते हैं उसकी भाषा चुन लें।
- दूसरा ऑप्शन है स्लेक्ट टोन का इसमें आप अपने content के अनुसार टोन स्लेक्ट कर लें।
- तीसरा ऑप्शन है चूज़ यूज़ केस का यह आपके content के लिए मुख्य ऑप्शन है यहाँ आप जिस कारण से content बनाना चाहते हैं यूज़ स्लेक्ट कर लें जैसे ब्लोगिंग, youtube, facebook, email ऐसे अन्य ऑप्शन मिलेंगे आप किसी एक को स्लेक्ट कर लें।
- इसके बाद अगला ऑप्शन आपको keyword लिखने का मिलेगा यहाँ आपको एक सेन्टेंस लिखना है जिसके लिए आप content creat करना चाहते हैं।
- अगला ऑप्शन आपको वेरिएशन का मिलेगा यहाँ आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे आप जितने भी वेरिएशन में content तैयार करना चाहते हैं वो चुन लें।
- अगला ऑप्शन लेवल का मिलेगा जिसमें आप किसी एक को चुन लें इसके बाद ryte for me के बटन में क्लिक कर दें कुछ सेकेण्ड में आपका content तैयार हो जाएगा।
इस वेबसाइट में आप अपने विवेकानुसार सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करके content बना सकते हैं ऐसे आप rytr.me जो की best hindi ai content writer के रूप में जाना जाता है इससे content creat कर सकते हैं।
सामान्यत: अन्य वेबसाइट की तरह यह वेबसाइट भी फ्री और पैड वर्जन में काम करती है फ्री यूज़ करने के लिए एक अकाउंट में आपको 10 हजार अक्षर मिलते हैं जिन्हें आप एक महीने में यूज़ कर सकते हैं इससे ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे वाला प्लान खरीदना पड़ेगा।
3rd best ai tool for hindi writing (writecream.com)
writecream.com भी best ai टूल है content writing के लिए यहाँ भी आपको फ्री वर्जन में यूज़ करने की सुविधा उपलब्ध है यहाँ आपको लगभग 20 क्रेडिट पॉइंट हर महीने फ्री यूज़ करने के लिए मिलते हैं। इससे ज्यादा यूज़ करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना होता है जब भी आप content creat करते हैं शब्दों के हिसाब से क्रेडिट पॉइंट यूज़ होते जाते हैं।
यहाँ content writing की बात करें तो इसका इंटरफेस सिंपल और इसको यूज़ करना काफी आसान है यहाँ काम करने के लिए आपको writecream.com वेबसाइट में जाना है आप लिंक में क्लिक करके सीधे वेबसाइट में पहुँच सकते हैं।
यहाँ आने के बाद email इंटर करके get start for free के बटन में क्लिक करना है आगे आप email का यूज़ करके अकाउंट बना सकते हैं या google अकाउंट से signup करलें।
अकाउंट बनने के बाद आप मेन पेज में पहुँच जाएँगे यहाँ आपको मेन पेज में सारे ऑप्शन नज़र आएँगे जैसे आर्टिकल राइटर, पेराग्राफ जेनरेटर आपको जो भी यूज़ करना है उसे स्लेक्ट कर लें।
जैसे आपने आर्टिकल राईटर पर क्लिक किया, अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको वो सेन्टेंस टाइप करना है जिसके लिए आप आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं इसके बाद write the artical में क्लिक कर देना है 1 से 2 मिनिट में आपका आर्टिकल तैयार हो जाएगा।
लेफ्ट साइडबार में आपको और ऑप्शन मिल जाएँगे जिनकी मदद से आप और भी बेहतर writing कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- टॉप popular AI tools इन हिंदी
4th Best hindi content writer ai (canva.com)
अगला टूल जो best ai content writing के लिए है वो है canva.com, canva वैसे तो बहुत popular वेबसाइट है जहाँ आप टेम्पलेट बना सकते हैं इसके अलावा canva ने writing के लिए भी एक ai tool लाँच किया है जिससे आप ai के माध्यम से content तैयार करना सकते हैं।
Canva में सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ आप सारे काम एक साथ कर सकते हैं जो एक ब्लॉग या आर्टिकल के लिए आवश्यक होते हैं content writing के अलावा image add करना टेम्पेल्ट add करना सारे काम यहाँ एक ही पेज में कर सकते हैं।
Canva से content बनाने के लिए आपको canva.com में जाना है यहाँ आने के बाद सबसे पहले आपको signup करना है और एक अकाउंट canva में बना लेना है आब आप canva में काम कर सकते हैं canva में फ्री और प्रीमियम दोनों तरह से काम किया जा सकता है फ्री में आप सीमित चीजों का यूज़ कर सकते हैं प्रीमियम प्लान में आप सारे फंग्सन और ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं।
Canva में signup करने के बाद आप होम पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको सारे ऑप्शन मिलेंगे सेंटर में आपको एक टेम्पलेट मिलेगा जिसमें सर्च बॉक्स और उसके नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे यहाँ दुसरे नंबर पर आपको Docs का मिलेगा जो canva में अभी आया है content writing के लिए आपको इसमें क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे 1 Doc, 2 Docs to Decks फ्री यूज़ करने के लिए आपको Doc के ऑप्शन में क्लिक करना है क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा यहाँ आप ai के माध्यम से content तैयार करवा सकते हैं यहाँ आपको प्लस का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करने के बाद content writing के लिए सारे ऑप्शन मिलेंगे।
ब्लॉग या आर्टिकल के लिए आप पहला ऑप्शन Magic write में क्लिक करेंगे अब एक बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको वो सेन्टेंस टाइप करना है जिसके लिए आप content लिखवाना चाहते हैं उसी बॉक्स में नीचे आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे आपको ब्लॉग पोस्ट का ऑप्शन स्लेक्ट करके इसके बाद आपना सेन्टेंस लिखना है आपका content तैयार हो जाएगा।
Content तैयार होने के बाद content में image और टेम्पलेट लगाने के लिए आप लेफ्ट साइडबार में दिए गए ऑप्शन का यूज़ कर सकते हैं इस तरह एक बढ़िया content आप यहाँ से तैयार कर सकते हैं।
5th best ai for hindi writing (google bard)
अगला टूल ai tool जो की content writing के लिए लाँच हुआ है वो google का ai टूल है और जैसा की आप जानते हैं google के प्रोडक्ट अन्य कम्पनियों के मुकाबले कितने बेहतर होते हैं और दूरी बात की google अपने ज्यादातर प्रोडक्ट्स के लिए कोई पैसे नहीं लेता।
content writing के लिए google ने bard नाम का ai tool लाँच किया है जिसमें फ्री में content writing की जा सकती है और मेरे स्वयं के अनुभव के अनुसार मैं यह कह सकता हूँ की google bard अभी तक बताए गए सभी ai tools के मुकाबले best ai tool है content writing के लिए।
google bard की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ मिलने वाली जानकारी फ्रेस होती है जैसा की हमने अन्य ai tools के बारे में जाना है इन सभी ai tools में आउटपुट के रूप में old data मिलता है लेकिन google bard में google search से data कलेक्ट होता है जो नया और पुराना सभी प्रकार का data होता है और google की या खासियत है की वह लोगों को जितना हो सके सही और सटीक जानकारी पहुंचाता है।
google bard को इस्तेमाल करने के लिए आपको click here इस लिंक में क्लिक करने है आप सीधा google bard के पेज में पहुँच जाएँगे अब आपको अपने gmail id से signup करना है और आपका ai tool content लिखने के लिए तैयार है
अब मैं पेज में आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा यहाँ आप prompt लिख के content तैयार कर सकते हैं आप जितना बेहतर तरीके से prompt लिखेंगे आपको जवाब उतना बेहतर मिलेगा typing के अलावा आप यहाँ voice typing भी कर सकते हैं।
AI Content Writer के बारे में विशेष
यहाँ हमने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से कॉन्टेंट लिखने के best ai for content writer के बारे में जान लिया किन्तु हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए की ये मशीनों द्वारा किया गया काम है जो हमेशा पैटर्न में होता है। मशीन वर्तमान में इतनी इंटेलिजेंट नहीं हुई हैं की इंसानों जैसा काम कर सकें जिस तरह हम एक ai tool की सहायता से content लिखवा सकते हैं वहीँ दूसरा ai tool इसके पैटर्न को पहचानने में भी सक्षम हो सकता है की यह काम आर्टिफिसियल है इसीलिए इसका जितना हो सके सीमित उपयोग करना चाहिए।
यह आपके कठिन काम को सरल बना सकता है लेकिन आपके काम को पूर्ण रूप से नहीं कर सकता क्योंकि इंसान की भावनाएं ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है जो उसे सब से अलग पहचान देती है मशीनों में भावनाएं फ़िलहाल संभव नहीं हैं।
conclusion
आशा है की आपको best ai for content writing का यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमने आपको वर्तमान में उपलब्ध बेस्ट ai tools के बारे में जानकारी दी है इन ai tools का चयन हमने अपने अनुभव के अनुसार किया है क्योंकि इनके अलावा भी बहुत से ai tools जो content writing के लिए उपलब्ध हैं। यदि आपको लगता है की कोई जानकारी अधूरी या गलत है या कुछ और जोड़ा जाना बाकि है तो आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताएँ आपकी मदद से ही हम ज्यादा बेहतर जानकारी आप तक पहुंचा सकते हैं। धन्यवाद
FAQ
Q. क्या बताए गए सारे ai for content writer tools फ्री हैं ?
Ans. हाँ बेसिक यूज़ के लिए बताए गए सभी AI tools फ्री हैं ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रीमियम प्लान लेना होता है।
Q. क्या AI content लिखवाना सही है, क्या इसको ब्लॉग आदि में यूज़ किया जा सकता है ?
Ans. AI tools की मदद से content लिखवाना सही है मगर इनका लेख ब्लॉग आदि में इस्तेमाल करना गलत है क्योंकि जिस तरह ai की मदद से हम content लिखवाते हैं उसी तरह ai की मदद से इस content को पकड़ा भी जा सकता है जिससे आपके ब्लॉग में ai content के क्लेम आ सकते हैं इसीलिए ऐसे content का जितना हो सके कम इस्तेमाल करें ।
Q. क्या यहाँ बताए गए सभी ai for best content writer मोबाइल से यूज़ किए जा सकते हैं ?
Ans. जी हाँ इन सभी ai tools को स्मार्ट फ़ोन में यूज़ किया जा सकता है।
Q. क्या ai content का इस्तेमाल सोशल मीडिया आदि में कर सकते हैं ?
Ans. जी हाँ ai content का इस्तेमाल सोशल मीडिया या एफिलियेट मार्केटिंग आदि के लिए ज्यादा यूज़ किया जाता है।
Q. google bard kya hai?
Ans. google bard एक ai tool है जो content writing के लिए बनाया गया है।