Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा बनाने की आसान विधि, 15 मिनिट में बन के तैयार  - Trends Topic

Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा बनाने की आसान विधि, 15 मिनिट में बन के तैयार 

indian bread pizza recipe

Bread Pizza Recipe: ऐसे बनाएँ ब्रेड पिज्जा बनाना है बिलकुल आसान और फटाफट बनकर हो जाएगी तैयार। 

ब्रेड पिज़्ज़ा | Bread Pizza Recipe in Hindi 

पिज़्ज़ा एक इटालियन फूड है लेकिन इसे दुनिया का हर एक व्यक्ति खाना पसंद करता है। जिसमें हमारा भारत देश भी शामिल है। पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, खास करके बच्चे इसे खाना बहुत ही पसंद करते हैं। मार्केट में पिज़्ज़ा बड़ी आसानी से मिल जाता है, लेकिन यह बहुत कॉस्टली होता है और उसमें अच्छी गुणवत्ता का फूड भी नहीं मिलता है। जिससे आपकी सेहत पर भी असर पड़ता है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे।

Bread Pizza Recipe in Hindi 
Bread Pizza Recipe in Hindi 

ये भी पढ़ें:- Vegetable Pulav: ऐसे बनाए वेजिटेबल पुलाव बनाने में आसान और समय कम लगेगा 

पिज़्ज़ा एक जंक फूड होता है। जिसे हमें डेली नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी सेहत पर असर पड़ सकता है। यह खाने में भी बहुत हैवी होता है। आज हम आपके घर पर ही ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि के बारे में बताएंगे। 

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाना बहुत ही आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी है, यह नॉर्मल पिज़्ज़ा से ज्यादा जल्दी बन जाता है एवं  इससे स्वास्थ्य को भी कोई नुकसान नहीं होता है।

मात्र चार लोगों के लिए।

तैयारी का समय 15 मिनट।

बनाने का समय 15 मिनट।

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए सामग्री | Ingredients for Bread Pizza Recipe

सामग्री मात्रा 
ब्रेड 10 पीस 
सूजी 1 कटोरी 
दूध 1 कप 
शिमला मिर्च (बारीक़ कटा हुआ)1/2 कप 
प्याज (बारीक़ कटा हुआ)1/2 कप 
हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई)1 छोटी चम्मच 
स्वीट कार्न (उबले हुए)2 बड़ी चम्मच 
टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)2 बड़ी चम्मच 
पत्ता गोभी (बारीक़ कटी हुई)1/2 कप 
काली मिर्च 2 छोटी चम्मच 
घी 2 छोटी चम्मच 
नमक स्वादानुसार 
टोमेटो साँस 2 बड़ी चम्मच 
Bread Pizza Recipe

ब्रेड पिज्जा बनाने की विधि | Bread Pizza Recipe

  • एक बॉल में सूजी और दूध मिलाकर रख दें। 
  • सूजी में आप उतना ही दूध मिलाएं जितने में वह अच्छे से भीग जाए और इसे 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। 
  • इसके बाद आप इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, हरी मिर्च, प्याज, टमाटर,  पत्ता गोभी, स्वीट कॉर्न, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें। 
  • अब आप तीन चार ब्रेड (आप यहां ब्राउन ब्रेड का भी यूज कर सकते हैं) की किनारी निकाल कर उसके ऊपर इस मिश्रण को फैलाएं और ऊपर से चीज डाल दें। 
  • अब आप इसे माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 मिनट प्री हिट करें । 
  • अब आप माइक्रोवेव की तवे में ही घी को फैलाएं। 
  • अब आप उस पर इन ब्रेड को रखें और 10 मिनट तक  माइक्रोवेव करें। 
  • अब आप इसे निकाल कर अपना मन चाहा सेव यह त्रिकोण सेव दे दीजिए। 

तो यह थी आज की हमारी Bread Pizza Recipe। जो आपको खाने में भी काफी अच्छा लगेगा। यह काफी सेहतमंद होती है। आप इसे बड़ी आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। इससे आपको जंक फूड की समस्या भी नहीं होगी और आप अपने बच्चों को भी इसे खिला सकते हैं। यह बच्चों के लिए भी काफी हेल्दी होता है। Bread Pizza Recipe से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आती है और यह आपके लिए काफी मददगार साबित होती है। आपको यदि कोई और रेसिपी बनाने की विधि के बारे में जानना है, तो आप हमें बता सकती हैं।

One thought on “Bread Pizza Recipe: ब्रेड पिज्जा बनाने की आसान विधि, 15 मिनिट में बन के तैयार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *