112 Emergency Number डायल करें 5 मिनिट में पहुँचेगी पुलिस - Trends Topic

112 Emergency Number डायल करें 5 मिनिट में पहुँचेगी पुलिस

112 Emergency Number

112 Emergency Number की सहायता से आप आपातकाल में एक नंबर डायल करके इमरजेंसी सुविधा ले सकते हैं 

112 Emergency Number क्या है 

112 Emergency Number हम आपातकाल में यूज़ कर सकते हैं। ये इंडिया में लगभग 2018- 19 में लॉन्च हो गया था और पैन इंडिया में काम करता है। मतलब आप भारत में कहीं भी हो, आप 112 डायल करेंगे और आप के लिए एमर्जेंसी सेवा उपलब्ध हो जाएगी। 

अब इसका कॉन्सेप्ट क्या है? कैसे ये वर्क करता है ये हम देखते हैं तो 112 Emergency Number के लिए एक ऐप्लिकेशन है जिसको आप इन्स्टॉल कर सकते हैं अपने मोबाइल में, जब इसमें आप रजिस्टर होंगे और एमर्जेंसी में जब आप अपने मोबाइल से

112 Emergency Number
112 Emergency Number

पावर बटन प्रेस करेंगे तो जब भी कभी आप ऐसी कोई परिस्थिति में होंगे या घर की कोई महिलाएं हैं या बच्चे है जब उसका यूज़ करेंगे तो वो डाइरेक्टली 112 Emergency Number के हेल्प सेंटर में पहुँच जाएगा 

112 जो इमर्जेन्सी सर्विस सिस्टम है। इसमें ये पता चल जायेगा की आपको सहायता की जरूरत है तो वो डायरेक्ट आपकी लोकेशन लोकेट कर लेंगे और वहाँ पे तत्काल सुविधा उपलब्ध कराएंगे। पुलिस की जो सुविधा है वो आपके पास पहुँच जाएगी तो ऐसे ये काम करता है। 

आप चाहें तो इसमें वॉलनटिअर की तरह काम भी कर सकते हैं। आप लोगों की मदद कर सकते हैं। इसमें इसकी जो ऐप्लिकेशन है, उसमें रजिस्टर होके और आप आस पड़ोस कहीं भी किसी को इमर्जेन्सी है तो आप लोगों की मदद कर सकते हैं।

112 Emergency Number सेटअप के लिए ये वीडियो देखें

112 Emergency Number setup video

 112 Emergency Number मोबाइल एप सेटअप कैसे करें 

मोबाइल में सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में आना है। प्ले स्टोर में आने के बाद आपको सर्च बॉक्स में 112 टाइप करना है आपके सामने ‘112 इंडियन मोबाइल ऐप’ के नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगी इसको आपको इन्स्टॉल कर लेना है। इन्स्टॉल करने के बाद इसको ओपन करना है।

112 Emergency Number का मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें click here

ओपन करने के बाद जो भी परमिशन माँगी जाती है उसको अलाउ कर देना है।

ये इंडियन गवर्नमेंट की एप्लीकेशन है तो इसमें हमें कोई प्रॉब्लम नहीं होती। अब आप अपना स्टेट सेलेक्ट कर ले और अपना मोबाइल नंबर फिलअप कर दें। मोबाइल नंबर फिलअप करने के बाद कनेक्ट में क्लिक कर दें। 

सारी परमिसन एग्री करने के बाद अब आपके मोबाइल में एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी सबमिट करना है। ओटीपी डालने के बाद वेरिफाइ कर दें और ओके कर दें। ओके करने के बाद आपको जीपीएस लोकेशन को ओके कर देना है आपकी करेंट जीपीएस लोकेशन टेक हो जाएगी 

आप कहाँ पे है ये? इस ऐप्लिकेशन में लोकेट हो जाएगा, इसके बाद आप अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ डाल दे। नाम और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करने के बाद, आप जेंडर सेलेक्ट कर ले। 

आप वॉलन्टियर की तरह काम करना चाहते हैं तो नीचे चेक बॉक्स में टिक करदें। इसके बाद नीचे सबमिट बटन में क्लिक कर दें। सबमिट करने के बाद एग्री कर के और ओके कर दें। ओके करने के बाद आप यहाँ पे रजिस्टर हो गए हैं अब आपको वॉलनटिअर की तरह काम करने के लिए केवाईसी करना पड़ेगा 

112 Emergency Number
112 Emergency Number

अब आपको 112 Emergency Number में डायल करना है उसमें आपसे पैनिक बटन के लिए पूछा जाएगा कि आप पैनिक बटन सक्रिय करना चाहते हैं तो आपको पावर बटन को तीन बार दबा देना है इससे आपका पैनिक बटन सक्रिय हो जाएगा। 

अब जब भी कभी आप कोई प्रॉब्लम में होंगे तो वह पैनिक बटन आप तीन बार दबाएंगे। मतलब पावर बटन को आप तीन बार दबाएंगे तो सीधा कॉल 112 में पहुँच जाएगा और आपकी लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी। 

यदि आप कोई ऐसी परिस्थिति में है की आप कॉल नहीं कर सकते आप मोबाइल का यूज़ नहीं कर पा रहे हैं और सिर्फ पैनिक बटन दबा पाए हैं या कोई एक्सीडेंट हो गया है या ऐसी कोई लोकेशन है जहाँ आप खो गए हैं तो ऐसी परिस्थिति में 112 Emergency Number में कॉल करने पर पुलिस आपकी लोकेशन ट्रेस कर लेगी और आपके मोबाइल में नेटवर्क हो या ना हो, कॉल पेनिक बटन दबाने के बाद आपका कॉल सीधा पुलिस के पास पहुँच जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Cyber Swachhta Kendra Kya Hai | साइबर स्वच्छता केन्द्र में मिलेंगे Free एंटीवायरस

कीपैड मोबाइल में पेनिक बटन कैसे एक्टिव करें 

यदि आपके पास कीपैड वाला कोई फ़ोन है तो उसमें जब आप से पैनिक बटन ऐक्टिव करने के लिए कहा जाएगा तो आप पांच या नौ नंबर की बटन, दोनों में से कोई भी एक को ऐक्टिव कर सकते हैं। 

ज्यादातर लोगों को इस सर्विस के बारे में पता नहीं है, आप इसका यूज़ जरूर करें। इमर्जेन्सी में आपके बहुत काम आने वाली है। 

112 Emergency Number के मोबाइल एप में वॉलनटिअर के लिए KYC करें 

112 Emergency Number के मोबाइल एप में हमने वॉलनटिअर बनने के लिए रजिस्टर कर लिया है। मगर इसमें हमें केवायसी करना पड़ेगा। इसके लिए हमें अपनी प्रोफ़ाइल में जाना हैं और अपलोड केवायसी केवायसी में click करना है। 

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको सबसे पहले कॉलम में अपनी एक फोटो अपलोड करना है 

इसके बाद अगले कॉलम में अपनी आइडेंटिटी प्रूफ के लिए एक आइडेंटिटी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी इनमें से कोई भी एक अपलोड कर सकते हैं 

अगले कॉलम में हमें अपना आधार नंबर सबमिट करना है, इसके बाद अगलर कॉलम में अपना स्टेट स्लेक्ट करना है, इसके बाद अगले कॉलम में हमें अपनी डिस्ट्रिक्ट स्लेक्ट कर लेना है, इसके बाद अगले कॉलम में हमें वॉलनटिअर टाइप में हम क्या हैं वो हमें बताना है जैसे कोई एक्स मिलिटरी ऑफिसर है या गवर्नमेंट ऑफिसर  इसमें पब्लिक का ऑप्शन भी है तो हमें जो भी लागु हो उसमें क्लिक कर देना है और सेव बटन में क्लिक कर देना है। सेव करने के बाद आपकी केवाईसी सक्सेस्स्फुल्ली अपलोड हो जाएगी।

112 Emergency Number
112 Emergency Number

112 Emergency Number के मोबाइल एप में KYC अपलोड करने पर क्या होगा 

112 Emergency Number के मोबाइल एप में जब हम वॉलनटिअर के रूप में रजिस्टर करेंगे तो हमारे आस पास जब भी कोई किसी समस्या में होगा और 112 Emergency Number में कॉल करेगा तो हमें अपने नंबर में मेसेज आएगा और 112 Emergency Number की मोबाइल एप में भी नोटिफिकेशन आ जाएगा 

यदि हम मदद करने की हालत में हैं तो हमें उस लोकेशन में जाकर समस्या में फसे लोगों की मादद करना है 

Disclaimer

112 Emergency Number का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस सेवा का लाभ ले सकते हैं यह सेवा मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए है जिससे महिलाएँ और बच्चे जब भी किसी समस्या में होने तो वे 112 Emergency Number का इस्तेमाल करके पुलिस सेवा ले सकें, एक बात का ध्यान जरुर रखें इस इमरजेंसी नंबर का गलत या मजाक के रूप में इस्तेमाल न करें जब वास्तव में किसी समस्या में हों तभी इस्तेमाल करें

FAQ

Q. 112 Emergency Number kya hai?

Ans. 112 Emergency Number पेन इण्डिया इमर्जेंशी नंबर है जिसकी सहायता से आप देश के किसी भी हिस्से में पुलिस इमर्जेंशी सेवा ले सकते हैं

Q. 112 Emergency Number किस राज्य के लिए है?

Ans. 112 Emergency Number भारत के हर राज्य में काम करता है

Q. 112 Emergency Number को कब डायल करें?

Ans. 112 Emergency Number को किसी समस्या में फसने, कहीं गुम हो जाने, किसी सूनसान जगह में फसने आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *