Fazilka: 3 आरोपी 13 लाख 80 हजार रूपये लेकर रहे थे भाग , चढ़े फाजिल्का पुलिस के हथे - Trends Topic

Fazilka: 3 आरोपी 13 लाख 80 हजार रूपये लेकर रहे थे भाग , चढ़े फाजिल्का पुलिस के हथे

Fazilka

Fazilka पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है | दरअसल बीकानेर में लाखों रुपये की डकैती को अंजाम देकर भागे आरोपियों को फाजिल्का पुलिस ने पकड़ लिया है| आरोपियों के पास से 13 लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गये हैं| फाजिल्का पुलिस ने राजपुरा बैरियर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई सख्ती के दौरान चेकिंग के दौरान हुई है| पुलिस ने खुलासा किया है कि बरामद रकम लूट की है| जिसे आरोपियों ने बीकानेर में लूट की वारदात को अंजाम देकर हासिल किया था।

बलुआना ग्रामीण डीएसपी सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराज्यीय नाकाबंदी के दौरान राजस्थान की ओर से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी को रोककर जांच की गई तो गाड़ी से 13 लाख 80 हजार रुपये नकद बरामद हुए| हालांकि, वाहन में सवार तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि पुलिस ने उनके वाहन से जो पैसा बरामद किया है, वह आरोपियों ने बीकानेर के एक सेट से लूटा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बब्बू खान और अरमान खान और दपिंदर सिंह के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। हालांकि उक्त आरोपी के खिलाफ बीकानेर में भी मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *