Punjab: Drug की ओवर डोज़ से 2 नौजवान लड़कों की हुई मौत, शव मिलने से शहर में मचा हड़कंप - Trends Topic

Punjab: Drug की ओवर डोज़ से 2 नौजवान लड़कों की हुई मौत, शव मिलने से शहर में मचा हड़कंप

Drug 1

Bhawanigarh: मंगलवार दोपहर को रामपुरा रोड पर एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों के शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही लोग मौके पर जुटने लगे. मृतक युवकों की पहचान भवानीगढ़ निवासी रणजीत सिंह उर्फ ​​रवि (33) और बनी सिंह (22) के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार थे. दोनों के शव रणजीत सिंह के घर के कमरे में पड़े मिले, इस दौरान मृत बन्नी के हाथ की मुट्ठी में एक सिरिंज थी और पास ही बिस्तर पर एक दवा की शीशी पड़ी हुई थी| बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की मौत Drug की वजह से हुई है जरूरत से ज्यादा|

मौके पर मौजूद बन्नी के परिजनों ने बताया कि रणजीत सिंह उनका रिश्तेदार था और यह घर भी उन्हीं का है, जहां रणजीत सिंह अपने माता-पिता और भाई की मौत के बाद अकेले रहते थे और उनका बेटा बन्नी अक्सर रणजीत के साथ यहीं सोता था रात को लेकिन बुधवार की सुबह उनका लड़का बन्नी घर नहीं लौटा और उसका फोन लगातार बजता रहा. जब वे रणजीत सिंह के घर पहुंचे तो देखा कि घर के दरवाजे बंद थे. दरवाजा तोड़कर देखा गया तो कमरे में बिछे बिस्तर पर दोनों के शव पड़े थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *