आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिनको यदि आप अपने पर्स में रख लें तो आपको धनवान बनने से कोई नहीं रोक पाएगा (टोना-टोटका)
टोटका 2023
यहाँ बताई गई वस्तुओं में से आप कोई एक एक भी अपने पर्स में रखना शुरू कर दें आप देखेंगे की आपकी गरीबी धीरे धीरे दूर होने लगेगी और आपका पर्स चाह कर भी खाली नहीं होगा, हम सांसारिक लोग हैं तो कर्म करना हमारा पहला कर्तव्य है किन्तु यदि जीवन में हम कुछ ऐसे उपाय (टोटका) कर लेते हैं तो जो कार्य हम पहले से कर रहे होते हैं उसी कार्य में हमें दोगुनी सफलता देखने को मिलेगी या फिर अचानक धनलाभ भी देखने को मिल सकता है
हमारे वैदिक ग्रंथों में कई ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है जिनको धारण करने से धन आकर्शित होता है माता लक्ष्मी चाह कर भी आपके पास आने से खुद को नहीं रोक सकतीं क्योंकि तंत्र मंत्र और टोना-टोटका इसीलिए बनाए गए हैं की जिनके भाग्य में धनवान बनना ना हो तो ऐसा व्यक्ति भी इन तंत्र मंत्र या टोने टोटके की सहायता से धनवान बन सकता है आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनको आप पर्स में जरुर रखें
टोटका 2023: इन चीजों को रखें पर्स में
धन प्राप्ति के लिए यहाँ बताई गई चीजों को विधिपूर्वक पर्स में रख लें अगर इश्वर ने चाहा तो आपका पर्स कभी खली नहीं होगा और निरंतर आपका धन मार्ग खुलेगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी
लाल कागज:
लाल रंग धन को आकर्शित करता है और धन की देवी माता लक्ष्मी को भी लाल रंग आकर्षित करता है इसीलिए धन को आकर्षित करने के लिए एक लाल रंग का चौकोर कागज का टुकड़ा ले लें अब इसमें सफ़ेद चन्दन से बीचोंबीच स्वास्तिक बना लें अब इसको धूप में सुखा लें जिससे चन्दन सूख जाए और फिर कागज को पूजा स्थल में माता लक्ष्मी के सामने रखकर धूप दीप दिखा दें
और 21 बार “ॐ श्रीं” इस मंत्र का जाप करना है इसके बाद उस कागज को मोड़कर अपने पर्स में रख लें और हमेशा अपने पर्स में थोड़े बहुत पैसे रहने दें किसी ना किसी माध्यम से आपके पास धन आने लगेगा याद रहे यह क्रिया आपको शुक्रवार के दिन ही करनी है
रुद्राक्ष:
रुद्राक्ष भगवान भोलेनाथ का प्रतीक माना जाता है और यह भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय है अत: इसको धारण करने से आप पर भोलेनाथ की कृपा होगी और जिसपर भोलेनाथ की कृपा हो जाए उसका कल्याण हो जाता है रुद्राक्ष एक ऐक ऐसी बनस्पति है जो मानव जीवन को पूर्ण रूप से बदलने की क्षमता रखती है रुद्राक्ष आपको रंक से राजा बना सकता है
आपको केवल इसको धारण करने की सही विधि पता होनी चाहिए इसके अलावा बाजार में नकली रुद्राक्ष की भरमार होती है तो आपको असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर पता होना चाहिए और जब रुद्राक्ष लें असली ही लें
इस क्रिया के लिए आप कोई भी रुद्राक्ष ले सकते हैं एक बस रुद्राक्ष असली हो अब इस रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध करके शिवलिंग पर 24 घंटे के लिए अर्पित कर दें और फिर 24 घंटे के बाद इसे ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए पर्स में धारण कर लें आपके सारे कष्ट धीरे धीरे समाप्त होने लगेंगे और यह टोटका करने के बाद आपको सभी प्रकार की शुख सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा
ये भी पढ़ें:- 5 काम भूल कर ना करें नहीं तो बन जाएँगे भिखारी
पीपल का पत्ता:
अगर आप विधिपूर्वक यह उपाय कर लेते हैं तो यह उपाय भी आपकी धन सम्बन्धी समस्या को समाप्त कर देगा रवि पुष्य नक्षत्र को एक पीपल का पत्ता तोड़ कर ले आएँ पीपल के पत्ते को गंगाजल से या गंगाजल उपलब्ध ना हो तो साधारण जल से सुद्ध करलें अब पीपल के पत्ते पर पीले चंदन से “ ह्रीं “ यह मंत्र लिख दें लिखने के लिए मोर पंख हो तो उचित होगा अन्यथा अगरबत्ती की काड़ी से लिख दें
अब पत्ते को पूजा स्थल में रखकर धूपदीप करने के पश्चात् माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए और धन संबंधी समस्या के निवारण की कामना करते हुए पीपल के पत्ते को मोड़कर अपने पर्स में रख लें जब भी रवि पुष्य मुहूर्त आए तो पत्ते को बहते जल में प्रवाहित करके नया पत्ता विधिअनुसार फिर से पर्स में रख लें यह टोटका करने के बाद माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने लगेगी
सफ़ेद आक की जड़:
माना जाता है की सफ़ेद आक में भगवान शिव और सफ़ेद आक की जड़ में भगवान गणेश का वास होता है और जिसने भी गणेश जी को प्रसन्न कर लिया तो धन वैभव की कमी कभी नहीं होगी और रिद्धि सिद्धि हमेशा आपके साथ रहेंगी अत: बुधवार के दिन सफ़ेद आक की जड़ को खोदकर निकाल लें
अब इसे गंगाजल से और यदि गंगाजल ना हो तो साफ़ जल से धुलकर इसमें सिंदूर का लेप कर दें और धूप में लेप को सुखा कर पूजा स्थल में रख लें और इसी जड़ में से एक छोटा सा टुकड़ा तोड़कर पर्स में भी रख लें गणेश जी कृपा से आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा यक़ीनन यह टोटका आपके जीवन को बादल देगा
सफ़ेद पलास:
कहीं से आपको सफ़ेद पलास के फूल मिल जाएँ तो आपको यह कार्य जरुर कर लेना है रवि पुष्य नक्षत्र में आपको पलास का एक फूल लेना है इसको पूजा स्थल में सफ़ेद आसन में रखकर धूप दीप दिखाकर पूजा करनी हैं और अपने पर में रख लेना है और ध्यान रहे जब भी रवि पुष्य नक्षत्र आए तो फूल को पर्स से निकालकर पुन: धूप दीप दिखाकर अपने पर्स में रख लें आपके जीवन से दुःख और दलिद्र्ता स्वतः ही दूर चली जाएंगी और आपके जीवन में सुख सम्रद्धि के लिए यह टोटका जरुर काम आएगा
धन संबंधी उपायों की अधिक जानकारी के लिए ये पढ़ें click here
Disclaimer
इस लेख में अबतई गई जानकारी टोटका सामान्य मान्यताओं और लोकाचार पर आधारित हैं हम इसकी कतई पुष्टि नहीं करते यदि आपको कोई उपाय करना है तो अपने विवेकानुसार विधिपूर्वक करें