गड़ा धन मिलने के संकेत: ये 7 संकेत मिलें तो समझो मिलेगा गड़ा धन - Trends Topic

गड़ा धन मिलने के संकेत: ये 7 संकेत मिलें तो समझो मिलेगा गड़ा धन

गड़ा धन मिलने के संकेत

गड़ा धन मिलने के संकेत: ये 7 संकेत अगर आपको दिखाई देते हैं तो यह आपके पूर्वजों द्वारा गड़ाए गए गुप्त धन मिलने के संकेत सकता है भी हो सकते हैं

गड़ा धन मिलने के संकेत

आज के समय गड़ा धन हमारे लिए एक कल्पना है किन्तु एक समय था जब हमारे देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था और यह सत्य भी है क्योंकि पुराने समय में सोने और चांदी की मुद्रा मतलब सोने और चांदी के पैसे चलते थे

इसीलिए लोगों के पास पैसे के रूप में सोना और चांदी होता था और घरों में उत्तम व्यवथा ना होने के कारण लोग इन सोने या चांदी के पैसों को या आभूषण अदि को जमीन में गड़ा कर सुरक्षित रखते थे और इसीलिए हमें आज भी नहीं पता की कहाँ कहाँ और कितना धन जमीन में गड़ा हुआ है और कहा जाता है की गड़े हुए धन में पितरों का वास होता है

पितृ जो इस धन के मालिक थे वे स्वयं ऐसे धन की रक्षा करते हैं और यदि आप पर पितरों की कृपा हो जाए तो वे स्वयं संकेत देकर आपको इस गड़े धन तक पहुंचा देंगे इसके अलावा और भी संकेत होते हैं जो आपको गुप्त धन मिलने के संकेत या गड़े धन होने का संकेत देते हैं तो आज हम कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानेंगे और यदि आपको भी ऐसे संकेत मिलते हैं तो समझ लीजिए आपकी भी किश्मत खुलने वाली है और आपको गड़ा धन मिल सकता है 

गड़ा धन मिलने के संकेत
गड़ा धन मिलने के संकेत

ये भी पढ़ें:- सपने में साँप दिखने के 10 शुभ और 10 अशुभ संकेत

जमीन में गड़ा धन होने का संकेत

  1. गड़ा धन मिलने के संकेत में पहला संकेत जैसा की मैंने बताया गड़े धन में पितरों का वास होता है और अगर पितृ आप पर महरबान हो जाएँ तो आपको सपने में संकेत देते हैं और यदि सपने में आपको पुराना मंदिर, आभूषण से भरा घड़ा, कलश या शंख जैसी चीजें दिखाई दें तो समझ लीजिए की आपको अचानक धन लाभ होगा या आपको आपके पितरों द्वारा गड़ाया गया धन मिलेगा 
  2. गड़ा धन मिलने के संकेत में दूसरा संकेत जीव जंतु भी हमें जमीन में गड़े धन होने का संकेत देते हैं हमें केवल इन संकेतों को समझने की जरुरत होती है जैसे कुत्ता किसी विशेष स्थान में बार बार बैठे और उस स्थान में अजीब हरकतें करे जैसे उस स्थान में गोल गोल घूमना और बार बार अपना सर उस स्थान में गडाना तो समझ लीजिए उस स्थान में गड़ा धन हो सकता है 
  3. गड़ा धन मिलने के संकेत में तीसरा संकेत पुराने समय में धन को जमीन में गड़ा कर ऊपर पेड़ लगा दिया जाता था जिससे ये याद रहे की धन कौन से स्थान में गड़ाया गया है इसीलिए किसी एक पेड़ में बाज या कबूतर झुण्ड मैं बार बार आकर बैठें तो समझ लीजिए उस पेड़ के नीचे गड़ा हुआ धन हो सकता है 
  4. गड़ा धन मिलने के संकेत में चौथा संकेत किसी विशेष स्थान पर आपको सफ़ेद या सुनहरा नाग दिखाई दे या सपने में किसी स्थान पर सफ़ेद या सुनहरा नाग दिखाई दे तो इसे आप समझ लीजिए की पितरों की आप पर कृपा हो गई है क्योंकि पितृ ही नाग रूप में अपने धन की रक्षा करते हैं और पितृ आप पर प्रसन्न हो जाते हैं तो नाग रूप में दिखाई देते हैं जो आपके लिए एक संकेत होता है 
  5. गड़ा धन मिलने के संकेत में पांचवा संकेत जहाँ कहीं भी गड़ा धन होता है वहाँ बरसात के मौसम में घास नहीं ऊगती और गरमी के मौसम में उसी जगह आपको हरी घास देखने को मिलेगी अगर कोई विशेष स्थान में ऐसा होता है तो समझ लीजिए वाहन गड़ा धन हो सकता है 
  6. गड़ा धन मिलने के संकेत में छठा संकेत हमारे सनातन धर्म में वट, पीपल और नीम के वृक्ष को देव तुल्य माना जाता है और हमारे पूर्वज धन को जमीन में गड़ाने के बाद निसानी के रूप में ज्यादातर वट, पीपल या नीम का वृक्ष लगते थे तो ऐसे किसी विशेष स्थान में वट, पीपल या नीम का वृक्ष लगा हो और आस पास साँप या काली चीटी का घर हो तो ऐसी जगह गड़ा धन हो सकता है 
  7. गड़ा धन मिलने के संकेत में सातवा संकेत कहीं आते जाते वक्त नेवला बार बार दिखाई दे या बार बार आपका रास्ता काटे तो समझ लीजिए आपको अचानक धन लाभ होगा या संभवतः आपको आपके पूर्वजों का गड़ा धन मिलेगा  

जमीन में गड़ा धन देखने का मंत्र

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जमीन में गड़ा धन देखने का कोई मंत्र नहीं होता है वर्तमान समय में जमीन में गड़ा धन देखने के लिए आधुनिक मशीनें जैसे मेटल डिटेक्टर, गोल्ड डिटेक्टर आदि मशीनें उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से जमीन के अंदर गाड़ी धातु को खोजा जा सकता है ये मशीनें आपको ऑनलाइन amazon.com या लोकल मार्केट में मिल जाएंगी जिन्हें आप खरीद कर गड़ा धन खोजने में इस्तेमाल कर सकते हैं

Disclaimer

gada dhan milne ke sanket से समबन्धित यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं

FAQ

Q गुप्त धन का पता कैसे लगाएं?

Ans. गड़ा धन पता लगाने के लिए मेटल डिटेक्टर मशीन का उपयोग किया जाता है

Q. गड़ा हुआ धन की रक्षा कौन करता है?

Ans. मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है की गड़े धन की रक्षा पूर्वज नाग रूप में करते हैं

Q. क्या गड़े धन में पूर्वजों का वास होता है?

Ans. मान्यताओं के आधार पर यह कहा जाता है की गड़े धन में पूर्वजों का वास होता है

Q. जमीन में गड़ा धन कैसे देखे?

Ans. जमीन में गड़ा धन देखने के लिए प्राचीन काल में तंत्र मंत्र का प्रयोग होता था जो अब संभव नहीं हैं जमीन में गड़ा धन देखने के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *