युवराज जो की विक्रम के मेनेजर हैं उन्होंने बताया रिहर्सल के दौरान विक्रम को चोट लग गई है और उनकी पसली टूट गई है
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं विक्रम अब तक कई हिट फिल्म देकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है
चियान विक्रम है अभिनेता का पूरा नाम फिलहाल इनकी फिम पोन्नीयन सेल्वन 2 रिलीज हुई थी जिसमें इन्होने काफी चर्चा बटोरी थी
अभिनेता अपनी फिल्म पोन्नीयन सेल्वन 2 की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म थंगालन की सूटिंग की रिहर्सल कर रहे थे रिहर्सल के दौरान ही लगी है चोट
पसली में चोट लगने के कारण उनकी पसली टूट गई और उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लिया है जिसके कारण उनकी फिल्म थंगालन की सूटिंग रुक गई है
अपनी पिछली फिल्म पोन्नीयन सेल्वन 2 में इन्होने एस्वर्या राय के साथ काम किया था वहीँ अपनी अगली फिल्म थंगालन में विक्रम अभिनेत्री मालविका मोहनन के साथ नज़र आएँगे
आशा है अभिनेता चियान विक्रम जल्द ही स्वस्थ होकर अपनी अगली फिल्म थंगालन की सूटिंग में लौटेंगे