तारक मेहता का उल्टा चस्मा में होगी दया बेन की जल्द वापसी
दया भाभी के सो छोड़ने से सभी दर्शक थे निरास अब हो सकती है वापसी
अपने 'हे माँ माता जी' वाले अंदाज से फेमस थी दया बेन, इनके अंदाज और डायलाग के लोग थे दीवाने
अपने अनोखे अंदाज से दिलों पर राज करने वाली दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्टर का असली नाम 'दिशा वकानी' है
दरअसल मई 2022 में दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चस्मा सो छोड़ने का एलान कर दिया था
इनके शो छोड़ने के फैसले के बाद दर्शकों में निरासा थी और सभी को यही लगा की दिशा अब शो में नहीं दिखेंगी
शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है असित मोदी इन्होने मीडिया को जानकारी दी थी की सो में दया भाभी कभी नहीं दिखेंगी
दिशा ने अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए शो छोड़ दिया
अब संभव है की दया भाभी के रोल के लिए नया चेहरा दर्शकों को देखने को मिलेगा
click for more story