सपना चौधरी के ये राज आपको नहीं होंगे पता, जान कर हो जाएँगे परेशान, सफलता के पीछे की कहानी किसी को नहीं पता
सपना चौधरी वर्तमान में एक चर्चित नाम और जानामाना चेहरा हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सफलता के इस कठिन सफ़र को कैसे पाया सपना ने
सपना चौधरी मुख्य तौर पे हरियाणा, राजिस्थान, पंजाब और उत्तरप्रदेश में स्टेज शो किया करती थीं, पर वक्त बदलते देर नहीं लगती आज वो फिल्मों में काम करती हैं
सपना चौधरी का जन्म रोहतक हरियाणा के एक माध्यम वर्गीय परिवार में 25 सितम्बर 1990 को हुआ था, बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया
12 साल की थी सपना चौधरी जब इनके पिता की मृत्यु हो गई और घर की जिम्मेदारियों में अपना हाथ बटाने के लिए सपना ने स्टेज शो करना शुरू कर दिया
आर्केस्ट्रा और स्टेज शो में डांस करने के दौरान लोगों को उनका अंदाज पसंद आने लगा लोग इनके डांस के वीडियो बनाकर youtube में डाल देते थे
ऐसे ही धीरे धीरे सपना सुर्ख़ियों में आने लगीं और इनके प्रसंसक बढ़ते चले गए और इन्हें फिल्मों में डांस करने के ऑफर आने लगे, सपना ने कुछ फिल्मों में आइटम सोंग्स भी किए हैं
सपना चौधरी को बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री का मौका मिला जहाँ से इनकी लोकप्रियता और बढ़ गई, 2019 में सपना ने वीर साहू से सादी की
सपना चौधरी का एक बेटा है जिसका नाम सपना ने “पौरुष” रखा है जिसको लेकर भी सपना काफी चर्चा में रहीं थी