Rohit Sardana
कोरोना के कारण हमने खो दिया एक जिंदादिल इंसान
रोहित सरदाना जी का जन्म 22 सितम्बर 1979 को कुरुक्षेत्र, हरियाणा में हुआ था
रोहित सरदाना ने मनोविज्ञान से काला स्नातक की डिग्री हासिल की थी
रोहित, जी न्यूज़ पर लोकप्रिय कार्यक्रम "ताल ठोक के" का संचालन करते थे
2018 में उन्होंने आज तक चैनल ज्वाइन किया और सुप्रसिद्ध डिबेट कार्यक्रम "दंगल" का सञ्चालन करने लगे
रोहित सरदाना को डिबेट के दौरान हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता था, लोग उनकी इस कला के प्रसंसक थे
रोहित पारिवारिक व्यक्ति थे रोहित की पत्नी प्रमिला दीक्षित और इनकी दो बेटियाँ हैं
मिट्ठू और काशी
30 अप्रैल 2021 को रोहित सरदाना का दिल का दौरा पड़ने के कारण स्वर्गवास हो गया जिससे मीडिया जगत और रोहित के प्रसंसकों को काफ़ी दुःख हुआ था
अपनी फूल सी बेटियों को छोड़कर चले गए रोहित, अपनी बेटियों से बहुत प्यार करते थे रोहित, सोसल मीडिया में अपनी बच्चियों के साथ वीडियो शेयर करते थे रोहित
रोहित सरदाना हमेशा अपने प्रसंसकों के दिलों में रहेंगे रोहित जी की मृत्यु भारत के मीडिया जगत को बहुत बड़ी छति है जिसे सायद ही कोई पूरा कर सके
रोहित सरदाना के बोलने का अंदाज, उनकी हाजिरजवाबी हमेशा याद रहेगी भगवान आपको अपने चरणों में स्थान दे
read this also